मुख्य समाचार:
- सार्क के छह देशों में संचार सुविधाओं में विस्तार के लिए आज दोपहर बाद छोड़े जाने वाले दक्षिण एशिया उपग्रह के प्रक्षेपण की उलटी गिनती सुचारू रूप से जारी।
- उच्चतम न्यायालय दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 के निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में आज फैसला सुनाएगा।
- राजस्थान उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को पशुओं की तस्करी रोकने के लिए राजमार्गों के टोल प्लाजा पर तत्काल स्कैनर लगाने का निर्देश दिया।
- अमरीका में प्रतिनिधिसभा ने स्वास्थ्य संबंधी ओबामा केयर कानून को निरस्त करने और उसकी जगह नए स्वास्थ्य देखभाल विधेयक को मंजूरी दी।
- आईपीएल क्रिकेट में कल रात दिल्ली में ऋषभ पंत के 43 गेंदोंमें शानदार 97 रन की बदौलत डेल्ही डेयर डेविल्स ने गुजरात लायन्स को सात विकेट से हराया।
------
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो आज दोपहर बाद दक्षिण एशिया उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा। इसे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से शाम 4 बजकर 57 मिनट पर छोड़ा जाएगा। कल दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर प्रक्षेपण के लिए 28 घंटे की उल्टी गिनती शुरू की गई थी, जो सुचारू रूप से जारी है।
दक्षिण एशिया उपग्रह जी-सैट नाइन एक ऐसा भू-स्थिर उपग्रह है, जो दूरसंचार, प्रसारण, टेलीमेडिसिन, आपदा प्रबंधन और विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए काम करता है। लगभग 235 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया दो हजार दो सौ तीस किलोग्राम भार का यह उपग्रह 12 के. यू. बैंड ट्रान्सपॉन्डर लेकर जा रहा है। प्रक्षेपण सहित इस परियोजना की कुल लागत लगभग 450 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह उपग्रह बारह वर्ष से अधिक समय तक कार्य करेगा। जी.एस.एल.वी. की ये 11वीं उड़ान होगी। जयसिंह की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं फरहत नाज़।
अफगानिस्तान, बंगलादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका और मालदीव जैसे भारत के पड़ोसी देश अंतरिक्ष आधारित इस क्षेत्रीय संचार परियोजना में हिस्सा ले रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में आकाशवाणी से प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत के तहत इसे दक्षिण एशिया के लिए भारत का उपहार बताया था।
------
वित्त मंत्रालय ने कहा है कि एक महीने से भी कम समय में आठ राज्यों ने राज्य स्तरीय वस्तु और सेवाकर- जी एस टी विधेयक पारित कर दिया है। ये राज्य हैं - तेलंगाना, बिहार, राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश ओर हरियाणा। इस महीने के अंत तक बाकी के राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की विधानसभाओं में राज्य जी एस टी विधेयक पारित होने की संभावना है। केन्द्र ने इस वर्ष पहली जुलाई से नई अप्रत्यक्ष कर प्रणाली लागू करने का निश्चय किया है।
------
शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू आज उत्तर प्रदेश में केन्द्र प्रायोजित शहरी योजनाओं के अमल की समीक्षा करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी लखनउ में आयोजित इस समीक्षा बैठक में मौजूद रहेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य में नई सरकार के गठन के बाद शहरी क्षेत्र के कार्यक्रमों की यह पहली समीक्षा है।
