1. हाल ही में पाकिस्तान में वित्त मंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
पाकिस्तान में वित्त मंत्री के रूप में इशहाक डार को नियुक्त किया गया है| वर्तमान में डार पाकिस्तान में पूर्ववर्ती सरकार में रक्षा मंत्री के पद पर कार्यरत है|
2. हाल ही में भारत के किस शहर में मोटरबाइक एम्बुलेंस इमरजेंसी सेवा कहां पर शुरू की गई है?
भारत के मुंबई शहर में मोटरबाइक एम्बुलेंस इमरजेंसी सेवा कहां पर शुरू की गई है| इन मोटरसाइकिलों को मोटरसाइकिल फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल (एमएफआरवी) का नाम दिया गया है| इस मोटरबाइक को चलाने वाले अनुभवी डॉक्टर होंगे, इन्हें इस प्रोजेक्ट के लिए सात दिन की ट्रेंनिंग भी दी जायेगी|
3. हाल ही में अमेरिका ने किस देश पर प्रतिबंध लगाने के विधेयक पर हस्ताक्षर किये गये है?
अमेरिका ने रूस पर प्रतिबंध लगाने के विधेयक पर हस्ताक्षर किये गये है| इस विधेयक का उदेश्य गत वर्ष हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस की दखलअंदाजी और युक्रेन में आक्रामता के रूस को दण्डित करना है|
4. वांग मिन कौन है?
वांग मिन केंद्रीय शहर ल्यूयांग में लियाओनिंग प्रांत के पूर्व पार्टी नेता है| हाल ही में चीन की एक अदालत ने चुनावी धांधली का शिकार बने वांग मिन को रिश्वत लेने, भ्रष्टाचार करने और ड्यूटी को नजरअंदाज करने की दोषसिद्धी के बाद सजा सुनाई है। वांग पर आरोप था कि उन्होंने 2.2 करोड़ डॉलर से अधिक की रिश्वत ली और वर्ष 2004 एवं 2016 के बीच जिलिन और लियाओनिंग प्रांत में वरिष्ठ अधिकारी के तौर पर सेवा देने के दौरान अपने पद का दुरुपयोग किया था। इन्हें अपने कर्तव्य की उपेक्षा का भी दोषी पाया गया था।
5. जसविंदर काका कौन थे?
जसविंदर काका अन्तराष्ट्रीय कबड्डी खिलाडी थे| इन्हें कनाडा के कैलगरी अल्बर्टा में बढ़िया खेल का प्रदर्शन करने पर बेस्ट रेडर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था| हाल ही में इनका निधन हो गया है|
6. ‘हू टुक माय जॉब, वाय इंडियन रिजर्वेशन सिस्टम नीड्स टू चेंज’ पुस्तक के लेखक कौन है?
‘हू टुक माय जॉब, वाय इंडियन रिजर्वेशन सिस्टम नीड्स टू चेंज’ पुस्तक के लेखक हार्दिक पटेल है| इस पुस्तक में हार्दिक पटेल ने 100% आरक्षण पर अपनी फिलॉसफी बताई है। हार्दिक पटेल ने कुछ समय पहले गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन किया था|
7. हाल ही में महिला यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट किस देश ने जीता है?
महिला यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट हॉलैंड ने जीता है| हॉलैंड ने महिला यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में डेनमार्क को 4-2 से हराकर यह टूर्नामेंट जीता है| हॉलैंड ने क्वार्टर फाइनल में स्वीडन को, सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी|
8. हाल ही में डब्ल्यूबीओ एशिया पेसीफिक सुपर मिडिलवेट का ख़िताब किसने जीता है?
डब्ल्यूबीओ एशिया पेसीफिक सुपर मिडिलवेट का ख़िताब भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने जीता है| विजेंदर सिंह ने डब्ल्यूबीओ एशिया पेसीफिक सुपर मिडिलवेट के मुकाबले में चीन के जुल्फिकार मैमेतिअलि को हराकर यह ख़िताब जीता है| विजेंदर सिंह ने बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था| विजेंदर की यह लगातार नौवी जीत है|
9. ‘एयरपोर्ट कोड्स वॉल’ किसे कहते है?
विलियम्सबर्ग (ब्रूकलीन) की एक विशाल इमारत पर संकेतक बनवाए गए हैं इन्हें ‘एयरपोर्ट कोड्स वॉल’ कहां जाता है| यह अमेरिकी एयरलाइनडेल्टा ने दूसरे देशों में जाने वाले यात्रियों की सहूलियत के लिए बनवाये है| इसमें बताया गया है कि एफिल टावर, लंदन के लाल रंग वाले टेलीफोन बूथ या पीसा की झूलती मीनार को किस तरह समझें। इन सभी के एयरपोर्ट एवं महत्वपूर्ण जगहों की जानकारी कोड्स के माध्यम से उन्होंने इस कोट्स वॉल पर दी गई है। यह कोडिंग डेल्टा के ‘न्यूयॉर्क इज़ गो’ प्रचार का हिस्सा है।
10. चीन में नेशनल फिटनेस डे कब मनाया जाता है?
चीन में नेशनल फिटनेस डे प्रतिवर्ष 8 अगस्त को मनाया जाता है| यह दिवस 8 अगस्त 2008 को ओलंपिक खेल के बाद से प्रतिवर्ष फिटनेस डे के रूप में मनाया जाता है। इसमें चाइनीज मार्शल आर्ट ताई ची सिर्फ सेना में ट्रेनिंग के दौरान सिखाई जाती है|