Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A , B, C, D, E, F, G, और H आठ व्यक्ति है और इन्हें अलग-अलग रंग पसंद है अर्थात लाल, नीला, गुलाबी, काला, सफेद, भूरा, पीला, और वायलेट परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. इनमे से कुछ का मुख या तो केंद्र की ओर है या केंद्र की विपरीत दिशा में है.यहाँ दो व्यक्ति A और H के मध्य बैठे है, जिसे वायलेट रंग पसंद है. G, A के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. G को पीला रंग पसंद है और वह H के आसन्न नहीं बैठा है. Fको भूरा रंग पसंद है और वह A के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. F का मुख A की समान दिशा में है. यहाँ F और B के मध्य तीन व्यक्ति बैठे है, जोकि काला रंग पसंद करते है. D को सफ़ेद रंग पसंद है और वह B के आसन्न नहीं बैठा है. E को गुलाबी रंग पसंद है और वह D के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. A को नीला रंग पसंद नहीं है. A का मुख D की ओर है. A के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख A की समान दिशा में है (समान दिशा में मुख का अर्थ है कि यदि A का मुख केंद्र की ओर है तो उसके पड़ोसियों का मुख भी केंद्र की ओर होगा और इसी प्रकार विपरीत). D के निकटतम पडोसी का मुख विपरीत दिशा में है (विपरीत दिशा का अर्थ है कि यदि D के एक पडोसी का मुख केंद्र की ओर है तो दूसरे पडोसी का मुख केंद्र की विपरीत दिशा में होगा और इसी प्रकार उल्टा). C, B के ठीक दायें बैठा है, और दोनों का मुख केंद्र की विपरीत दिशा में है. E के निकटतम पडोसी का मुख विपरीत दिशा में है (विपरीत दिशा से अर्थ है कि यदि E के एक पडोसी का मुख केंद्र की ओर है तो दूसरे पडोसी का मुख केंद्र की विपरीत दिशा में होगा और इसी प्रकार विपरीत).
(a) लाल
(b) काला
(c) नीला
(d) वायलेट
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. F के दायें से तीसरे स्थान पर कौन स्थित है?
(a) D
(b) H
(c) C
(d) A
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. B के बायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) G
(b) H
(c) A
(d) C
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. दिए गए पांच विकल्पों में से चार उनकी बैठने की व्यवस्था के आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) A
(b) C
(c) F
(d) D
(e) H
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा कथन निश्चित रूप से गलत है?
(a) E, A का निकटतम पडोसी है
(b) G, F के ठीक दायें बैठा है.
(c) D, F का निकटतम पडोसी है.
(d) G, E ठीक दायें है.
(e) A को लाल रंग पसंद है.
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
"There are numerous ways " को " X@25 O@21 B#18 U#18 " लिखा गया है
"rightful due political economy" को " F#13 Q#1 E#21 S@21" लिखा गया है
"work culture to provide" को " X@18 Q#4 D#18 U@20" लिखा गया है
Q6.दी गयी कूट भाषा में ‘requisite’ के लिए कौन सा कोड प्रयुक्त है?
(a) R#20
(b)S#18
(c)T#20
(d) S#20
(e)इनमे से कोई नहीं
Q7.दी गयी कूट भाषा में ‘proximity' के लिए क्या कोड प्रयुक्त है?
(a) R#25
(b)M#25
(c)Q#20
(d) L#25
(e)इनमे से कोई नहीं
Q8.दी गयी कूट भाषा में ‘visible reminder’ के लिए क्या संभावित कोड हो सकता है?
(a) S#5 W#12
(b) S@5 X#12
(c) S@5 W#12
(d) T@5 W#12
(e)इनमे से कोई नहीं
Q9. दी गयी कूट भाषा में ‘waiting time’ के लिए क्या संभावित कोड हो सकता है?
(a) X#7 V@5
(b)X@7 U@5
(c) X#7 U#5
(d) X#14 U@13
(e)इनमे से कोई नहीं
Q10. दी गयी कूट भाषा में ‘ publicly enforcing' के लिए क्या कोड दिया गया है?
(a) R@25 F#7
(b) Q#25 F#7
(c) Q@25 F@7
(d) Q@12 F#14
(e)इनमे से कोई नहीं
Q11. पांच पोल्स P, Q, R, S और T एक-दूसरे के निकट स्थित है, P, Q के पश्चिम में स्थित है, R, P के दक्षिण में स्थित है और T, Q के उत्तर में स्थित है और S, T के पूर्व में स्थित है. तो R, S के सन्दर्भ में किस दिशा में स्थित होगा?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) डाटा आपर्याप्त
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. एक आदमी बिंदु P से चलना शुरू करता है. वह दायें मुड़ने से पहले 90 मीटर पूर्व में चलता है. वह फिर से अपने दायें मुड़ने से पहले 20 मीटर चलता है, और फिर 30मीटर चलता है और बिंदु Q पर पहुँचता है. बिंदु Q से, वह 100 मीटर उत्तर की ओर जाता है और बिंदु R पर पहुँचता है. तो P और R के मध्य सबसे कम दूरी कितनी है?
(a) 80 मीटर
(b) 100 मीटर
(c) 140 मीटर
(d) 260 मीटर
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. यदि ‘A $ B’ का अर्थ ‘A, B का पिता है’, ‘A # B’ का अर्थ ‘A, B की पुत्री है’, ‘A @ B’का अर्थ ‘A, B की बहन है’, तो H @ K $ L # M में K किस प्रकार M से सम्बंधित है?
(a) पति
(b) अंकल
(c) पिता
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. यदि ‘P $ Q’, का अर्थ ‘P, Q का पिता है’; ‘P # Q’ का अर्थ ‘P, Q की माता है’; ‘P * Q’का अर्थ ‘P, Q की बहन है’, तो N # A $ B * D में D किस प्रकार N से सम्बंधित है?
(a) भतीजा/भांजा
(b) पोता
(c) पोती
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. एक कक्षा में छ: छात्र M, N, O, P, Q और R की शीर्ष छ: रैंक होल्डर है, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. O को चौथी रैंक नहीं प्राप्त नहीं हुई है. M की रैंक, Rऔर O की रैंक से अधिक है परन्तु N की रैंक से कम है. इन छ रैंक होल्डर में से, चार छात्रों की रैंक P की रैंक से कम है और पांच छात्रों की रैंक Q से उपर है. इनमे से कक्षा में पांचवी रैंक पर कौन स्थित है?
(a) R
(b) O
(c) Q
(d)N
(d) इनमे से कोई नहीं
Solution(1-5) :
S1. Ans.(c)
Sol. Blue
S2. Ans.(d)
Sol.
S3. Ans.(a)
Sol.
S4. Ans.(e)
Sol.
S5. Ans.(d)
Solutions (6-10):
These are the latest pattern of coding-decoding questions. In these questions we are applying following concept:-
S6. Ans.(d)
Sol. S#20
S7. Ans.(c)
Sol. Q#20
S8. Ans.(c)
Sol. S@5 W#12
S9. Ans.(d)
Sol. X#14 U@13
S10. Ans.(d)
Sol. Q@12 F#14