विश्व के सबसे बुजुर्ग पुरुष इजरायल क्रिस्टल का निधन
गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स ने वर्ष 2016 में इजरायल के हाइफा स्थित घर में उन्हें विश्व के सबसे बुजुर्ग पुरुष का प्रमाणपत्र दिया था. इजरायल क्रिस्टल ने दोनों विश्व युद्धों को करीब से देखा था और नाजियों द्वारा किए गए नरसंहार से बच निकले थे.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सोमलिया को पोलियो मुक्त घोषित किया
सोमालिया के केन्द्रीय इलाकों में अंतिम बार पोलियो का मामला दर्ज किया गया लेकिन इसके बाद से यह देश इस बीमारी से मुक्त है. इस घोषणा से सोमालिया अब उन चुनिंदा देशों की सूची से बाहर हो गया है जहां आज भी पोलियो की समस्या मौजूद है. अफगानिस्तान, नाइजीरिया एवं पाकिस्तान अब भी इस सूची में शामिल हैं.
गुरदीप सिंह सप्पल ने राज्यसभा टीवी के सीईओ पद से इस्तीफा दिया
वर्ष 2011 में राज्यसभा टीवी लांच होने के बाद से ही वे इस चैनल के सीईओ थे. गुरदीप सिंह सप्पल ने जुलाई 2017 में इस्तीफा दे दिया था. राज्यसभा ने वर्ष 2008 में 24 घंटे चलने वाला अपना टीवी शुरू करने का फैसला किया. तीन वर्ष बाद 2011 में गुरदीप सिंह सप्पल को प्रस्तावित चैनल की बागडोर सौंपने का निर्णय लिया गया.
पर्यावरण मंत्री ने ‘गज यात्रा’ अभियान आरंभ किया
हाथियों की बहुलता वाले 12 राज्यों में वहां की स्थानीय कला और दस्तकारी में हाथी और अन्य वन्य जानवरों के प्रसंग को शामिल किया जाएगा. मन्त्रालय द्वारा 2012 में जारी किया गया ‘गजु’ शुभंकर इस अभियान में प्रमुखता से शामिल किया जाएगा. यह अभियान वाइल्ड लाईफ ट्रस्ट ऑफ इण्डिया द्वारा चलाया जा रहा है.
समाजसेवी डॉ. भक्ति यादव का निधन
डॉक्टर भक्ति यादव के नाम 64 वर्ष में एक लाख से ज्यादा महिलाओं की डिलिवरी कराने का रिकॉर्ड भी था. उन्हें वर्ष 2017 में ही पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. वे लंबे समय से बीमार चल रहीं थी, लेकिन इस दौरान उन्होंने मरीजों को देखना नहीं छोड़ा था.