श्री नायडू अमृत योजना, हृदय योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री योजना, दीनदयाल उपाध्याय योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन जैसी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। वह प्रदेश में स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे। शहरी यातायात व्यवस्था के अंतर्गत वह लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, नोएडा और ग्रेटर नोएडा तथा अन्य राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रों में मेट्रो रेल परियोजनाओं के बारे में प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा वह आकाशवाणी तथा दूरदर्शन सहित अन्य केन्द्रीय मीडिया इकाइयों के कार्य की भी समीक्षा करेंगे। मुल्तान सिंह यादव, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
------
उच्चतम न्यायालय 16 दिसम्बर, 2012 के निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में आज फैसला सुनायेगा। दिल्ली में एक मेडिकल छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के दोषियों- मुकेश, अक्षय, पवन और विनय को आज सजा सुनाई जाएगी।
न्यायमूर्ति दीपक मिश्र, आर. भानुमती और अशोक भूषण की पीठ देश को दहला देने वाले निर्भया मामले पर आज फैसला सुनाएगी। उच्च न्यायालय ने 13 मार्च 2014 को चारों दोषियों को फांसी की सज़ा सुनाई थी, जिस पर उच्चतम न्यायालय ने 27 मार्च को अपना फैसला सुरक्षित रखा था।
16 दिसंबर 2012 में दक्षिणी दिल्ली में 23 वर्षीय छात्रा के साथ चलती बस में छह लोगों ने दुष्कर्म किया था। बाद में 29 दिसंबर को सिंगापुर के एक अस्पताल में छात्रा की मृत्यु हो गई थी। दिल्ली पुलिस ने इसे जघन्य अपराध बताते हुए अभियुक्तों को फांसी की सज़ा देने की मांग की थी। दूसरी तरफ बचाव पक्ष ने अपराधियों की गरीब पारिवारिक पृष्ठभूमि और युवावस्था पर विचार करते हुए सहानुभूति दिखाने का अनुरोध किया था। न्यायालय के न्यायमित्र वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े ने पीठ से कहा कि अभियुक्तों के खिलाफ ऐसे ठोस सबूत नहीं हैं, जिनके आधार पर फांसी की सज़ा सुनाई जाए। दूसरे न्यायमित्र वरिष्ठ वकील राजू रामाचंद्रन ने न्यायालय से अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सज़ा देने पर विचार करने का अनुरोध किया था। समाचार कक्ष से अर्चना साह अग्रवाल।
------
राजस्थान में उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि पशुओं की तस्करी रोकने के लिए राजमार्गों के टोल प्लाज़ा पर तत्काल स्कैनर लगाए जाएं। न्यायालय ने गौरक्षा दल की याचिका पर सुनवाई करते हुए कल यह निर्देश दिया। याचिका में मांग की गई थी कि राज्य में पशुओं की अवैध तस्करी पर रोक लगाई जाए। राजस्थान उच्च न्यायालय की एक खण्डपीठ ने राज्य सरकार से इस बारे में दो सप्ताह के अन्दर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। पीठ ने कहा कि पशुओं की तस्करी में अचानक तेजी आई है और इसे किसी भी कीमत पर रोका जाना चाहिए।
------
अमरीका में संसद के निचले सदन ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के जन स्वास्थ्य सम्बन्धी कानून ओबामाकेयर को निरस्त कर उसकी जगह नया विधेयक पारित कर दिया है। अमरीकी स्वास्थ्य देखभाल विधेयक के पारित होने को राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की बड़ी जीत माना जा रहा है। श्री ट्रम्प, बराक ओबामा के जनस्वास्थ्य सम्बन्धी कानून की कड़ी आलोचना करते रहे हैं।
किसी भी डेमोक्रेट सांसद ने विधेयक का समर्थन नहीं किया। कई रिपब्लिकन सांसदों ने भी इसका विरोध किया था। इस विधेयक को सीनेट से पारित कराना व्हाइट हाउस के लिए कड़ी चुनौती है।
------
मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार के तीन मंत्रियों ने कल भोपाल में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई को एक ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और व्यापम घोटाले का पर्दाफाश करने वाले दो लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है। ब्यौरा हमारे संवाददाता से -
