करेंट अफेयर्स साप्ताहिक : 08-14 मई 2017


•    आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना ने एक्शन प्लान तैयार किया है, प्लान का जो नाम है- आबादी में घेरो, जंगल में मारो
•    जिस देश ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों को प्रतिबंधित किया- अमेरिका
•    रेल मंत्रालय ने रेलवे स्टेशनों पर सस्ती दवाओं हेतु जन औषधि स्टोर खोलने की घोषणा की. इस योजना के तहत जितने औषधि स्टोर खोले जाएँगे- 1000
•    राष्ट्रपति ने जितनी नर्सों को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार से किया सम्मानित- 35 नर्स
•    चुनाव आयोग भविष्य में चुनाव हेतु ईवीएम के स्थान पर जिस नई मशीन का प्रयोग करेगा- वीवीपैट

•    भारत के जिस पडोसी देश ने एशिया को यूरोप से जोड़ने वाली चीन की ‘वन बेल्ट वन रोड’ पहल में शामिल होने हेतु करार पर हस्ताक्षर किये- नेपाल
•    राजस्व विभाग ने असम, जम्मू कश्मीर और मेघालय के अतिरिक्त जिस उम्र के नागरिकों को पैन कार्ड प्राप्त करने तथा रिटर्न दाखिल करने हेतु आधार संख्या उपलब्ध कराने की अनिवार्यता से छूट प्रदान की- 80 वर्ष से ऊपर
•    हाल ही में जिस प्रसिद्ध वैज्ञानिक को जवाहर लाल नेहरु युनिवर्सिटी (जेएनयू) का चांसलर नियुक्त किया गया- वी के सारस्वत
•    विश्व के कई देशों में साइबर हमला हुआ है, इस हमले में सौ से अधिक देशों में कंप्यूटर ठप हो गए, वायरस नाम है- रेनसमवेयर
•    सार्वजनिक क्षेत्र के जिस बैंक ने बैंक के मोबाइल वॉलेट का प्रयोग कर एटीएम से पैसा निकालने की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की- भारतीय स्टेट बैंक
•    जिस प्रदेश सरकार ने सभी प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में प्रत्येक शनिवार को 'नो बैग डे' और ज्वायफुल एक्टि विटीज करने का फैसला किया- उत्तर प्रदेश
•    इन्हें हाल ही में दूरसंचार विभाग का सचिव नियुक्त किया गया – अरुणा सुंदरराजन
•    वह संस्था जिसने स्कूल परिसरों में आधार पंजीकरण केंद्र बनाये जाने का निर्देश जारी किया – सीबीएसई
•    दिल्ली हाई कोर्ट के सेवानिवृत जज जिन्हें फीफा गवर्नेंस कमिटी के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया - जस्टिस मुकुल मुद्गल
•    भारतीय चुनाव आयोग द्वारा आरंभ किये गये राष्ट्रीय संपर्क केंद्र का टोल-फ्री नंबर है – 1800111950
•    केंद्र सरकार द्वारा इस सरकारी डॉक्यूमेंट को 30 जून तक पैन कार्ड के साथ जोड़ना अनिवार्य किया गया – आधार कार्ड
•    श्रीलंका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के जिस शहर से कोलंबो के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की- वाराणसी
•    कुलभूषण जाधव मामले में भारत ने पाकिस्तान सरकार के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में अपील की है, अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय जिस शहर में स्थित है- हेग
•    संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेश ने ब्रिटेन के वरिष्ठ सहायक अधिकारी को संयुक्त राष्ट्र का नया सहायक अधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की, उनका नाम है- मार्क लॉवकाक  
•    भारत ने हाल ही में कम दूरी की त्वरित प्रतिक्रिया मिसाइल का सफल परीक्षण किया, मिसाइल का जो नाम है- स्पाइडर मिसाइल
•    रेलवे ने जिस प्रदेश में ‘वन रुपी क्लीनिक’ का शुभारम्भ किया- महाराष्ट्र
•    भारतीय रेलवे ने बिना गार्ड की ट्रेन चलाने हेतु जिस उपकरण को खरीदने की योजना बनायी है- एंड ऑफ ट्रेन टेलीमेट्री
•    भारत में वर्ष 2040 तक जिस ड्रग रेसिस्टैंट बीमारी के मामले बढ़ सकते हैं- टीबी
•    अधिक एनपीए के कारण आरबीआई ने जिस बैंक को अपनी निगरानी में रखा है- आईडीबीआई
•    भारतीय टीम के जिस पूर्व बल्लेबाज को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब की अजीवन सदस्यता प्रदान की गयी- वीवीएस लक्ष्मण
•    भारत ने एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के दूसरे दिन जितने कांस्य पदक जीते- दो
•    इन्हें हाल ही में ट्विटर द्वारा राष्ट्रीय निदेशक पद पर नियुक्त किया गया – तरनजीत सिंह
•    भारतीय रेलवे ने इतनी रेलों में बिना गार्ड की ट्रेन चलाने के लिए उन्नत उपकरण खरीदने की घोषणा की – 1000
•    वह स्थान जहां बनाई जा रही मेट्रो रेल में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को भर्ती किये जाने की घोषणा की गयी – कोच्ची
