केन्द्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के तीन नये शहर स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल किए


 UP Government raises retirement age of doctors to 62

केन्द्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के तीन और नये शहरों को स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुसार सूबे के पांच और शहरों को परियोजना से जोडऩे के प्रयास किये जा रहे हैं. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी, अलीगढ़ और इलाहाबाद को स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू का आभार व्यक्त किया है.

इससे पहले स्मार्ट सिटी मिशन के तहत प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ वाराणसी, कानपुर व आगरा को सूचीबद्ध किया जा चुका है. नये नगरों को शामिल करने से मिशन के तहत अब उत्तर प्रदेश के नगरों की संख्या सात हो गयी है. मिशन के अनुरूप इन नगरों में कई परियोजनाओं को अन्तिम रूप देने की कार्रवाई तेजी से चल रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ, रायबरेली, गाजियाबाद, सहारनपुर व रामपुर को स्मार्ट सिटी मिशन परियोजना में शामिल कराने हेतु प्रयासरत हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुसार सरकार इन नगरों के विकास में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने में कतई नहीं हिचकेगी.
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कराये गये कार्यों एवं उपलब्ध करायी जाने वाली सेवाओं के फलस्वरूप नगरों की स्थिति में पर्याप्त सुधार होगा. स्मार्ट सिटी के निवासियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी.
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सुविधाएँ-
  • स्मार्ट सिटी मिशन के तहत प्रत्येक नागरिक को किफायती घर, प्रत्येक तरह की आधारभूत सुविधा, 24 घण्टे पानी एवं विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था, शिक्षा के पर्याप्त विकल्प, सुरक्षा की आधुनिक सुविधा, मनोरंजन और खेल-कूद के साधन सहित अच्छे स्कूल और अस्पताल के अलावा, आसपास के क्षेत्रों से अच्छी और तेज कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना बनायी गयी है.
  • स्मार्ट सिटी मिशन के तहत केंद्र हर शहर को पांच साल की अवधि में 500 करोड़ रुपए प्रदान करता है ताकि विभिन्न विकास परियोजनाओं को क्रियान्वित किया जा सके.
केंद्र सरकार द्वारा जिन 30 शहरों की नई सूची जारी की गई उनमें केरल का तिरूवनंपुरम, छत्तीसगढ़ का नया रायपुर और गुजरात का राजकोट शहर शामिल है.
इस नई घोषणा के साथ केंद्र की स्मार्ट सिटी योजना के तहत चयनित शहरों की संख्या 90 हो गई है.
केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू के अनुसार स्मार्ट सिटी हेतु सूची में 40 शहरों के लिए स्थान खाली थे, लेकिन व्यवहारिकता और कार्य करने योग्य योजना सुनिश्चित करने के लिए 30 शहरों का चयन किया गया.
स्मार्ट सिटी योजनाओं के तहत केंद्र सरकार का 57,393 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव है.

स्मार्ट सिटी योजना के तहत चयनित किए गए शहर- 
स्मार्ट सिटी योजना के तहत जारी तीसरे चरण की सूची में आंध्र प्रदेश का अमरावती, बिहार के पटना और मुजफ्फरपुर, यूपी से इलाहाबाद, अलीगढ़ और झांसी, तेलंगाना का करीमनगर, केरल के त्रिवेंद्रम, बिलासपुर और नया रायपुर (छत्तीसगढ़), गुजरात के दाहोद, गांधीनगर और राजकोट, पुडुचेरी, जम्मू कश्मीर के जम्मू और श्रीनगर मध्य प्रदेश के सतना और सागर, हरियाणा के करनाल, कर्नाटक के बेंगलुरू, शिमला (हिमाचल प्रदेश), देहरादून (उत्तराखंड), तिरुनवेली (तमिलनाडु), तिरुचिरापल्ली, त्रिपुरा और तूतुकुडी, महाराष्ट्र के पिंरी चिंचवड, अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट, मिजोरम के आइजोल, सिक्किम के गंगटोक शहर को शामिल किया गया है.
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 11 November 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..