Exam Passed :-
1. IBPS PO Pre.
2. IBPS Clerk Pre.
3. RRB PO Pre.
4. RRB (Railway)
5. RRB Clerk Pre.
6. RRB Clerk Main
Respected Sir,
मेरा नाम अलोक खिचड़ S/o श्री बनवारी लाल खिचड़ है|
मैं रोडावाली (हनुमानगढ़) का रहने वाला हूँ |
मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा आदरणीय पुनीत सर को देना चाहता हूँ| उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार ही मैंने तयारी की तथा अपनी सफलता को प्राप्त किया |
सर द्वारा दिए गये दिशा -निर्देशों से मैंने यह सफलता प्राप्त की है| अत: मैं अपने मित्रों तथा सहपाठियों को यही कहना चाहूँगा की कोचिंग संस्थान तो हर जगह उपलब्द हैं किन्तु छात्रों से घुल मिल कर उनकी कमजोरियों पर ध्यान देकर उन्हें extra classes के माध्यम से मेहनत करवा कर उन्हें सफलता दिलवाना केवल धींगड़ा क्लास्सेज़ हि कर सकता है | मेरे इस Final Selection में मेरे मित्रों का भी महतवपूर्ण योगदान है| उन्हें मैं तह दिल से धन्यवाद करता हूँ|
विश्व प्रसिद्ध और मेरे पसंदीदा खिलाड़ी —“सचिन तेंदुलकर” के शब्द हैं “कभी भी आप अपने सपने का पीछा करना न छोड़े क्योंकि सपने सत्य जरूर होते है”.
1. IBPS PO Pre.
2. IBPS Clerk Pre.
3. RRB PO Pre.
4. RRB (Railway)
5. RRB Clerk Pre.
6. RRB Clerk Main
Respected Sir,
मेरा नाम अलोक खिचड़ S/o श्री बनवारी लाल खिचड़ है|
मैं रोडावाली (हनुमानगढ़) का रहने वाला हूँ |
मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा आदरणीय पुनीत सर को देना चाहता हूँ| उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार ही मैंने तयारी की तथा अपनी सफलता को प्राप्त किया |
सर द्वारा दिए गये दिशा -निर्देशों से मैंने यह सफलता प्राप्त की है| अत: मैं अपने मित्रों तथा सहपाठियों को यही कहना चाहूँगा की कोचिंग संस्थान तो हर जगह उपलब्द हैं किन्तु छात्रों से घुल मिल कर उनकी कमजोरियों पर ध्यान देकर उन्हें extra classes के माध्यम से मेहनत करवा कर उन्हें सफलता दिलवाना केवल धींगड़ा क्लास्सेज़ हि कर सकता है | मेरे इस Final Selection में मेरे मित्रों का भी महतवपूर्ण योगदान है| उन्हें मैं तह दिल से धन्यवाद करता हूँ|
विश्व प्रसिद्ध और मेरे पसंदीदा खिलाड़ी —“सचिन तेंदुलकर” के शब्द हैं “कभी भी आप अपने सपने का पीछा करना न छोड़े क्योंकि सपने सत्य जरूर होते है”.
सफलता का मूल मंत्र केवल अभ्यास, अभ्यास और ही अभ्यास है. मै कम से कम 16 से 18 घंटे अध्ययन करता था. मैं कभी भी नए प्रतिस्पर्धी पैटर्न के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं करता था. मैंने स्वयं का विकास करने में अपने आप को लगा दिया और अंततः परिणाम मेरे ही झोली में आया.
अंत में मैं आप सभी से यही कहना चाहूँगा कि आप आत्मविश्वासी बनें, प्रयास करें और धींगड़ा क्लास्सेज़ से जुड़ें यहीं से सफलता मिल सकती है.
धन्यवाद !