•    इन्हें हाल ही में भारत का रक्षा सचिव बनाया गया है – संजय मित्रा
•    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् द्वारा की गयी घोषणा के अनुसार शशांक मनोहर इस समय तक आईसीसी के स्वतंत्र चेयरमैन बने रहेंगे – जून 2018
•    कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग के 2016-17 के लिए तीसरे अग्रिम अनुमानों के मुताबिक, देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन जितने मिलियन टन तक अनुमानित है- 273.38 मिलियन टन
•    युवाओं के रोजगार हेतु डाटा उपलब्ध कराने के लिए वर्कफोर्स स्थापित किया गया है. इस टास्क फोर्स की स्थापना जिसकी अध्यक्षता में की गई है- अरविंद पनगरिया
•    जिस उद्योगपति को पुन: स्टील कंपनी आर्सेलरमित्तल का प्रमुख नियुक्त किया गया- लक्ष्मी निवास मित्तल
•    जिस राज्य सरकार ने सटीक मीटर रीडिंग हेतु हैंड हैल्ड उपकरण के प्रयोग की घोषणा की- हरियाणा
•    उद्योगपति आदि गोदरेज ने जिसको गोदरेज कंज्यूमर कंपनी का प्रमुख नियुक किया- निसाबा  
•    जिस कम्पनी ने भारतीय बाजार में रक्त कैंसर पीड़ितों के लिए जेनेरिक दवा प्रस्तुत की- नैटको फार्मा
•    अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एफ बी आई के निदेशक को सही तरीके से काम न करने के आरोप में बर्खास्त किया, उनका जो नाम है- जेम्सन कॉमी
•    जिन्होंने मई 2017 को भारतीय पर्वतारोही संगठन से सतोपंथ पर्वत हेतु चार स्वच्छ हिमालय पर्वतारोहण दल एवं एक चिकित्सा पर्वतारोहण दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया- विजय गोयल
•    त्यागराज स्टेडियम में आयोजित गेल इंडियन स्पीड स्टार सीजन-2 के ग्रैंड फिनाले में 10 मई 2017 को देश भर से आए जितने एथलीटों का चयन किया गया- सात
•    भारत के हरप्रीत सिंह ने 10 मई 2017 को एशिया कुश्ती चैंपियनशिप में जो पदक जीता- कांस्य पदक
•    भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जिस खिलाड़ी को मई 2017 को वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला क्रिकेटर बनीं- झूलन गोस्वामी
•    आईएमएफ के मुताबिक भारत की अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2017-18 में जितने प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है- 7.2%
•    प्राचीन नदियों को पुनर्जीवित करने हेतु जिस फंड के उपयोग के तरीके तलाशने के लिए समिति गठित की गई है- मनरेगा फण्ड
•    जिस राज्य को दक्षिण एशिया के लिए एडीबी के हब के रूप में विकसित किए जाने की घोषणा की गयीं- दिल्ली
•    जिस मंत्रालय ने राज्यों को जेल सुधार कार्यक्रम जल्द लागू करने का निर्देश दिए हैं- गृह मंत्रालय
•    वह देश जिसको विश्वभर में सतत मानव बस्तियों को बढ़ावा देने हेतु संयुक्त राष्ट्र के संगठन ‘यूएन हैबिटेट’ का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है- भारत
•    जिस भारतीय अभिनेत्री ने न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में शीर्ष सम्मान जीता है- कोंकणा सेन
•    मानव-पशु संघर्ष से निपटने हेतु याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और जितने राज्यों को नोटिस जारी किया है- 17
•    जिस संस्था ने खिलाडि़यों के सिर पर पटका बांधने पर प्रतिबंध के नियमों में बदलाव किया- इंटनेशनल बास्केटबॉल फेडरेशन
•    उच्च्तम न्यायालय ने न्यायमूर्ति सी एस कर्णन को न्यायालय की अवमानना के आरोप में छह महीने की कैद की सजा सुनाई, वह जिस उच्च न्यायालय में कार्यरत हैं- कलकत्ता उच्च न्यायालय
•    उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जिन शहरों को नगर निगम बनाने का फैसला किया- अयोध्या और मथुरा
•    दक्षिण कोरिया में 09 मई 2017 को आयोजित राष्ट्रपति चुनाव में जिसको जीत हासिल हुई- मून जे इन
•    देश के जिस उच्च न्यायालय ने कहा कि तीन तलाक की इस्लामी प्रथा का कोई औचित्य नहीं है- इलाहाबाद उच्च न्यायालय
•    कावेरी नदी जल बंटवारे पर आयोजित सर्वदलीय बैठक में जिस न्यायविद से सलाह लेने का सर्वसम्मति से फैसला किया गया- फाली एस नरीमन
•    जिस प्रदेश सरकार ने स्कूाल की कैंटीनों में आलू चिप्स और पेय पदार्थों जैसे जंक फूड बेचने पर रोक लगाई- महाराष्ट्र
•    वह देश जिसने भारत से मतभेदों को दूर करने एवं रिश्तों को गहरा करने के लिए चार सूत्री पहल का प्रस्ताव किया है- चीन
