बैंकिंग सामान्य जागरूकता (बैंकिंग उद्योग के विशेष संदर्भ के साथ) अनुभाग बैंक भर्ती परीक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण अनुभाग में से एक है। यह बैंक परीक्षाओं में स्कोरिंग वर्गों में से एक माना जाता है।
एसबीआई पीओ 2017 की तैयारी में मदद के लिए, यहां www.dhingraclasses.in की बैंकिंग टीम महत्वपूर्ण प्रश्न एक पंक्ति में प्रस्तुत कर रहा है। उम्मीदवार जो बैंक परीक्षाओं में भाग ले रहे हैं, उन्हें नीचे दिए नोट्स से सहायता मिलगी ।
- रामदेव संचालित पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड द्वारा चंडीगढ़ में आरंभ किया गया रेस्टोरेंट – पौष्टिक
- विश्व की सबसे उम्रदराज़ महिला का नाम जिसका हाल ही में निधन हो गया वह थीं - एम्मा मोरानो
- एशियाई बिलियर्ड्स चैंपियनशिप 2017 खिताब जिसने जीता- पंकज आडवाणी
- वित्त मंत्रालय ने भविष्य निधि जमा पर जितने प्रतिशत ब्याज को मंजूरी दी- 8.65
- नेपाल की राष्ट्रपति पांच दिन की भारत यात्रा पर हाल ही में नई दिल्ली आयीं, उनका नाम - बिद्या देवी भंडारी
- भारतीय रेलवे ने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देश में पहली बार ट्रेन में एक विशेष प्रकार का कोच पेश किया, इसका नाम - विस्टाडोम कोच
- 8. अमेरिकी पत्रिका फ़ोर्ब्स द्वारा जारी वर्ष 2017 हेतु एशिया की सूची में भारत की जितनी शख्सियतों को स्थान प्रदान किया गया- 53
- वह स्थान जहां विश्व की सबसे बड़ी टनल बोरिंग मशीन बनाई गई है – सिएटल
- भारत का वह राज्य जिसका 70वां स्थापना दिवस मनाया गया – हिमाचल प्रदेश
- वह स्थान जहां विश्व की सबसे बड़ी 11 टन वजनी अष्टधातु की रामचरितमानस तैयार की गई – ग्वालियर
11. आयकर विभाग के लिए भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी नया पिनकोड – 560500
12. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हाल ही में वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) से जुड़े जितने विधेयकों को मंजूरी दी- चार
13. विदेश जाने वाले प्रवासियों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए शुरू की गई योजना का नाम है - महात्मा गांधी प्रवासीसुरक्षा योजना
14. भारत के इतने शहरों में सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा प्रतिदिन पेट्रोल और डीज़ल के दाम तय किये जायेंगे – पांच
15. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा प्रदान किये गये राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कारों में इन्हें युवा वैज्ञानिक पुरस्कार दिया गया – डॉ. अभिषेक साहा
16. जिस प्रदेश में मुख्यमंत्री ने 'ऑपरेशन दुर्गा' का शुभारंभ किया- हरियाणा
17. वह भारतीय अमरीकी डॉक्टर जिसको ग्लोबल मेडिकल मिशन हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया- वदरेवू राजू
18. जिस संस्था ने श्रीराम समूह और हिन्दुजा समूह की वित्तीय कंपनियों पर कुल 25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है- रिजर्व बैंक
19. वह देश जहां गिरजाघरों पर आतंकवादी हमला होने के पश्चात् तीन महीने का आपातकाल घोषित कर दिया गया – मिस्र
20. जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू करने की घोषणा की- छत्तीसगढ़
21. इन्हें हाल ही में उपन्यास द अंडरग्राउंड रेलरोड हेतु पुलित्ज़र पुरस्कार दिया गया – कोलसन व्हाइटहेड
22. लोकसभा में राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग हेतु पारित किये गये विधेयक को इस संविधान संशोधन के तहत सदन में रखा गया – 123 वां
23. जिस राज्य की सरकार प्रत्येक महीने की 15 तारीख को पीपुल्स डे का आयोजन करने की घोषणा की- मणिपुर
24. भारत का अब तक का पहला माइक्रो ड्रामा फेस्टिवल जिस राज्य में शुरू हुआ है- दिल्ली
