BASEL 3 Norms Tier 1 Tier 2 Meaning in Hindi

BASEL क्या है? What is BASEL?

  • BASEL Switzerland के एक शहर का नाम है.
  • BASEL norms की शुरुआत 1988 में की गयी. 2004 और 2011 में इसे फिर से अपडेट किया गया. BASEL norms के अंतर्गत वे बैंकिंग नोर्म्स तय किए गए हैं जिससे बैंकों को अपने औकात से बाहर लोन देने से रोका जा सके.
  • अभी के डेट में BASEL-III norms लेटेस्ट नॉर्म है.
चलिए इसे एक उदाहरण के साथ समझते हैं 

सबसे पहले बैंक को अपने “Risk weighted assets” को कैलकुलेट करना होता है. 
Risk weighted assets को RWA भी कहते हैं.
सभी दिए गए नंबर काल्पनिक है:-
लोन टाइपरिस्क फैक्टरकुल लोन का अमाउंट
होम लोन40%10 crores
कमर्शियल लोन50%30 crores
गवर्नमेंट को दिया गया लोन10%60 crores
कुल risk weighted assets (RWA)100%100 crores
  • यदि बैंक को अपना अस्तित्व बचाए रखना है तो उसके पास BASEL नोर्म्स के तहत पर्याप्त  धनराशि अपने पास रखनी होगी.  उदाहरण के लिए, यदि बैंक के पास कुल total risk weighed assets (RWA) Rs.100 crore के बराबर है तो…..
  • उसके पास total capital adequacy Rs. 10 crore होना चाहिए.
  • जिसमें से, 8 crore tier-1 में और  2 crores tier-2 में कैपिटल होना चाहिए.
कुल कैपिटल एडेक्वेसी जानने के लिए formula= 
कुल कैपिटल एडेक्वेसी = [8% of RWA in T1] + [2% of RWA in T2]

CAR (Capital Adequacy Ratio) तय करने के लिए Formula=
formula cad
ऊपर के उदाहरण के अनुसार
CAR= 8+2/100=1/10

बैंक कैपिटल के प्रकार

Tier-1 Tier-2
सामान्य शेयर Debts (बांड्स)
अधिकतम तरलता वाला शेयर i.e.जिन्हें आसानी से बाज़ार में
बेचा जा सके
Tier 1 से कम कैपिटल होता है
  इस कैपिटल के और भी गहराई में जाइएगा तो Lower आर Upper टियर २ से अवगत होना पड़ेगा जो आपके परीक्षा के लिए काम का नहीं है.
प्रेफेंशियल शेयर डिबेंचर जिन्हें आसानी से कैश में बदला जा सकता है
  • खैर, महत्त्वपूर्ण बात यह है कि- यदि एक बैंक 100 cr रुपये लोन देना चाहती है  (risk weight assets) तो उसके पास 10 cr रुपये सुरक्षित मनी के रूप में (total capital adequacy) होनी चाहिए जैसा ऊपर के उदाहरण में देखा.
  • यदि उसके पास इतने पैसे नहीं है तो उसे उधार लेकर इतने पैसे कहीं से लाने पड़ेंगे.
  • BASEL 3/BASEL-III नोर्म्स के अनुसार भारतीय सरकारी बैंकों के पास 2.4 लाख करोड़ रुपये रहने चाहिए.

BASEL 3/BASEL III Norms के महत्त्वपूर्ण बिंदु 

  • RBI के आदेशानुसार, इसे मार्च 2018 से लागू किया जाना था.
  • मगर भारतीय बैंक इतने कम समय में इतने पैसे  का जुगाड़ करने में असक्षम दिखीं.
  • इसलिए RBI के गवर्नर रघु राम राजन ने इसके डेडलाइन को बढ़ा कर मार्च 2019 कर दिया.
  • सरकारी बैंकों को भी आशा थी  कि सरकार टैक्स से मिलने वाले पैसों से इन चीजों के लिए उन्हें पैसा देगी.
  • मगर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसका खंडन किया और 2014 के बजट में आदेश दिया कि यदि इन सब कार्यों के लिए कैपिटल रखना है तो खुद जुगाड़ करना सीखो. पब्लिक में अपना शेयर बेचो या RBI से उधार लो.

हमारे देश में BASEL III की निंदा क्यों -

१. यह सब क्यों लाया गया? जब पहले से ही RBI के पास इतने सारे टूल हैं….CRR, SLR etc. अब बैंकों को हर दो सप्ते में RBI को अपने financial status के बारे में रिपोर्टिंग देनी पड़ती है.
२.  चूँकि BASEL III को US का Great Recession फिर से न हो, इसलिए लाया गया तो इसका मतलब यह नहीं की भारत में भी ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हो. हमारे देश और US की इकॉनमी अलग-अलग हैं. हमारा देश आर्थिक रूप से पिछड़ा है. इतने पैसे अपने पास रखने से अच्छा है कि इन्हें गरीबों को लोन देने में प्रयोग किया जाना चाहिए.
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 10 December 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..