सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक इस्तेमाल करने वालों की संख्या दो अरब पहुंच गई है. यानी, विश्व का हर तीसरा व्यक्ति इससे जुड़ा है. फेसबुक इंक के मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग ने 27 जून 2017 को यह घोषणा की. इस साल मार्च तक फेसबुक यूजर्स की संख्या 1.94 अरब पहुंच चुकी थी. एक साल पहले की तुलना में यह 17 प्रतिशत अधिक है. अक्टूबर 2012 में फेसबुक ने एक अरब के आंकड़े को छुआ था.
सोशल नेटवर्किग से जुड़ी अन्य कंपनियां भी हैं. उदाहरण के तौर पर ट्विटर इंक ने गत अप्रैल में बताया था कि उसके एक्टिव उपयोगकर्ताओं की संख्या 32.8 करोड़ थी, जबकि स्नैप इंक की स्नैपचैट के डेली यूजर्स की संख्या 31 मार्च तक 16.6 करोड़ थी.
फरवरी 2004 में जुकरबर्ग ने तीन दोस्तों के साथ मिलकर अमेरिकी कॉलेज के छात्रों को ध्यान में रखकर फेसबुक की स्थापना की थी. पहले ही साल इसके यूजर्स की संख्या 10 लाख के पार हो गई थी. गत वर्ष 2700 करोड़ डॉलर की कमाई करने वाली इस कंपनी ने पिछले 13 वर्षो के अपने सफर में 50 से अधिक कंपनियों का अधिग्रहण किया है. इसमें वाट्सएप ग्रुप का अधिग्रहण काफी महत्वपूर्ण है.
फेसबुक के अनुसार एक्टिव यूजर्स से मतलब उन लोगों से है जो उसकी वेबसाइट या मोबाइल डिवाइज के जरिये पिछले 30 दिन में उसके प्लेटफार्म पर गए हैं. इसमें वे लोग शामिल नहीं हैं जो इंस्टाग्राम या व्हाट्सएप नेटवर्क इस्तेमाल करते हैं लेकिन फेसबुक का प्रयोग नहीं करते.