इन मंत्रियों ने कहा है कि दिग्विजय सिंह, प्रशांत पांडेय और आनंद राय ने सीबीआई को एक पैन ड्राइव और शपथ-पत्र देकर आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री को बचाने के लिए व्यापम मामले के सबूतों से छेड़छाड़ की गई। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार उच्चतम न्यायालय को सीबीआई ने हाल ही में बताया कि सबूतों से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है। अब इन मंत्रियों का कहना है कि दिग्विजय सिंह और दूसरों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उधर, दिग्विजय सिंह ने कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी। शारिक नूर, आकाशवाणी समाचार, भोपाल।
------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 भारतीय शहरों में स्वच्छता की भावी योजनाओं के बारे में व्यापक तस्वीर प्रस्तुत करता है। स्वच्छता सर्वेक्षण का समर्थन करते हुए कल अपने ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि इसका श्रेय सवा सौ करोड़ भारतवासियों को जाता है जो स्वच्छ भारत पहल को सफल बना रहे हैं और जिन्होने पूरे देश को स्वच्छ बनाने की शपथ ली है।
------
भारी बर्फबारी के कारण पांच महीने से अधिक समय तक बंद रहने के बाद लेह-श्रीनगर राजमार्ग आज फिर से यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। समयबद्ध योजना और अथक प्रयासों से इस मार्ग को पांच मई को ही खोल दिया गया जो आमतौर पर 15 मई के आसपास खोला जाता है।
------
आईपीएल क्रिकेट में कल रात दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में डेल्ही डेयर डेविल्स ने गुजरात लायन्स को सात विकेट से हरा दिया। इस जीत से डेल्ही डेयर डेविल्स ने प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद कायम रखी है। ऋषभ पंत ने 43 गेंदों में सर्वाधिक 97 रन की पारी खेली।
आज रात आठ बजे बेंगलूरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब से होगा।
------
अज़लान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में आज मलेशिया के इपोह में भारत का मुकाबला मलेशिया से होगा। यह मैच जीत जाने पर भारत फाइनल में पहुंच जाएगा।
------
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत का बयान, दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान, और सीबीआई की दिल्ली सचिवालय में छापेमारी की खबर आज के अखबारों की अहम सुर्खियां हैं। राष्ट्रीय सहारा ने लिखा है - पाक सैनिकों की बर्बरता पर बोले सेना प्रमुख- बदला लेकर रहेंगे। पंजाब केसरी लिखता है - 90 के दशक के बाद सुरक्षा बलों का सबसे बड़ा तलाशी अभियान। कश्मीर में सुपर आपरेशन। अमर उजाला और नवभारत टाइम्स ने भी ऐसी ही सुर्खी देते हुए लिखा है - शोपियां के बीस गांव खंगाले। हिंदुस्तान ने इसे आतंक के खिलाफ सबसे बड़ी घेराबंदी कहा है। दैनिक ट्रिब्यून और जनसस्ता ने बताया है अभियान के दौरान आतंकी हमला-एक की मौत।
दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य सचिव पर सीबीआई ने कसा शिकंजा, दैनिक जागरण की पहली सुर्खी है। हिंदुस्तान ने लिखा है - दिल्ली सचिवालय समेत छह जगह सीबीआई छापे। पंजाब केसरी ने लिखा है - स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और पूर्व स्वास्थ्य सचिव के ठिकानों पर सीबीआई छापे।
तीसरे स्वच्छता सर्वेक्षण के नतीजे आज कई अखबारों की पहली खबर है। राष्ट्रीय सहारा और अमर उजाला ने लिखा है-इंदौर देश में सबसे स्वच्छ और गोंडा सबसे गंदा शहर।
देशबंधु ने चौंकाने वाली खबर दी है-डेढ़ करोड़ के ईनामी रहे नक्सली लीडर किशनजी सीबीएसई के पाठ्यक्रम में। बच्चे स्कूल में पढ़ रहे हैं, नक्सली विचारधारा।
दैनिक ट्रिब्यून ने लिखा है - संचार उपग्रह जीसैट-9 का प्रक्षेपण। आज पड़ोसी देशों के लिए इतिहास रचेगा इसरो। बिलकिस मामले में 11 दोषियों की सजा बरकरार, न्यायाधीश सी.एस. कर्णन का मानसिक स्वास्थ्य जांच से इन्कार और ई.वी.एम मुद्दे पर 12 मई को सर्वदलीय बैठक कराए जाने की खबरें भी आज के अखबारों में छाई हुई है।
------