Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन का प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
हाल ही में केन्द्रीय बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट-2017 को पेश किया. उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों जैसे- डिजिटलीकरण, कृषि, रक्षा, बुनियादी ढांचा, समाज कल्याण, विज्ञान अनुसंधान और शिक्षा में कुछ धनराशि (करोड़) आवंटित की परन्तु किसी भी क्षेत्र में 11 करोड़ से कम धनराशि आवंटित नहीं की. प्रत्येक क्षेत्र-के अध्यक्ष-अलग-अलग मंत्री है के जिनका नाम I, J, K, L, M, N और O है परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. प्रत्येक मंत्री का आयु भिन्न है.
न तो N न ही सबसे वृद्ध मंत्री समाज कल्याण क्षेत्र का अध्यक्ष है. रक्षा क्षेत्र में अरुण जेटली ने 78 करोड़ का आवंटन किया. M, K से बड़ा परन्तु N से छोटा हैं. चौथे सबसे वृद्ध मंत्री की आयु 55 वर्ष है और वह शिक्षा क्षेत्र के अध्यक्ष है. दूसरा सबसे युवा मंत्री रक्षा क्षेत्र के अध्यक्ष है. दो क्षेत्रों में अरुण जेटली ने समान धनराशि आवंटित है. अरुण जेटली द्वारा कुल आवंटित धनराशि 192 करोड़ हैं. K सबसे युवा मंत्री नहीं है. O से वृद्ध और युवा मंत्रियों की संख्या समान है. J उस क्षेत्र का अध्यक्ष है जिस क्षेत्र में अरुण जेटली ने 35 करोड़ का आवंटन किया. कृषि और समाज कल्याण क्षेत्र में आवंटित धनराशि का अंतर 20 करोड़ हैं. सबसे युवा मंत्री कृषि क्षेत्र का अध्यक्ष है. I, L से छोटा परन्तु K से बड़ा है. M उस क्षेत्र का अध्यक्ष नहीं है जिस क्षेत्र में अरुण जेटली 78 करोड़ की धनराशि का आवंटन किया है. कम से कम तीन मंत्री I से छोटे हैं. पांचवें सबसे युवा मंत्री समाज कल्याण क्षेत्र का अध्यक्ष नहीं है. तीसरे सबसे वृद्ध मंत्री विज्ञान अनुसंधान का अध्यक्ष नहीं है. N उस क्षेत्र का अध्यक्ष है जिस क्षेत्र में अरुण जेटली ने M की अध्यक्षता वाले क्षेत्र से 1 करोड़ से अधिक धनराशि का आवंटन किया है. बुनियादी ढांचा क्षेत्र की अध्यक्षता सातवां सबसे युवा मंत्री करता है और इस क्षेत्र में अरुण जेटली ने 22 करोड़ का आवंटन किया है. डिजिटलीकरण क्षेत्र में अरुण जेटली ने सबसे कम धनराशि का आवंटन किया है.
Q1. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र की अध्यक्षता मंत्री N करता है?
(a) रक्षा
(b) शिक्षा
(c) विज्ञान अनुसंधान
(d) डिजिटलीकरण
(e) कृषि
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?
(a) J-कृषि – 78 करोड़
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) O- विज्ञान अनुसंधान-15 करोड़
(d) M-समाज कल्याण - 15 करोड़
(e) K- रक्षा - 22 करोड़
Q3. यदि L, चौथे वृद्ध मंत्री से 13 वर्ष बड़ा है तो छठे सबसे छोटे मंत्री की संभावित आयु क्या है?
(a) 54 वर्ष
(b) 63 वर्ष
(c) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(d) 68 वर्ष से अधिक
(e) 55 वर्ष से कम
Q4. यदि समाज कल्याण, 15 करोड़ से ठीक उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार विज्ञान अनुसंधान, 16 करोड़ से संबंधित है. तो इसी प्रारूप के आधार पर डिजिटलीकरण किससे संबंधित है?
(a) 15 करोड़
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) 78 करोड़
(d) 22 करोड़
(e) 11 करोड़
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा मंत्री उस क्षेत्र का अध्यक्ष है जिस क्षेत्र के लिए अरुण जेटली ने तीसरी सबसे कम धनराशि का आवंटन किया?
