निर्देश(1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D, E, F, G, H, I और J एक परिवार के सदस्य है. इस परिवार में तीन पीढ़ी के सदस्य है. इनमे से प्रत्येक सदस्य को अलग अलग ड्रिंक पसंद है अर्थात, कॉफी, चाय, दूध, स्प्राइट, फैंटा, 7अप, माजा, पेप्सी, एप्पी और लिम्का, परन्तु आवश्यक नहीं इस क्रम में हो. इस परिवार में पांच महिला सदस्य है.
इस परिवार में, प्रत्येक महिला सदस्य, B और H को छोड़कर, दो बहने है और एक अविवाहित सदस्य है. B की कोई सिस्टर-इन-लॉ नहीं है. A को चाय पसंद नहीं है. J के पोते को पेप्सी पसंद नहीं है. किसी भी पुरुष सदस्य को माजा, लिम्का, या चाय पसंद नहीं है. I, F का ससुर है और उसे फैंटा पसंद है. G, जोकि 7अप पसंद करता है, B का दामाद है. C की माता को चाय पसंद है. D,जोकि कॉफ़ी पसंद करती है, E की अविवाहित बहन है, जोकि माजा पसंद नहीं करती है. C, F की सिस्टर-इन-लॉ है, परन्तु उसे फैंटा लिम्का या चाय पसंद नहीं है. E, G का ब्रदर इन लॉ है. B का पिता, H का पति है और उसे एप्पी पसंद नहीं है. दादा-दादी को कोई भी ड्रिंक पसंद नहीं है, दूध और एप्पी को छोड़कर. C की विवाहित बहन A है.
(a) B
(b) C
(c) F
(d) E
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. F को निम्न में से कौन सा ड्रिंक पसंद है?
(a) लिम्का
(b) दूध
(c) पेप्सी
(d) स्प्राइट
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. H की कितनी पोतियाँ है?
(a) दो
(b) चार
(c) एक
(d) तीन
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. A किस प्रकार H से सम्बंधित है?
(a) पोती
(b) पुत्री
(c) पुत्र
(d) बहु
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. E का पिता कौन है?
(a) H
(b) B
(c) I
(d) F
(e) इनमे से कोई नहीं
निर्देश(6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
यहाँ पांच मेनेजर मनप्रीत, प्रतीक, कुणाल, सुमित और तिलक, है जोकि एक पांच मंजिला इमारत के अलग-अलग तल पर रहते है. इस इमारत का सबसे नीचे का तल पहला तल है और सबसे उपर का तल पांचवा तल है. इनमे से प्रत्येक मेनेजर को अलग-अलग पालतू जीव पसंद है अर्थात कुत्ता, तोता, गाय, बिल्ली और खरगोश परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. प्रत्येक मेनेजर अलग-अलग कंपनी, अर्थात एप्पल, मोटोरोला, वोडाफोन, एलजी और सैमसंग में कार्य करते है. मनप्रीत सैमसंग में कार्य करता है और सबसे नीचे के तल पर रहता है. वह मेनेजर जो सबसे उपर के तल पर रहता है उसे गाय या तोता पसंद नही है. सुमित वोडाफोन में कार्य करता है और उसे गाय पसंद है. वह जिसे तोता पसंद है, कुत्ता पसंद करने वाले व्यक्ति के नीचे नहीं रहता. वह व्यक्ति जो मोटोरोला में कार्य करता है उसे बिल्लियाँ पसंद है और वह एक सम संख्या वाले तल पर रहता है. तिलक एक विषम संख्या वाले तल पर रहता है और उसे ख़रगोश पसंद है. कुनाल एलजी में कार्य करता है और बिल्ली पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक उपर रहता है.
Q6. वह व्यक्ति जो वोडाफोन में कार्य करता है वह किस फ्लोर पर रहता है?
(a) दूसरे
(b) तीसरे
(c) चौथे
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e)इनमे से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से किसे बिल्ली पसंद है?
(a) प्रतिक
(b) कुनाल
(c) तिलक
(d) सुमित
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?
