भारत निर्वाचन आयोग ने आदर्श वाक्य ‘कोई मतदाता नहीं छूटे’ अभियान के तहत एक जुलाई 2017 से एक विशेष अभियान शुरू करने की घोषणा की है, जिसके तहत छूटे हुए मतदाताओं का पंजीकरण किया जाएगा.
अधिकतम पात्र मतदाताओं तक पहुंचने हेतु आयोग फेसबुक के साथ सहयोग कर रहा है ताकि 1 जुलाई 2017 से आरम्भ पहले राष्ट्रव्यापी ‘मतदाता पंजीकरण स्मरण’ अभियान को गति प्रदान की जा सके.
अधिकतम पात्र मतदाताओं तक पहुंचने हेतु आयोग फेसबुक के साथ सहयोग कर रहा है ताकि 1 जुलाई 2017 से आरम्भ पहले राष्ट्रव्यापी ‘मतदाता पंजीकरण स्मरण’ अभियान को गति प्रदान की जा सके.
प्रमुख तथ्य-
- भारत में 18 करोड़ से ज्यादा लोग फेसबुक यूजर हैं. अभियान के दौरान पहली बार मतदान करने वालों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
- 1 जुलाई को ‘मतदाता पंजीकरण स्मरण’ की एक अधिसूचना उन लोगों को भारत में फेसबुक पर भेजी जाएगी जो मतदान करने के योग्य हैं.
- ‘अभी पंजीकरण करें’ बटन फेसबुक द्वारा भारतीय नागरिकों को निर्वाचन आयोग के साथ पंजीकृत करने हेतु तैयार किया गया है.
- यह अभियान 13 भारतीय भाषाओं- अंग्रेजी, हिन्दी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड, पंजाबी, बांग्ला, उर्दू, असमी, मराठी और उड़िया में आरम्भ किया जाएगा.
- यह पहला मौका है जब फेसबुक के मतदाता पंजीकरण स्मरण को भारत में शुरू किया जाएगा.
- वर्ष 2016-2017 में मुख्य निर्वाचन अधिकारियों ने सम्बद्ध राज्य के चुनावों के दौरान राज्य स्तर पर इस तरह के प्रयास किये.
पंजीकरण प्रक्रिया-
- फेसबुक पर ‘अभी पंजीकरण करें’ बटन पर क्लिक करके लोग नेशनल वोटर्स सर्विसेस पोर्टल (www.nvsp.in) पर पहुंचेगे जो उन्हें पंजीकरण की प्रक्रिया के जरिए निर्देश देगा.
- ‘मतदाता पंजीकरण स्मरण’ की राष्ट्रव्यापी शुरूआत के बारे में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ नसीम जैदी के अनुसार भारत का निर्वाचन आयोग छूटे हुए मतदाताओं को पंजीकृत करने हेतु विशेष अभियान चलाने जा रहा है.
- इस अभियान के अंतर्गत 1 जुलाई 2017 को भारत में फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों को अनेक भारतीय भाषाओं में मतदाता पंजीकरण की याद दिलायी जाएगी.
- इस पहल से निर्वाचन आयोग का पंजीकरण अभियान मजबूत होगा.
- फेसबुक द्वारा ‘मतदाता पंजीकरण स्मरण’ की भारत में पहली बार निर्धारित शुरूआत के बारे में फेसबुक की भारत, दक्षिण और मध्य एशिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास के अनुसार लोग फेसबुक का इस्तेमाल सीखने, बातचीत करने और अनेक अन्य मुद्दों से जुड़ने के लिए करते हैं.