Puzzles : 07-05-2017


निर्देश(1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D, E, F, G, H, I और J एक परिवार के सदस्य हैइस परिवार में तीन पीढ़ी के सदस्य हैइनमे से प्रत्येक सदस्य को अलग अलग ड्रिंक पसंद है अर्थातकॉफीचायदूधस्प्राइटफैंटा, 7अपमाजापेप्सीएप्पी और लिम्कापरन्तु आवश्यक नहीं इस क्रम में होइस परिवार में पांच महिला सदस्य है.
इस परिवार में, प्रत्येक महिला सदस्य, B और H को छोड़करदो बहने है और एक अविवाहित सदस्य है. B की कोई सिस्टर-इन-लॉ नहीं है. A को चाय पसंद नहीं है. J के पोते को पेप्सी पसंद नहीं हैकिसी भी पुरुष सदस्य को माजा, लिम्का, या चाय पसंद नहीं है. I, F का ससुर है और उसे फैंटा पसंद है. G, जोकि 7अप पसंद करता है, B का दामाद है. C की माता को चाय पसंद है. D,जोकि कॉफ़ी पसंद करती है, E की अविवाहित बहन है, जोकि माजा पसंद नहीं करती है. C, F की सिस्टर-इन-लॉ है, परन्तु उसे फैंटा लिम्का या चाय पसंद नहीं है. E, G का ब्रदर इन लॉ है. B का पिता, H का पति है और उसे एप्पी पसंद नहीं हैदादा-दादी को कोई भी ड्रिंक पसंद नहीं है, दूध और एप्पी को छोड़कर. C की विवाहित बहन A है.

Q1. निम्नलिखित में से किसे माजा पसंद है?
(a) B
(b) C
(c) F
(d) E
(e) इनमे से कोई नहीं

Q2. F को निम्न में से कौन सा ड्रिंक पसंद है?
(a) लिम्का
(b) दूध
(c) पेप्सी
(d) स्प्राइट
(e) इनमे से कोई नहीं

Q3. H की कितनी पोतियाँ है?
(a) दो
(b) चार
(c) एक
(d) तीन
(e) इनमे से कोई नहीं

Q4. A 
किस प्रकार H से सम्बंधित है?
(a) पोती
(b) पुत्री
(c) पुत्र
(d) बहु
(e) इनमे से कोई नहीं

Q5. E का पिता कौन है?
(a) H
(b) B
(c) I
(d) F
(e) इनमे से कोई नहीं

निर्देश(6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
यहाँ पांच मेनेजर मनप्रीतप्रतीककुणालसुमित और तिलक, है जोकि एक पांच मंजिला इमारत के अलग-अलग तल पर रहते हैइस इमारत का सबसे नीचे का तल पहला तल है और सबसे उपर का तल पांचवा तल हैइनमे से प्रत्येक मेनेजर को अलग-अलग पालतू जीव पसंद है अर्थात कुत्तातोतागायबिल्ली और खरगोश परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में होप्रत्येक मेनेजर अलग-अलग कंपनीअर्थात एप्पलमोटोरोलावोडाफोनएलजी और सैमसंग में कार्य करते हैमनप्रीत सैमसंग में कार्य करता है और सबसे नीचे के तल पर रहता हैवह मेनेजर जो सबसे उपर के तल पर रहता है उसे गाय या तोता पसंद नही हैसुमित वोडाफोन में कार्य करता है और उसे गाय पसंद हैवह जिसे तोता पसंद है, कुत्ता पसंद करने वाले व्यक्ति के नीचे नहीं रहतावह व्यक्ति जो मोटोरोला में कार्य करता है उसे बिल्लियाँ पसंद है और वह एक सम संख्या वाले तल पर रहता हैतिलक एक विषम संख्या वाले तल पर रहता है और उसे ख़रगोश पसंद हैकुनाल एलजी में कार्य करता है और बिल्ली पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक उपर रहता है.

