(उन शुरुआती दिनों में सुबह और देर रात की मेहनत का सुनहरा फल)
मेरा नाम भावना
थोरी है। मैं गांव 71 NP(Raisinghnagar) की रहने वाली हुँ।
मैं अपनी सफलता
का श्रेय ईश्वर मेरे परिवार तथा आदरणीय पुनीत सर को देना चाहती हुँ । धींगडा
क्लासेज के अनुशासनात्मक तथा ज्ञानपूर्ण माहौल में पढकर मैने अपने सफल जीवन की शुरूआत की । पुनीत सर का GK पढाने का तरीका तथा हर समस्या को सरलतापुर्वक समझाने के तरीके ने मेरी सफलता
प्राप्त करना आसान बनाया ।
मैॅं जिंदगी भर
पूनीत सर, पवन सर तथा धींगडा क्लासेज की आभारी रहुंगी ।
Thanks a lot Puneet sir and Dhingra classes
"सफल होने के लिए आपका ध्यान इतनी तीव्र होना चाहिए कि लोग आपको पागल कहना शुरू कर दे और जब वे ऐसा कहते हैं, तो बस आप मुस्कुराए और कहें-
“ हमारी खुशियों में
पागलपन के लक्षण हैं
हमें पागल ही रहने दो
हम पागल ही अच्छे हैं ”
“आप हमेशा पाने के लिए ललाईत रहे और लोगों की नजरो में मुर्ख बने रहें"
- स्टीव जॉब्स
अंतिम शब्द ... आपको अपने लक्ष्य के अनुसार अपनी तैयारी पर ध्यान केंद्रित करना होगा. दिन-प्रतिदिन परीक्षाओं का स्तर बढ़ता जा रहा है. यह पिज्जा का टुकड़ा खाने के समान नहीं है ... यह लोहा खाने की तरह है ...
तो शुभकामनाएँ