आतंकवाद और उसके सुरक्षित ठिकानों को खत्‍म करना भारत और अमरीका के बीच सहयोग का मुख्‍य अंग :

भारत और अमरीका आतंकवादउग्रवाद तथा कट्टरवाद के खतरों से लड़ने में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। आज वाशिंगटन में व्हाइट हाउस में शिष्टमंडल स्तर की बातचीत के बाद संयुक्त प्रेस वक्तव्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने आतंकवाद और उसके पनाहगाहों के खात्मे की प्रतिबद्धता दोहराई। श्री मोदी ने कहा कि दोनों देश आतंकी गुटों के संबंध में खुफिया सूचना का आदान-प्रदान बढ़ायेंगे।

आतंकवाद से लड़ना और आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाहों को समाप्त करना हमारी सहभागिता का एक महत्वपूर्ण भाग होगा। हम आतंकवादी संगठनों से जुड़ी हुई समान चिंताओं के समन्वयइंटेलीजेंश और सूचना के आदान प्रदान को बढ़ाएंगे तथा पॉलिसी कॉरिडेनेशन को  यथासंभव गहरा करेंगे।
श्री मोदी ने कहा कि भारत अपने सभी प्रमुख कार्यक्रमों में अमरीका को महत्वपूर्ण साझीदार मानता है।
दोनों देशों में इंक्रीज प्रोडेक्टविटी ग्रोथ जॉब क्रिएशन और ब्रेक थ्रू टेक्नॉलोजीस पर स्ट्रांग एंगेजमेंट हमारी कॉपरेशन में तथा संबंधों के मोमेन्टम को स्ट्रांग ड्राइवर्स रहेंगे। मुझे विश्वास है कि मेरा न्यू इंडिया का विजन तथा राष्ट्रपति ट्रंप का मेक अमेरिका ग्रेट अमेरिका के विजन में निहित  कंवर्जन्स हमारे सहयोग के नये आयाम पैदा करेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देश समुद्री सुरक्षा बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता दोनों देशों के बीच सामरिक सहयोग का मुख्य उद्देश्य है।
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने कहा कि दोनों देश आतंकवाद और उससे संबंधित कट्टरपंथी विचारधारा से पीडि़त हैं।
Both our nations have been struck by the evils of terrorism and we are both determined to destroy terrorist organisations and the radical ideology, that drives them. We will destroy radical Islamic terrorism. Our militaries are working everyday to enhance co-opration between our military forces.
अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध बहुत मजबूत और बेहतरीन हैं। उन्होंने कहा कि अमरीका भारत का सच्चा दोस्त है।
The Friendship between the united states and India is built an shared values including our shared commitment to democracy.  Relation between countries are strongest when they are devoted to the  interest of the people we sens. The relationship between India and United States has never been stronger, has never been better.

(Source- AIR)
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 10 December 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..