सुरक्षा एजेंसियों के साथ आंतकवाद को लेकर जानकारियां साझा करने के लिए तैयार किए जा रहे हैं नेटवर्क नैटग्रिड के पास आपकी पैन डिटेल और डाटा होगा। आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी कदम के लिए यूपीए 2 के कार्यकाल से ही इस तरह के नेटवर्क की जरूरत महसूस की गई थी। उसी समय से इस नेटवर्क पर काम हो रहा है।
सीबीडीटी ने जारी किया ऑर्डर
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार इनकम टैक्स विभाग नैटग्रिड के साथ टैक्सपेयर्स के पैन नंबर से लेकर नाम और इंडीविजुअल डाटा शेयर करेगा। जैसे टैक्सपेयर के पिता का नाम, लिंग, डेथ ऑफ बर्थ, फोटोग्राफ, सिग्नेचर या अंगूठे का निशान।
टैक्सपेयर्स का एड्रेस और ईमेल भी साझा करेगा विभाग
विभाग नैटग्रिड के साथ अपने डाटाबेस में उपलब्ध टैक्सपेयर्स का रेजीडेंसियल ऑफिस एड्रेस, कम्युनिकेशन के लिए एड्रेस, ईमेल एड्रेस, फोन और मोबाइल नंबर और उपलब्ध इन्फॉर्मेशन साझा करेगा।
देश में 25 करोड़ पैन होल्डर्स
मौजूदा समय में देश में 25 करोड़ पैन होल्डर्स हैं। वहीं टैक्सपेयर्स की कुल संख्या लगभग 5 करोड़ है।