(a) कुणाल - एलजी – कुत्ता
(b) तिलक - एप्पल - खरगोश
(c) प्रतीक - वोडाफोन - बिल्ली
(d) मनप्रीत - सैमसंग - तोता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन एप्पल में काम करता है?
(a) वह जिसे बिल्ली पसंद है
(b) वह जो तीसरे तल पर रहता है
(c) वह जिसे ख़रगोश पसंद है
(d) वह जिसे गाय पसंद है
(e)इनमे से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) कुनाल सबसे उपर के तल पर रहता है.
(b) प्रतिक मोटोरोला में काम करता है.
(c) वह जो सैमसंग में कार्य करता है उसे तोता पसंद है.
(d) वह व्यक्ति जिसे गाये पसंद है दूसरे तल पर रहता है.
(e) इनमे से कोई नहीं
निर्देश (11-15): दिए गए प्रत्येक प्रश्नों में एक प्रश्न है और उसके नीचे दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं| आपको यह निर्णय करना है कि कथन में दी जा रही सामग्री उत्तर देने के लिए पर्याप्त है| दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिये-
(a) यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(b) यदि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(d) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
(e) यदि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
Q11. एक निश्चित कूट भाषा में ‘you’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
I. एक निश्चित कूट भाषा में ‘where are you’ को ‘ta hi jo’ लिखा गया है और ‘what you think’ को as ‘jo la ca’ लिखा गया है.
II. एक निश्चित कूट भाषा में ‘can you read’ को ‘sa kl jo’ लिखा गया है और ‘you can speak’ को as ‘sa jo na’ लिखा गया है.
Q12. A, B, C, D, E और F एक सीधी रेखा में उत्तर की ओर मुख करके बैठे है. तो C के बायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
I. B, E के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जोकि रेखा के अंतिम छोर पर बैठा है. केवल एक व्यक्ति B और D के मध्य बैठा है.
II. C, या तो E या F का निकटतम पडोसी नहीं है. F रेखा के अंतिम छोर पर बैठा है.
Q13. V, W से किस प्रकार सम्बंधित है?
I. Z के दो बच्चे है परन्तु उसका केवल एक पुत्र है. V, S का भाई है.
II. W, Z का ससुर है. Y, S का पिता है, जोकि W की पोती है.
Q14.किस शहर में T रहता है, निम्न B, C, D, E और F शहरों में से?
I. R और J, क्रमशः F और C शहर में रहते है. T, शहर D में नहीं रहता है.
II. Q या तो शहर B या E में रहता है परन्तु T में नहीं रहता है.
Q15. P, Q, R, S, T, V और W एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके नहीं बैठे है. P के दायें से दूसरे स्थान पर कौन स्थित है?
I. V, P के बायें से दुसरे स्थान पर स्थित है और W के दायें से दूसरे स्थान पर स्थित है. V, Q निकटतम पडोसी नहीं है.
II. Q, T के दायें से तीसरे स्थान पर स्थित है, और R का निकटतम पडोसी नहीं है.
उत्तर
S1. Ans.(b)
Sol.
S2. Ans.(c)
Sol.
S3. Ans.(d)
Sol.
S4. Ans.(a)
Sol.
S5. Ans.(c)
Sol.
S6. Ans.(c)
Sol.
S7. Ans.(a)
Sol.
S8. Ans.(b)
Sol.
S9. Ans.(c)
Sol.
S10. Ans.(b)
Sol.
S11. Ans.(b)
Sol. From I.
where are you → ta hi jo …(i)
what you think → jo la ca …(ii)
From (i) and (ii), we get
you → jo
Hence statement I alone is sufficient to answer the question.
From II.
can you read → sa kl jo …(i)
you can speak → sa jo na …(ii)
From (i) and (ii), we get
you/can → jo/sa
S14. Ans.(c)
Sol. From I. R → F
J → C
T → B/E
From II. Q → B/E
T → F/C/D
From I and II: R → F
J → C
Q → B/E
T → B/E or F/C/D
Hence both are not sufficient to answer the question.