Directions( 1–5): नीचे दिए गए प्रश्नों में चार कथन दिए गये है जिनका अनुसरण चार निष्कर्ष संख्या I, II, III और IV द्वारा किया जाता है. आपको चारो कथनों को सत्य मानना है भले ही वह ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो और निर्धारित करना है कि दिए गये निष्कर्षो में से कौन तर्कपूर्ण रूप से चारो कथनों का अनुसरण करता है. और निर्धारित कीजिये कि (a), (b), (c), (d) और (e) में से कौन सा विकल्प सही है.
1.कथन:
सभी फेन लाइट है
कुछ लाइट ट्यूब है
सभी ट्यूब कूलर है
कुछ कूलर वायर है
निष्कर्ष:
I. कुछ कूलर लाइट है
II. कुछ कूलर फेन है
III.कुछ वायर लाइट है
IV कुछ लाइट फेन है
(a) केवल I और II अनुसरण करता है
(b) केवल I, III और IV अनुसरण करता है
(c) केवल I और IV अनुसरण करता है
(d) केवल II, III और IV अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
2.कथन:
कुछ एप्स एंट है
कुछ एंट मंकी है
सभी मंकी बियर है
सभी बियर बेट्स है
निष्कर्ष:
I. कुछ बियर एप्स है
II. कुछ बेट्स एंट है
III.कुछ बियर एंट है
IV. कुछ बेट्स मंकी है
(a) केवल I, II और III अनुसरण करता है
(b) केवल II, III और IV अनुसरण करता है
(c) केवल I, III और IV अनुसरण करता है
(d) सभी अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
3.कथन:
सभी कलर डार्क है
सभी डार्क वाइट है
सभी वाइट पिंक है
सभी पिंक ग्रे है
निष्कर्ष:
I. कुछ ग्रे वाइट है
II.सभी डार्क पिंक है
III. कुछ पिंक कलर है
IV. सभी कलर ग्रे है
(a) केवल I ,II और III अनुसरण करता है
(b) केवल I, II और IV अनुसरण करता है
(c) केवल II, III और IV अनुसरण करता है
(d) सभी अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
4.कथन:
कुछ स्वीट समोसा है
कुछ समोसा रसगुल्ला है
कुछ रसगुल्ला कुल्फी है
कुछ कुल्फी आइसक्रीम है
निष्कर्ष
I. कुछ आइसक्रीम समोसा है
II. कोई आइसक्रीम समोसा नहीं है
III. कुछ कुल्फी स्वीट है
IV कोई कुल्फी स्वीट नहीं है
(a) केवल या तो I या II अनुसरण करता है
(b) केवल या तो III या IV अनुसरण करता है
(c) केवल या तो I या II और या III या IV अनुसरण करता है
(d) केवल I और III अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
5.कथन:
सभी एप्पल बनाना है
कोई बनाना कोकोनट नहीं है
कुछ कोकोनट गुआवा है
सभी गुआवा लेमन है
निष्कर्ष:
I. कुछ लेमन कोकोनट है
II. कुछ बनाना एप्पल है
III.कुछ गुआवा बनाना है
IV कुछ कोकोनट एप्पल है
(a) कोई अनुसरण नहीं करता
(b) केवल I और II अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) केवल IV अनुसरण करता है
Direction(6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
S, T, U, V, W, X, Y और Z एक सीधी रेखा में बैठे है परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में बैठे हो. कुछ का मुख दक्षिण की ओर है जबकि कुछ का मुख उत्तर की ओर है. S, X के बायें से चौथे स्थान पर बैठा है. X रेखा के अंतिम छोर पर बैठा है. S के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख उत्तर की ओर है. T, Z के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. Z, S का निकटतम पडोसी नहीं है. न ही Z न ही U रेखा के अंतिम छोर पर बैठे है. U के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख उत्तर की ओर है. W, Y के ठीक बायें बैठा है. V के निकटतम पड़ोसियों का मुख विपरीत दिशा में है (अर्थात यदि V के एक पडोसी के मुख उत्तर दिशा में है तो दूसरे का मुख दक्षिण दिशा में होगा और इसी प्रकार विपरीत). T के निकटतम पड़ोसियों का मुख विपरीत दिशा में है (अर्थात यदि T के एक पडोसी का मुख उत्तर दिशा में है तो दूसरे का मुख दक्षिण दिशा में होगा). S का मुख दक्षिण दिशा में है. वह व्यक्ति जो रेखा के अंतिम छोर पर बैठे है उनका मुख विपरीत दिशा में है (अर्थात यदि एक व्यक्ति का मुख उत्तर दिशा में है तो दुसरे व्यक्ति का मुख दक्षिण दिशा में होगा और इसी प्रकार विपरीत).
6.कितने व्यक्ति U और S के मध्य बैठे है?
(a)तीन
(b) चार
(c)छ:
(d) पांच
(e) इनमे से कोई नहीं
7.निम्न में से कौन V के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a)X
(b)Y
(c)Z
(d)W
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
8.कितने व्यक्ति Y और Z के मध्य बैठे है?
(a) दो
(b) दोनों (c) और (e)
(c) पांच
(d) एक
(e) चार
9.निम्नलिखित दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमे से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a)U
(b) Z
(c) S
(d) T
(e) V
10.निम्नलिखित में से कौन Z के ठीक बायें बैठा है?
(a)X `
(b) V
(c) S
(d) Y
(e) U
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूट भाषा में:-
“Earth Star Moon” को- Z4@ L4@ V5& लिखा गया है
“Mars Venus Mercury” को - V5& Z4@ V7& लिखा गया है
“Jupiter Sun Saturn” को- F7& Z6@ F3& लिखा गया है
Q11. “NUMBER” के लिए क्या कोड है?
(a) A8@
(b)Z6&
(c)F6@
(d)F8&
(e)B6@
Q12. ‘MIGRATED’ के लिए क्या कोड है?
(a) R8@
(b) F6&
(c) D4&
(d) R6&
(e) R6@
Q13. ‘LAPTOP’ के लिए क्या कोड होगा?
(a) Z4@
(b) Z6@
(c)V8&
(d) B7&
(e) L5@
Q14. ‘PHONE’ के लिए क्या कोड होगा?
(a) P4@
(b) U6@
(c)V9&
(d) O7&
(e) L5&
Q15. ‘ASTEROIDS’ के लिए क्या कोड होगा?
(a) P5&
(b) Z9&
(c)K9&
(d) O8@
(e) M5@
Solution
S1. Ans. (c)
Sol.
S2. Ans. (b)
Sol.
S3. Ans. (d)
Sol.
S4. Ans. (c)
Sol.
S5. Ans. (b)
Sol.
Solution (6–10):
S6. Ans. (e)
S7. Ans. (e)
S8. Ans. (b)
S9. Ans. (c)
S10. Ans. (e)
Solution (11-15):
This coding decoding question is based on the new pattern. In this, question the words are coded as per following rules.
S11.Ans.(c)
S12.Ans.(a)
S13.Ans.(b)
S14.Ans.(e)
S15.Ans.(b)