भारत वैश्विक साइबर सुरक्षा इंडेक्स में 165 देशों में 23वें स्थान पर है. यह इंडेक्स विश्व के देशों की साइबर सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह दूसरा वैश्विक साइबर सुरक्षा इंडेक्स संयुक्त राष्ट्र दूरसंचार एजेंसी अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) ने जारी किया है.
हालांकि, इस सूची में भारत 0.683 के स्कोर के साथ 23वें स्थान पर है. सिंगापुर इस इंडेक्स में 0.925 के स्कोर के साथ पहले स्थान पर है. रिपोर्ट के अनुसार 38 प्रतिशत देशों ने साइबर सुरक्षा रणनीति प्रकाशित की है. सरकार इसे 12 प्रतिशत और बनाने की प्रक्रिया में हैं.
हाल ही में केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि भारत बढ़ते साइबर अपराध और साइबर आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए साइबर सुरक्षा में बेहतर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का समर्थन करता है.
वैश्विक साइबर सुरक्षा इंडेक्स में शीर्ष 10 स्थित देश:
अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू):
• अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ एक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन है.
• आईटीयू के वर्तमान में 193 देश सदस्य है.
• आईटीयू का मुख्यालय जिनेवा, स्विटज़रलैंड में है.
• यह अन्तर्राष्ट्रीय रेडियो और दूरसंचार को नियमित और मानकीकृत करने के लिए स्थापित हुई थी.
• आईटीयू की स्थापना पेरिस में 17 मई 1865 को हुआ था.
• आईटीयू को वर्ष 1947 में संयुक्त राष्ट्र का विशिष्ट अभिकरण बनाया गया.