•    यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर जिस फल की एक प्रजाति का नाम 'योगी' रखा गया है- आम
•    भारत नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की 156वीं जयंती के अवसर पर जिस देश में 8 मई से 12 मई तक टैगोर सांस्कृतिक समारोह का आयोजन कर रहा है- मिस्र
•    वह खिलाड़ी जिसने कनाडा के मिलोस राओनिक को हराकर इस्तांबुल ओपन खिताब जीता है- मारिन सिलिक
•    भारत ने ग्रैंड प्रिक्स ऑफ लिबरेश्न प्लेजेन शूटिंग चैम्पिनयशिप में जितने पदक जीते हैं- 7
•    भारत और जिस देश ने 8 मई 2017 को एशियाई क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच अपने रक्षा सहयोग को मजबूत करने की योजना की पुष्टि की- जापान
•    भारतीय स्टेट बैंक ने होम लोन की दरों में कितने प्रतिशत तक की कटौती की- 0.25%
•    जॉर्डन, अमेरिका के मध्य जिस सैन्य अभ्यास को प्रारम्भ किया गया- ईगर लायन
•    प्रसिद्ध पाकिस्तानी उस्ताद रईस खान ने कराची में 6 मई 2017 को निधन हो गया. वे जिस पेशा से जुड़े हुए थे- सितार वादक
•    वह देश जिसे संयुक्त राष्ट्र के मानव बस्ती कार्यक्रम ‘संयुक्त राष्ट्र- पर्यावास’ का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया – भारत
•    केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा एशियाई विकास बैंक से भारत के इस शहर में क्षेत्रीय केंद्र स्थापित करने का आग्रह किया गया – दिल्ली
•    वह राज्य जिसमें प्रत्येक घर को एक स्मार्ट हाउस आईडी प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी – हरियाणा
•    एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जारी किये गये शुभंकर को का नाम – ऑली
•    संडे टाइम्स रिच लिस्ट-2017 के अनुसार श्रीचंद एवं गोपीचंद पहले स्थान पर हैं. दोनों हिंदुजा भाइयों की कुल संपत्ति इतनी आंकी गयी - 16.2 बिलियन पौंड
•    भारतीय नौसेना के दो युद्धपोतों आईएनएस मुंबई एवं आईएनएस आदित्य ने इस देश की बंदरगाह का दौरा किया – मिस्र
•    इन्हें हाल ही में ट्रांसफॉरमेटिव चीफ मिनिस्टर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया – चंद्रबाबू नायडू
•    विश्व में पहली बार इस क्रूज पर रेसिंग ट्रैक बनाया गया है - नॉर्वेजियन क्रूज लाइन
•    वह फिल्म जिसने भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली बार 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की – बाहुबली-2
•    भारत के किसी भी उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश जिनका हाल ही में निधन हो गया – लीला सेठ
•    इन्होने फ्रांस का राष्ट्रपति चुनाव जीता तथा ये 39 वर्ष की आयु में फ्रांस के सबसे कम उम्र के राष्ट्रपति होंगे - इमैनुएल मैक्रोन
•    मैकरान फ्रांस के सबसे युवा राष्ट्रपति बने उन से पहले इस सूची मे जिसका नाम दर्ज है- नेपोलियन
•    देश का पहला एथेनॉल उत्पादन जैव रिफायनरी संयंत्र का जिस शहर में शुभारम्भ किया गया- पुणे
•    केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के नक्सरलरोधी अभियान कमान मुख्यालय कोलकाता में स्थित है, इसे हाल ही में जहाँ स्थान्तरित किया गया- रायपुर
•    भारत नोबेल पुरस्कार विजेता गुरूदेव रबिन्द्रो नाथ ठाकुर की जिस जयंती के अवसर पर मिस्र में सांस्कृमतिक उत्ससव का आयोजन किया जा रहा है- 156वीं
•    वामपंथी उग्रवाद से निपटने की रणनीति पर चर्चा हेतु नई दिल्ली में नक्सल प्रभावित दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक आयोजित की गयी है, बैठक की अध्यक्षता जिसको सौंपी गयी- गृह मंत्री राजनाथ सिंह
•    शिवा थापा ने एशियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जो पदक जीता है- रजत पदक
•    जिस भारतीय क्रिकेटर को सातवें सालाना एशियाई पुरस्कार समारोह में ‘फेलोशिप’ पुरस्कार से नवाजा गया है- सचिन तेंदुलकर
•    भारतीय राजनयिकों का 8वां सालाना सम्मेलन आयोजित किया गया- नई दिल्ली
•    वह देश जिसने सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट जीता है- ग्रेट ब्रिटेन
•    हीना सिद्धू ने लिबरेशन प्लेयन 2017 निशानेबाजी चैंपियनशिप में महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल में जो पदक जीता- कांस्य पदक
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 13 January 2025 at 10:30 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..