25. इन्हें हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया – मालविका सिन्हा
26. भारतीय मूल की महिला जिन्हें लंदन की एक अदालत में पहली अश्वेत महिला जज बनने का अवसर प्राप्त हुआ – अनुजा धीर
27. जिस देश के वित्त मंत्री ने वहां की जनता की कमाई को टैक्स मुक्त किया- सऊदी अरब
28. 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कांर, 2016 की घोषणा हो गयी है. इन पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जिसे दिया गया है- अक्षय कुमार
29. जिस प्रदेश सरकार ने स्कूलों में योग को अनिवार्य बना दिया- यूपी
30. जिस प्रदेश सरकार ने गरीबों हेतु दीनदयाल रसोई योजना का शुभारम्भ किया- मध्यप्रदेश
31. भारत और जिस देश के बीच एयर सर्विस एग्रीमेंट को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी प्रदान की है- जॉर्जिया
32. जिस देश ने भारत के साथ आपसी व्यापार में बढ़ोतरी हेतु भारतीय व्यामपारियों को पांच वर्षीय बहु-प्रवेश वीजा देने की पेशकश की- इजराइल
33. वित्त अधिनियम 2017 के माध्यम से सरकार ने जितने लाख रुपये से अधिक के लेन-देन पर प्रतिबंध लगा दिया- दोलाख
34. जिन तीन देशों ने सीरिया में हुए संदिग्ध रासायनिक हमले की पूर्ण जांच की मांग की- अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस
35. वह भारतीय क्रिकेटर जिसको वर्ष 2016 के लिए ‘विजडन क्रिकेटर ऑफ इयर’ के खिताब से नवाजा गया- विराटकोहली
36. तेल कंपनी गल्फ ऑयल इंडिया द्वारा जिस खिलाड़ी को एक दिन का सीईओ नियुक्त किया गया- एमएस धोनी
37. वह राज्य जिसके सभी मंदिरों में प्लास्टिक प्रतिबंधित कर दी गयी है- आंध्र प्रदेश
38. वह देश जिसने संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष को आर्थिक मदद बंद करने का निर्णय लिया है- अमेरिका
39. भारतीय रिजर्व बैंक ने जिस नए नोट को जारी करने की स्वीकृति प्रदान की- 200 रूपए
40. भारतीय स्टेट बैंक के जितने सहयोगी बैंक और भारतीय महिला बैंक का 1 अप्रैल 2017 को देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक में विलय हो गया- पांच
41. जिस स्टॉक एक्सचेंज ने प्रत्येक इक्विटी ट्रेड पर ट्रांजैक्शन फीस वसूलने का निर्णय लिया है- बीएसई
42. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के नए नियम के तहत जितने करोड़ रुपए से अधिक की टैक्स चोरी को गैर-जमानती अपराध की श्रेणी में रखा गया- 5 करोड़
43. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन किया. देश की इस सबसे लंबी सुरंग का नाम रखा गया- चेनानी - नाशरी टनल
44. वह देश जो धातु खनन पर प्रतिबंध लगाने वाला विश्व का पहला देश बना- एल साल्वाडोर
45. वह टाइगर रिज़र्व जो अपना शुभंकर प्रस्तुत करने वाला भारत का पहला टाइगर रिज़र्व बना है- कान्हा टाइगर रिज़र्व
46. ओलंपिक रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु 'बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन' की ताज़ा रैंकिंग में तीन स्थान के उछाल के साथ जितने नंबर पर पहुंच गई- 2
47. पाकिस्तान ने अधिकृत कश्मीर के जिस स्थान को पांचवा सूबा घोषित करने का फैसला किया- गिलगिट-बाल्टिस्तान
48. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के जिस स्थान पर मल्टीम मोडल टर्मिनल और गंगा नदी पर बनने वाले चार लेन के पुल तथा अन्य कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी- साहिबगंज
49. वह फिल्म निर्देशक जिन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चयनित किया गया – के विश्वनाथ
50. पासपोर्ट के लिए अब तक केवल अंग्रेजी भाषा में ही आवेदन किया जाता था, अब इसे जिस भाषा में भरने की अनुमति प्रदान की गयी- हिंदी