(a) J
(b) N
(c) O
(d) I
(e) L
Solution(1-5):
S1. Ans.(c)
S2. Ans.(d)
S3. Ans.(b)
S4. Ans.(e)
S5. Ans.(b)
हाल ही में केन्द्रीय बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट-2017 को पेश किया. उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों जैसे- डिजिटलीकरण, कृषि, रक्षा, बुनियादी ढांचा, समाज कल्याण, विज्ञान अनुसंधान और शिक्षा में कुछ धनराशि (करोड़) आवंटित की परन्तु किसी भी क्षेत्र में 11 करोड़ से कम धनराशि आवंटित नहीं की. प्रत्येक क्षेत्र-के अध्यक्ष-अलग-अलग मंत्री है के जिनका नाम I, J, K, L, M, N और O है परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. प्रत्येक मंत्री का आयु भिन्न है.
न तो N न ही सबसे वृद्ध मंत्री समाज कल्याण क्षेत्र का अध्यक्ष है. रक्षा क्षेत्र में अरुण जेटली ने 78 करोड़ का आवंटन किया. M, K से बड़ा परन्तु N से छोटा हैं. चौथे सबसे वृद्ध मंत्री की आयु 55 वर्ष है और वह शिक्षा क्षेत्र के अध्यक्ष है. दूसरा सबसे युवा मंत्री रक्षा क्षेत्र के अध्यक्ष है. दो क्षेत्रों में अरुण जेटली ने समान धनराशि आवंटित है. अरुण जेटली द्वारा कुल आवंटित धनराशि 192 करोड़ हैं. K सबसे युवा मंत्री नहीं है. O से वृद्ध और युवा मंत्रियों की संख्या समान है. J उस क्षेत्र का अध्यक्ष है जिस क्षेत्र में अरुण जेटली ने 35 करोड़ का आवंटन किया. कृषि और समाज कल्याण क्षेत्र में आवंटित धनराशि का अंतर 20 करोड़ हैं. सबसे युवा मंत्री कृषि क्षेत्र का अध्यक्ष है. I, L से छोटा परन्तु K से बड़ा है. M उस क्षेत्र का अध्यक्ष नहीं है जिस क्षेत्र में अरुण जेटली 78 करोड़ की धनराशि का आवंटन किया है. कम से कम तीन मंत्री I से छोटे हैं. पांचवें सबसे युवा मंत्री समाज कल्याण क्षेत्र का अध्यक्ष नहीं है. तीसरे सबसे वृद्ध मंत्री विज्ञान अनुसंधान का अध्यक्ष नहीं है. N उस क्षेत्र का अध्यक्ष है जिस क्षेत्र में अरुण जेटली ने M की अध्यक्षता वाले क्षेत्र से 1 करोड़ से अधिक धनराशि का आवंटन किया है. बुनियादी ढांचा क्षेत्र की अध्यक्षता सातवां सबसे युवा मंत्री करता है और इस क्षेत्र में अरुण जेटली ने 22 करोड़ का आवंटन किया है. डिजिटलीकरण क्षेत्र में अरुण जेटली ने सबसे कम धनराशि का आवंटन किया है.
Q1. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र की अध्यक्षता मंत्री N करता है?
(a) रक्षा
(b) शिक्षा
(c) विज्ञान अनुसंधान
(d) डिजिटलीकरण
(e) कृषि
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?
(a) J-कृषि – 78 करोड़
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) O- विज्ञान अनुसंधान-15 करोड़
(d) M-समाज कल्याण - 15 करोड़
(e) K- रक्षा - 22 करोड़
Q3. यदि L, चौथे वृद्ध मंत्री से 13 वर्ष बड़ा है तो छठे सबसे छोटे मंत्री की संभावित आयु क्या है?
(a) 54 वर्ष
(b) 63 वर्ष
(c) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(d) 68 वर्ष से अधिक
(e) 55 वर्ष से कम
Q4. यदि समाज कल्याण, 15 करोड़ से ठीक उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार विज्ञान अनुसंधान, 16 करोड़ से संबंधित है. तो इसी प्रारूप के आधार पर डिजिटलीकरण किससे संबंधित है?
(a) 15 करोड़
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) 78 करोड़
(d) 22 करोड़
(e) 11 करोड़
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा मंत्री उस क्षेत्र का अध्यक्ष है जिस क्षेत्र के लिए अरुण जेटली ने तीसरी सबसे कम धनराशि का आवंटन किया?
(a) J
(b) N
(c) O
(d) I
(e) L
उत्तर
S1. Ans.(c)
S2. Ans.(d)
S3. Ans.(b)
S4. Ans.(e)
S5. Ans.(b)