Data Interpretation :

निर्देश(Q1-5): निम्नलिखित पाई-चार्ट और तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें:
छह महीनों के दौरान एक व्यापारी द्वारा बेची गयी कारों की संख्या का प्रतिशत वितरणडीलर केवल दो कंपनियों की कार बेचता है कंपनी A और कंपनी B



छह महीनों के दौरान कंपनी और की बेचीं गयी कारों की संख्या का क्रमश: अनुपात-
महीना
Ratio
A : B
जनवरी
8 : 9
फरवरी
6 : 5
मार्च
3 : 2
अप्रैल
5 : 3
मई
4 : 5
जून
7 : 9


Q1. अप्रैल और मार्च के दौरान कंपनी की बेची गयी कारों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 2340
(b) 3240
(c) 2153
(d) 1950
(e) इनमे से कोई नहीं

Q2. फरवरी के दौरान कंपनी की बेची गयी कारों की संख्या मई के दौरान कंपनी की बेची गयी कारों की संख्या की कितनी प्रतिशत है?
(a) 210    
(b) 240                
(c) 250     
(d) 225                
(e) 180

Q3. मार्च और जून के दौरान कंपनी की बेची गयी कारों की संख्या का क्रमश: अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 9 : 10 
(b) 10 : 9             
(c) 72 : 25           
(d) 25 : 72                       
(e) इनमे से कोई नहीं

Q4. यदि मई के दौरान कंपनी A की बेचीं गयी कारो में से 20% कारों को छूट पर बेचा गया था, इस माह कंपनी A की कितनी कारों को छुट के बिना बेचा गया था? 
(a) 882    
(b) 1635              
(c) 1728  
(d) 678                
(e) इनमे से कोई नहीं

Q5. यदि डीलर ने जून के दौरान बेचीं गयी कंपनी B की प्रत्येक कार पर 25000 रुपये का लाभ अर्जित किया है, तो इसी महीने में समान कंपनी की कारों से अर्जित कुल लाभ (लाखों में) कितना है?
(a) 450
(b) 4050
(c) 405
(d) 4500
(e) इनमे से कोई नहीं

निर्देश (Q6-10): निम्नलिखित पाई चार्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें.
गगन के द्वारा उसकी बहन के विवाह में किये गये विभिन्न व्यय की अनुमानित लागत का वितरण.


Q6. शादी समारोह के दौरान गगन ने E पर कुल 20,400 रूपये का व्यय किया, यह व्यय कुल अनुमानित लागत का कितना प्रतिशत है?
(a) 9.5
(b) 9
(c) 8.5
(d) 10.5
(e) इनमे से कोई नहीं

Q7. D की अनुमानित लागत पर 12% की छूट और E 20,400 रूपये का वास्तविक व्यय के अलावा गगन का अनुमानित व्यय सही  था. विवाह समारोह में गगन का कुल व्यय कितना था? 
(a) 237456
(b) 231852
(c) 239000
(d) 233000
(e) इनमे से कोई नहीं

Q8. A और H पर गगन द्वारा अनुमानित राशि का अंतर कितना है?
(a) 20,000
(b) 19000
(c) 14400
(d) 18000
(e) इनमे से कोई नहीं

Q9. B और C गगन की कुल अनुमानित लागत कितनी है?
(a) 73000
(b) 69600
(c) 72,000
(d) 69000
(e) इनमे से कोई नहीं

Q10. गगन को पर छूट मिलती है और वह इसके लिए अनुमानित लागत से 12% कम का भुगतान करता है. D पर व्यय की राशि कितनी है?
(a) 26400
(b) 29052
(c) 27052
(d) 27456
(e) इनमे से कोई नहीं

निर्देश (Q11-15): नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में दो समीकरण दिए गए हैंआपको दोनों समीकरणों को हल करना है और उत्तर देना है.




उत्तर






S4. Ans.(e)
Sol. Number of cars sold of company A during May = 4/9  of 12% of 18000 = 960
Number of cars sold without discount in May = 80% of 960 = 768

S5. Ans.(c)
Sol. Number of cars sold of company B during June = 9/16  of 16% of 18000 = 1620
Total profit = 25000 × 1620 = 405 lakhs

S6. Ans.(c)
Sol. Required percentage =  = 8.5

S7. Ans.(a)
Sol. Estimated cost for E = 8% of 240000 = 19200 
Total expenditure of Gagan = 240000 – 19200 + 20400 – 12% of 13% of 240000 = 237456

S8. Ans. (e)
Sol.  Required difference = (19-11)% of 240000 = 19200

S9. Ans.(b)
Sol. Required cost = (15+14)% of 240000 = 69600

S10. Ans.(d)
Sol. Amount spent on D = (100 - 12)% of 13% of 240000 = 27456














ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 11 November 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..