1. कंप्यूटर प्रोग्राम हाई-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज लिखे जाते हैं हालांकि जिस प्रोग्राम को पढ़ा जा सकता है उसे कहते हैं :
a) cache
b) instruction set
c) source code
d) word size
e) इनमें से कोई कोई नहीं
2. यदि Ctrl + Shift + F को प्रेस किया जाए तो किया होता है?
a) यह एक्सटेंडेड सिलेक्शन को एक्टिवेट कर देता है
b) यह रेक्टंगुलर सिलेक्शन को एक्टिवेट कर देता है
c) यह उस प्रोग्राम को सेलेक्ट कर देता है जिस पर लाइन इन्सर्ट की जाती है
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
e) उपरोक्त सभी
3. ms word में ओपन डायलॉग बॉक्स खोलने का शोर्ट कट क्या होता है?
a)F12
b)Shift F12
c)Alt + F12
d)Ctrl + F12
e) इनमें से कोई नहीं
4. ऑटो कैलकुलेट सिलेक्टेड सेल तो तेजी से जोड़ता है, यदि आप.....
a) स्टेटस बार पर राईट क्लिक करते हैं और संख्या सेलेक्ट करते हैं
b) टूलबार पर ऑटो कैलकुलेट बटन पर क्लिक करते हैं
c) Ctrl+$ की का प्रयोग करते हैं
d) सिलेक्शन पर डबल क्लिक करते हैं
e) उपरोक्त में से कोई नहीं
5. आप अपनी वर्क शीट पर किस की को प्रेस करके हाइपरलिंक को जोड़ सकते हैं
a) Alt + K
b) Ctrl + H
c) Ctrl + K
d) Ctrl + Shift + K
e) उपरोक्त में से कोई नहीं
6. निम्न लिखित में से कौन-सा कंप्यूटर प्रोसेसिंग में चार प्रमुख कार्य में से नहीं है?
a) gathering data
b) processing data into information
c) analyzing the data or information
d) storing the data or information
e) इनमें से कोई नहीं
7. A letter, memo, proposal और अन्य फाइल जोकि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का प्रयोग करके बनायी जाती है, वह कहलाती है?
a) Master
b) Slide
c) Document
d) Worksheet
e) इनमें से कोई नहीं
8. FPI का अर्थ होता है____
a)Faults per inch
b)Frames per inch
c)Figure per inch
d)Film per inch
e) इनमें से कोई नहीं नहीं
9. वह तकनीक जिसमे डिजिटल सिंगल को उसके एनालॉग रूप में परिवर्तित किया जाता है, जिससे उसे एनालॉग फैसिलिटी में हस्तांतरित किया जा सके, उस तकनीक को कहते हैं :
a) Modulation
b) Digitization
c) Multiprocessing
d) उपरोक्त सभी
e) इनमें से कोई नहीं
10. पॉप-अप्स वर्ल्ड वाइड वेब पर________का तरीका होता है?
a)Instant Messaging
b)Search Engines
c)Browsers
d)Mark-up Languages
e)Online Advertising