• उत्तर कोरिया द्वारा जमीन से जमीन पर मार करने वाली लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का यह नाम है जिसका हाल ही में परीक्षण किया गया- हवासोंग-12
• वह राज्य जिसकी कैबिनेट द्वारा सातवें वेतनमान को मंजूरी देने पर 18,000 रुपये न्यूतनम वेतन किया गया – बिहार
• वह देश जिसमें पुरातत्वविज्ञानियों ने 110 मिलियन वर्ष पुरानी डायनासोर की ममी की खोज की – कनाडा
• फ्रांस के नए राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रोन ने इन्हें फ्रांस का प्रधानमंत्री नियुक्त किया – एडवर्ड फिलिप
• भारत के इतने युद्धपोत तीन दिवस की अधिकारिक यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे – सऊदी अरब
• केंद्र सरकार दिल्ली में स्थित जिस विश्व प्रसिद्ध इमारत को विश्व स्तरीय बनाने घोषणा की- प्रगति मैदान
• जिस केन्द्रीय मंत्री ने नई दिल्ली ऑपरेशन क्लीन मनी पोर्टल आधिकारिक रूप से लांच किया- अरुण जेटली
• भारत के जिस पडोसी देश ने चीन में संपन्न वन बेल्ट-वन रोड सम्मेलन में कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत की चिंता का समर्थन किया- श्रीलंका
• रिवर्स ऑक्शन के माध्यम से पावर प्लांट्स के लिए फ्यूल की सप्लाई करने हेतु कैबिनेट मंत्रिमंडल ने जिस पॉलिसी को मंजूरी प्रदान की- कोल लिंकेज
• दुनिया के गेमचेंजर्स की फोर्ब्स की सूची में जिस भारतीय उद्योगपति को पहला स्थान मिला- मुकेश अंबानी
• आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 हेतु पुरस्कार राशि को बढ़ा दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2017 जिस देश में आयोजित की जा रही है- इंग्लैंड
• ओडिशा में लगातार तापमान बढ़ने से जिस रंग का अलर्ट जारी किया गया है- ऑरेंज
• चीन और जिस देश ने दक्षिण चीन समुद्री विवाद को कम करने हेतु सहमत हुए हैं- वियतनाम
• एनएचएआई ने जिस राज्य में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्सक पार्क के विकास हेतु टिडको के साथ एमओयू पर हस्ता क्षर किये- तमिलनाडु
• सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने जिस राज्य हेतु एक अलग 24×7 डीडी चैनल की घोषणा की- झारखंड