मुख्य समाचारः-
- उच्चतम न्यायालय ने कथित मुठभेड़ के मामलों मे पुलिस को सशस्त्र सेनाओं की भूमिका की जांच करने की स्वतंत्रता देने की संबंधी अपने पहले के आदेश के खिलाफ केन्द्र सरकार की पुनर्विचार याचिका खारिज़ की।
- सीबीआई ने 17 हजार करोड़ रूपये के रोज वैली चिटफंड घौटले में कथित रूप से शामिल होने पर तृणमूल कांग्रेस के सांसदों- सुदीप बंधोपाध्याय और तापस पॉल के विरूद्ध आरोप पत्र दाखिल किया।
- भारत और साइप्रस कृषि, विमानन और शिक्षा क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए आज कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे।
- केन्द्र सरकार बुंदेलखंड, मराठवाड़ा और कालाहांडी के सूखा-ग्रस्त इलाकों के लिए आज व्यापक जल संरक्षण कार्यक्रम शुरू करेगी।
- पोलैंड ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता और परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में उसके शामिल होने का समर्थन किया।
- अमरीका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने अनुसार चीन ने उत्तर कोरिया को चेतावनी दी है कि अगर उसने और परमाणु परीक्षण किया तो उसपर एक तरफा प्रतिबंध लगायेगा।
- और, दोहा में एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत के पंकज आडवाणी का मुकाबला एलवी हाउशियान से।
==========
उच्चतम न्यायालय ने केंद्र की उस निवारक याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम वाले क्षेत्रों में कथित मुठभेड़ के मामलों में पुलिस को सशस्त्र बलों की भूमिका की जांच के बारे में दी गई आजादी के फैसले पर पुनर्विचार की मांग की गई थी। प्रधान न्यायाधीश जे एस खेहर की अध्यक्षता में पीठ ने बुधवार को पारित आदेश में निवारक याचिका की सुनवाई खुली अदालत में करने का अनुरोध खारिज कर दिया।
केंद्र ने उच्चतम न्यायालय से मणिपुर में कथित न्यायेतर हत्या मामले में अपने फैसले पर पुनर्विचार का अनुरोध करते हुए 12 अप्रैल को याचिका दाखिल की थी और कहा था कि इस फैसले में आतंकरोधी कार्रवाई के दौरान सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम के तहत सशस्त्र बलों को उपलब्ध सुरक्षा का नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
==========
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सी बी आई ने 17 हजार करोड़ रुपए के रोज़ वैली चिटफंड घोटाले में भुवनेश्वर में सी बी आई की विशेष अदालत में तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंधोपाध्याय और तापस पॉल के खिलाफ कल आरोपपत्र दाखिल किया। दोनों सांसदों ने कथित रूप से रोजवैली चिटफंड कंपनी से अनुचित वित्तीय लाभ उठाया और अपने अवैध कारोबार को बढ़ावा दिया।
==========
साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस एनास्तसयादिस आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे। वे श्री मुखर्जी को साइप्रस का सर्वोच्च सम्मान ग्रैंड कॉलर ऑफ आर्डर ऑफ मकारियोज-III भेंट स्वरूप देंगे। यह सम्मान साइप्रस द्वारा विदेशी राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों को दिया जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्री एनास्तेसयादिस के साथ शिष्टमंडल स्तर की बातचीत करेंगे। वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच मर्चेंट शिपिंग, कृषि, विमानन, शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्रों में सहयोग और व्यापक करने से जुड़े सहमति पत्रों तथा समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। साइप्रस के राष्ट्रपति विदेशमंत्री सुषमा स्वराज से भी मिलेंगे। राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आज सवेरे उनका समारोह पुर्वक स्वागत किया जाएगा।
श्री एनास्तसयादिस पांच दिन की भारत यात्रा के दूसरे चरण में बुधवार की रात नई दिल्ली पहुंचे।
==========
भारत ने कहा है कि पाकिस्तान की हिरासत से भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की सुरक्षित रिहाई के लिए प्रयास जारी है। उन्हें पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जासूसी के आरोप में सज़ा-ए-मौत सुनाई है। भारत ने पाकिस्तान से जाधव के स्वास्थ्य के बारे में प्रमाण पत्र मांगा है। कल नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि भारत जाधव की कुशलता और स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है।
इस बीच, पाकिस्तान ने कहा है कि कुलभूषण जाधव को भारतीय दूतावास से संपर्क करने की अनुमति देने के भारत के आग्रह पर गुण-दोष के आधार पर फैसला किया जायेगा। जाधव की माँ की अपील को भारत द्वारा अदालत को सौंपे जाने के बाद पाकिस्तान ने यह बयान दिया है।
==========
केन्द्रीय जल संसाधन नदी विकास और गंगा पुरूद्धार मंत्री उमा भारती आज मध्य प्रदेश में सागर जिले के बांद्री में जल संरक्षण कार्यक्रम-बुन्देलखण्ड की शुरूआत करेंगी। हमारे भोपाल संवाददाता ने बताया है कि यह कार्यक्रम जल संरक्षण योजनाओं के तेजी से कार्यान्वयन के लिए केन्द्र द्वारा किए जा रहे विशेष प्रयासों का हिस्सा है।
बांद्री में कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री उपस्थित रहेंगे। देश में अकालग्रस्त क्षेत्रों में जल संरचनाओं के विकास के जरिए सामाजिक आर्थिक स्थिति बेहतर करने का कार्य जल संरक्षण कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है। बुंदेलखंड में अधिकांश समय जल संकट बना रहता है। शारिक नूर आकाशवाणी समाचार, भोपाल।
==========
