प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस यात्रा के दौरान 01 जून 2017 को पांच समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये गये. समझौतों पर हस्ताक्षर के बाद दोनों राष्ट्राध्यक्षों द्वारा संयुक्त वक्तव्य जारी किया गया.
भारत-रूस के मध्य हुए समझौतों में तमिलनाडु के कुडनकुलम में परमाणु उर्जा संयंत्र की यूनिट 5 और 6 का निर्माण करने में रूस भारत की सहायता करेगा. इससे दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे. पीएम मोदी अपने दौरे पर जर्मनी, स्पेन से होते हुए रूस पहुंचे हैं. इसके बाद वो फ्रांस भी जाएंगे. जहां वे नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन से होगी.
भारत-रूस के मध्य हुए समझौतों में तमिलनाडु के कुडनकुलम में परमाणु उर्जा संयंत्र की यूनिट 5 और 6 का निर्माण करने में रूस भारत की सहायता करेगा. इससे दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे. पीएम मोदी अपने दौरे पर जर्मनी, स्पेन से होते हुए रूस पहुंचे हैं. इसके बाद वो फ्रांस भी जाएंगे. जहां वे नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन से होगी.
भारत और रूस के मध्य 5 समझौते
• वर्ष 2017-2019 के लिए सांस्कृतिक आदान-प्रदान का कार्यक्रम हस्ताक्षरित किया गया. समझौते पर रूसी संघ के संस्कृति मंत्रालय और भारत गणराज्य की संस्कृति मंत्रालय के बीच हस्ताक्षर किए गए.
• कुडनकुलम परमाणु उर्जा संयंत्र की यूनिट 5 और 6 का निर्माण करने के लिए समझौता.
• रोसपेटेंट विशेषज्ञों की भारत की डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ़ ट्रेडिशनल नॉलेज तक पहुंच प्रदान करने पर समझौता किया गया.
• नागपुर-सिकंदराबाद खंड में हाई-स्पीड सेवा के कार्यान्वयन के लिए अनुबंध. यह समझौता जेआरसी रशियन रेलवेज़ तथा भारतीय रेलवे के मध्य किया गया.
• अलरोसा जॉइंट स्टॉक कंपनी तथा काउंसिल फॉर द प्रमोशन ऑफ़ द एक्सपोर्ट ऑफ़ प्रीशियस स्टोंस एंड जूलरी ऑफ़ इंडिया.
इसके अतिरिक्त यह यह समझौते 18वें वार्षिक भारत-रूस सम्मेलन सेंट पीटर्सबर्ग में किये गये. प्रधानमंत्री मोदी इसी सम्मेलन के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिले. सम्मेलन के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और रूस के संबंध संस्कृति से सुरक्षा तक मजबूत हैं.