नाम = पुनीत चायल S/o श्री चिरंजी लाल जी चायल
स्थान= अनूपगढ़ (श्री गंगानगर)
SBI (PO,2016)
LIC (ADO)
IBPS (PO,2016)
IBPS (CLERK, 204,2015,2016)
RRB (PO, 2015,2016)
RRB (CLRK 2015,2016)
SBI (CLRK, 2016)
मेरा चयन OBC बैंक में क्लर्क पद पर हुआ है मैं अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व इश्वर तुल्य पुनीत सर को देता हूँ जिनके मार्गदर्शन से मुझ ये सफलता प्राप्त हुई |
पुनीत सर ने मुझे कभी हार न मानने तथा निरंतर प्रयास करते रहने की सीख दी तथा इस सीख को मैं जीवन भर याद रखूँगा |
मैं आशा करता हूँ की आप आगे भी मेरे जैसे अनेक विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल बनाते रहेंग तथा हमेशा इश्वर से आपकी लम्बी उमर की कामना करता हूँ|
जो मेरे मित्र अभी तेयारी कर रहें है उनको मैं कहना चाहूँगा-
चूंकि मैं Dhingra Classes के बारे में लिख रहा हूं, मै आपको यह स्पष्ट रूपसे बताता हूँ कि मैं Puneet Sir का फ्लोवर हूं. मैंने GA और GS दोनों पुनीत सर की मदद से पूरा किया इसलिए दोस्तों मेरी यही राय है की आप भी सर को फोलो करें क्यूंकि GA एक ऐसा विषय है जीसमे आप अच्छे मार्क्स आसानी से ला सकते है और यदि आपका कोई एक विषय कमज़ोर है तो उसपर ज्यादा ध्यान दें | धींगड़ा क्लास्सेज़ के सभी टीचर बोहत अच्छे है जो पर्सनली भी आपकी सहायता करेंगे बस आप कड़ी मेहनत करें सफलता जरुर मिलेगी | एक बात और कहना चाहूँगा की अब बैंक परीक्षायों का पैटर्न बदल रहा है उससे अपडेट रहें खासतोर पर अंग्रेजी विषय जिसके सेलेबस में काफी बदलाव आया है | मेहनत करें धींगड़ा क्लास्सेज़ आपकी दिल से सहायता करेगा ऐसा मेरा विश्वास है |
आशा करता हूँ की आप लोग मेरी कहानी से प्रेरित होंगे ये बात हमेशां याद रखें की सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करें क्योंकि जो स्वयं की सहायता करते है उनकी भगवन भी मदद करतें है|
धन्यवाद