वित्त सचिव अशोक लवासा की अध्यक्षता में उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने कल अपनी रिपोर्ट वित्त मंत्री अरुण जेटली को सौंप दी। केन्द्रीय कर्मचारियों के भत्तों के बारे में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अध्ययन के लिए पिछले वर्ष जून में यह समिति गठित की गई थी। श्री लवासा ने बताया कि अब इस रिपोर्ट का अध्ययन सचिवों की अधिकार प्राप्त समिति करेगी और इसके बाद यह रिपोर्ट मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए रखी जाएगी।
==========
उप-राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी दो देशों की यात्रा के अंतिम दिन आज पोलैंड की राजधानी वारसा में नए दूतावास परिसर का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले वे वारसा विश्वविद्यालय में व्याख्यान भी देंगे। उप-राष्ट्रपति ने कल पोलैंड के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की और दि्वपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर सहमति हुई और कृषि के क्षेत्र में एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। श्री अंसारी ने कहा कि इस समझौते से देश में बेहतर संभावनाएं पैदा होंगी।
श्री हामिद अंसारी ने यह भी कहा कि पोलैंड संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन करता है। श्री अंसारी ने कहा कि पोलैंड ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में भारत की सदस्यता के समर्थन की बात दोहराई है।
==========
भारत और श्रीलंका ने आर्थिक परियोजनाओं में सहयोग संबंधी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमासिंघे के बीच बातचीत के बाद सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।
==========
चीन ने अमरीका से कहा है कि उसने उत्तर कोरिया को चेतावनी दी है कि अगर उत्तर कोरिया और कोई परमाणु परीक्षण करेगा तो वह उस पर एकतरफा प्रतिबंध लगा देगा। अमरीका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कल एक टेलीविजन समाचार चैनल पर यह बात कही।
उन्होंने कहा कि अमरीका की खुफिया खबरों से पता चलता है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग के साथ बातचीत की जा सकती है।
==========
कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ते तनाव के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उत्तर कोरिया के साथ बातचीत फिर शुरू करने का आह्वान किया है। उन्होंने मास्को में बातचीत में शामिल सभी पक्षों से कड़ा रुख न अपनाने का अनुरोध किया। श्री पुतिन ने मास्को में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की।
पिछले कुछ सप्ताह में उत्तर कोरिया और अमरीका के बीच संबंधों में तनाव बढ़ा है।
==========
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो इस वर्ष के अंत तक पांच संचार उपग्रह छोड़ने की तैयारी कर रहा है। कल हैदराबाद में इसरो के अध्यक्ष ए एस किरण कुमार ने बताया कि इन उपग्रहों के प्रक्षेपण का उद्देश्य देश में संचार प्रणाली में सुधार लाना है।
==========
33वीं एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप के फाइनल में आज भारत के पंकज आडवाणी का मुकाबला चीन के एलवी हाओशियान से होगा। कतर की राजधानी डोहा में कल पंकज आडवाणी ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के मोहम्मद बिलाल को पांच-शून्य से हरा दिया। दूसरे सेमीफाइनल में चीन के हाओशियान ने संयुक्त अरब अमारात के मोहम्मद शेहाब को पांच-तीन से पराजित किया।
==========
आईपीएल ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता में कल बेंगलूरू में गुजरात लायंस ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को सात विकेट से हरा दिया।
आज कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स का डेल्ही डेयरडेविल्स से होगा। जबकि मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा ।
==========
समाचार पत्रों से
कुपवाड़ा में सैन्य शिविर पर आतंकवादियों के हमले को अधिकांश अखबारों ने आज पहली खबर बनाया है। अखबारों ने दो पाकिस्तानी आतंकवादियों के मारे जाने की खबर दी है। हमले में तीन शहीद पांच घायल लिखा है राष्ट्रीय सहारा ने। दैनिक भास्कर ने कहा है- एल ओ सी से सात किलोमीटर भीतर हुआ हमला। देशबंधु की बड़ी सुर्खी है- कुपवाड़ा में उड़ी दोहराने की कोशिश। हरिभूमि ने हमले में तीन सुरक्षाकर्मियों के शहीद होने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के इस बयान को भी दिया है कि पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद एक नासूर बन गया है।
देशबंधु ने बॉक्स में विशेष आलेख में लिखा है- कश्मीर में पत्थरबाजों से निपटने की तैयारी, बनेगी महिलाओं की बटालियन।
देश के आम नागरिक के लिए किफायती हवाई सफर शुरू करने की केन्द्र सरकार की मुहिम पर भी सभी अखबारों की नजर है। इकनॉमिक टाइम्स ने लिखा है- सब्सिडाइज््ड किराया दो हजार छत्तीस रूपये।
दिल्ली में एमसीडी चुनावों के बाद आम आदमी पार्टी में इस्तीफों की झड़ी लगने को अमर उजाला ने प्रमुखता दी है।
राष्ट्रपति द्वारा बंगला कवि प्रोफेसर शंख घोष को 52वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से कल सम्मानित किये जाने को नवभारत टाइम्स ने पहले पन्ने पर दिया है।
राष्ट्रीय सहारा और दैनिक जागरण ने जेईई प्रवेश परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक लेकर शीर्ष पर रहने वाले राजस्थान के कल्पित वीरवाल के चित्र सहित खबर दी है।
इकनॉमिक टाइम्स ने अपने एक सर्वेक्षण को खबर बनाते हुए लिखा है- बेहतर इकनॉमिक ग्रोथ पर दाम, शेयर बाजार में तेजी रहेगी दिसम्बर तक निफ्टी दस हजार।
हिन्दी सिने जगत के 70 वर्षीय अभिनेता विनोद खन्ना के पंचतत्व में विलीन होने की खबरों को अखबारों ने विभिन्न शीर्षकों से लिया है।
==========