केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और तेल और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र प्रधान ने सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में संयुक्त रूप से स्वस्थ सारथी अभियान (एसएसए) का उद्घाटन किया. पेट्रोलियम मंत्री ने स्वस्थ सारथी वेब एप्लीकेशन भी लांच किया.
पेट्रोलियम मंत्री ने स्वस्थ सारथी वेब एप्लीकेशन लांच किया. वेब एप्लीकेशन से अभियान के दौरान स्वास्थ्य जांच कराने वाले वाहन चालकों का स्वास्थ्य रिकोर्ड कहीं से भी ऑन-लाइन प्राप्त किए जा सकेंगे.
पेट्रोलियम मंत्री ने स्वस्थ सारथी वेब एप्लीकेशन लांच किया. वेब एप्लीकेशन से अभियान के दौरान स्वास्थ्य जांच कराने वाले वाहन चालकों का स्वास्थ्य रिकोर्ड कहीं से भी ऑन-लाइन प्राप्त किए जा सकेंगे.
स्वस्थ सारथी अभियान के बारे में-
- स्वस्थ सारथी अभियान (एसएसए) दो महीने का मेगा अभियान है और इसका फोकस क्षेत्र के ऑटो, टैक्सी तथा बस चालकों को रोग बचाव स्वास्थ्य सुविधा देने पर है.
- राजधानी के विभिन्न आईजीएल स्टेशनों पर दो महीने के चिकित्सा शिविर में निशुल्क स्वस्थ जांच की जाएगी.
- इसमें खून की जांच, शूगर जांच, आंख जांच शामिल हैं.
- सेंट स्टीफन अस्पताल के डॉक्टरों का दल इस कार्य में सहायता देगा.
- वाहन चालकों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
- आईजीएल स्वास्थ्य बीमा देने पर भी विचार कर रहा है. इसमें राजधानी के वाहन चालकों हेतु मृत्यु लाभ भी शामिल होगा.
- इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) की पहल स्वस्थ सारथी अभियान का उद्घाटन संसद सदस्यों, दिल्ली पुलिस के अधिकारियों तथा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अनेक अतिथियों की उपस्थिति में किया गया.
- एसएसए का आयोजन क्षेत्र के सार्वजनिक परिवहन चालकों की समस्याओं के समाधान हेतु किया गया. अधिकतर चालक सीएनजी वाहन चलाते है.
प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र प्रधान के अनुसार राजधानी क्षेत्र के चालक गैस वृद्धि में सहयोगी है. सीएनजी का इस्तेमाल परिवहन, घरेलू उपयोग, ऑटो आदि में किया जाता है. 4.5 लाख वाहन सीएनजी ईंधन से चलती हैं.
उससे आईजीएल का कारोबार 3,000 करोड़ रुपये होता है. सरकार ने नया लक्ष्य कारोबार 3,000 करोड़ से बढ़ाकर 30,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य का अनुमान व्यक्त किया.
कार्यशाला सक्षम-2017 के बारे में-
उससे आईजीएल का कारोबार 3,000 करोड़ रुपये होता है. सरकार ने नया लक्ष्य कारोबार 3,000 करोड़ से बढ़ाकर 30,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य का अनुमान व्यक्त किया.
कार्यशाला सक्षम-2017 के बारे में-
- चालकों हेतु ईंधन संरक्षण कार्यशाला का आयोजन सक्षम-2017 के हिस्से के रूप में पेट्रोल संरक्षण अनुसंधान एसोसिएशन (पीसीआरए) द्वारा किया गया.
- इस अभियान को दिल्ली पुलिस भी समर्थन दे रही है ताकि सड़क सुरक्षा और चालकों के जिम्मेदार व्यवहार का संदेश दिया जा सके.
- यह दिल्ली में तीसरी कार्यशाला हो रही है।. इससे पहले कार्यशाला मुंबई तथा विशाखापत्त्न में हुई थी.
- संरक्षण कार्यशाला के तहत मेगा स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया. इसमें ऊंचाई-भार मापन, बीएमआई, ब्लड-प्रेशर, विजन और आंख जांच, ब्लड ग्रुप जांच, काउंसिलिंग, स्वास्थ्य शिक्षा तथा प्रथम स्वास्थ्य सहायता के तरीकों को बताया गया.
- यह अभियान 31 अगस्त, 2017 तक आईजीएल के विभिन्न सीएनजी स्टेशनों पर स्वास्थ्य शिविर के रूप में जारी रहेगा