Q6. वह व्यक्ति जो वोडाफोन में कार्य करता है वह किस फ्लोर पर रहता है?
(a) दूसरे
(b) तीसरे
(c) चौथे
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e)इनमे से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से किसे बिल्ली पसंद है?
(a) प्रतिक
(b) कुनाल
(c) तिलक
(d) सुमित
(e) इनमे से कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?
(a) कुणाल - एलजी – कुत्ता
(b) तिलक - एप्पल - खरगोश
(c) प्रतीक - वोडाफोन - बिल्ली
(d) मनप्रीत - सैमसंग - तोता
(e) इनमे से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से कौन एप्पल में काम करता है?
(a) वह जिसे बिल्ली पसंद है
(b) वह जो तीसरे तल पर रहता है
(c) वह जिसे ख़रगोश पसंद है
(d) वह जिसे गाय पसंद है
(e)इनमे से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) कुनाल सबसे उपर के तल पर रहता है.
(b) प्रतिक मोटोरोला में काम करता है.
(c) वह जो सैमसंग में कार्य करता है उसे तोता पसंद है.
(d) वह व्यक्ति जिसे गाये पसंद है दूसरे तल पर रहता है.
(e) इनमे से कोई नहीं

निर्देश (11-15): दिए गए प्रत्येक प्रश्नों में एक प्रश्न है और उसके नीचे दो कथन संख्या और II दिए गए हैंआपको यह निर्णय करना है कि कथन में दी जा रही सामग्री उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैदोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिये-
(a) यदि कथन की सामग्री या कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(b) यदि कथन की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(d) यदि कथन और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
(e) यदि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.

Q11. एक निश्चित कूट भाषा में ‘you’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
I. एक निश्चित कूट भाषा में ‘where are you’ को ‘ta hi jo’ लिखा गया है और ‘what you think’ को as ‘jo la ca’ लिखा गया है.
II. एक निश्चित कूट भाषा में ‘can you read’ को ‘sa kl jo’ लिखा गया है और ‘you can speak’ को as ‘sa jo na’ लिखा गया है.

Q12. A, B, C, D, E और F एक सीधी रेखा में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैतो के बायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
I. B, E के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा हैजोकि रेखा के अंतिम छोर पर बैठा हैकेवल एक व्यक्ति और D के मध्य बैठा है.
II. C, या तो या F का निकटतम पडोसी नहीं है. F रेखा के अंतिम छोर पर बैठा है.

Q13. V, W से किस प्रकार सम्बंधित है?
I. Z के दो बच्चे है परन्तु उसका केवल एक पुत्र है. V, S का भाई है.
II. W, Z का ससुर है. Y, S का पिता हैजोकि W की पोती है.

Q14.किस शहर में T रहता है, निम्न B, C, D, E और F शहरों में से?
I. R और J, क्रमशः और C शहर में रहते है. T, शहर D में नहीं रहता है.
II. Q या तो शहर या E में रहता है परन्तु T में नहीं रहता है.

Q15. P, Q, R, S, T, V और W एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके नहीं बैठे है. P के दायें से दूसरे स्थान पर कौन स्थित है?
I. V, P के बायें से दुसरे स्थान पर स्थित है और W के दायें से दूसरे स्थान पर स्थित है. V, Q निकटतम पडोसी नहीं है.
II. Q, T के दायें से तीसरे स्थान पर स्थित है, और R का निकटतम पडोसी नहीं है.



 उत्तर






S1. Ans.(b)
Sol.

S2. Ans.(c)
Sol.

S3. Ans.(d)
Sol.

S4. Ans.(a)
Sol.

S5. Ans.(c)
Sol.



S6. Ans.(c)
Sol.

S7. Ans.(a)
Sol.

S8. Ans.(b)
Sol.

S9. Ans.(c)
Sol.

S10. Ans.(b)
Sol.

S11. Ans.(b)
Sol. From I.
where are you → ta hi jo …(i)
what you think → jo la ca  …(ii)
From (i) and (ii), we get
you → jo
Hence statement I alone is sufficient to answer the question.
From II.
can you read → sa kl jo …(i)
you can speak → sa jo na …(ii)
From (i) and (ii), we get
you/can → jo/sa



S14. Ans.(c)
Sol. From I. R → F
J → C
T → B/E
From II. Q → B/E
T → F/C/D
From I and II: R → F
J → C
Q → B/E
T → B/E or F/C/D
Hence both are not sufficient to answer the question.


ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 11 November 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..