एक परिवार के आठ सदस्य A, B, C, D, E, F, G और H को अलग-अलग रंग पसंद है जैसे लाल, नीला, पीला, सफेद, हरा, गुलाबी, बैंगनी और क्रीमबट लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. वे
सभी एक आयतकार मेज के चारो और बैठे हैं. चार व्यक्ति आयताकार मेज की प्रत्येक भुजा के मध्य मैं बैठे हैं, जबकि अन्य चार टेबल के कोने में बैठे हैं. उन सभी का मुख केंद्र की ओर है.
यहाँ तीन पीड़ी हैं और दो युग्म हैं, जिसमे H, E की डॉटर इन लॉ है. वह व्यक्ति जिसे हरा रंग पसंद है वह C के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. A जिसका कोई पुत्र नहीं है, वह H के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. D जो F का दादा है, उसे बैंगनी रंग पसंद है और वह कोने पर बैठा है. वह व्यक्ति जिसे गुलाबी रंग पसंद है वह F के बाएं से दुसरे स्थान पर बैठा है. B, E के ठीक विपरीत है जो B की सिस्टर इन लॉ है, वह बैंगनी रंग पसंद करने वाले के निकट नहीं है.वह व्यक्ति जिसे क्रीम रंग पसंद है वह नीला रंग पसंद करने वाले का पडोसी नहीं है. A, B का का भतीजा है जो की D का भाई है जिसके केवल दो बच्चे हैं. H को पीला रंग पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे लाल रंग पसंद है वह पीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं से दुसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जिसे पीला रंग पसंद है वह F के विपरीत बैठा है जिसे क्रीम रंग पसंद नहीं है. F, G के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है जिसे नीला रंग पसंद है और G जो C की आंटी है, वह पीला रंग पसंद करने वाले की निकटतम पडोसी हैं. E, A का पडोसी है जो H के निकट नहीं बैठा है. वह व्यक्ति जिसे नीला रंग पसंद है वह बैंगनी रंग पसंद करने वाले के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है.H के दो बच्चे हैं.
Q1.C को कौन सा रंग पसंद है?
(a) सफ़ेद
(b) लाल
(c) नीला
(d) पीला
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q2. A को निम्नलिखित में से कौन सा रंग पसंद है?
(a) नीला
(b) सफ़ेद
(c) पीला
(d) लाल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3.निम्नलिखित में से कौन C का पिता है?
(a) A
(b) B
(c) H
(d) D
(e) C
Q4.निम्नलिखित में से कौन H के पति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) B
(b)H
(c) D
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन F के विपरीत बैठा है?
(a) D
(b) H
(c) B
(d) F
(e) C
Solutions (1-5):
S1. Ans.(d)
Sol.
S2. Ans.(e)
Sol.
S3. Ans.(a)
Sol.
S4. Ans.(a)
Sol.
S5. Ans.(e)
Sol.
एक निश्चित कूट भाषा में
"second day month long" को “15M 15G 1Z 5M ” लिखा जाता है
"resign after her speech" को “16X 5V 6V 5T ” लिखा जाता है
"gave berth after the" को “8S 6V 5G 1E ” लिखा जाता है
Q6. ‘road' का कूट क्या है?
(a) 15Z
(b) 10Z
(c) 15X
(d) 25Z
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. ‘train' का कूट क्या है?
(a) 18R
(b)18S
(c) 8R
(d) 28R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. ‘temple' का कूट क्या है?
(a) 5L
(b)15O
(c) 5P
(d) 5O
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. ‘minister' का कूट क्या है?
(a) 19V
(b) 9C
(c) 10V
(d) 9V
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. ‘travel' का कूट क्या है?
(a) 18V
(b)28V
(c) 18W
(d) 18X
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions (6-10):
These are the latest pattern of coding-decoding questions. In these questions we are applying following concept:-
Directions (11-15): यह प्रश्न नीचे दी गई व्यवस्था पर आधारित हैं. नीचे दी गई व्यवस्था का अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये. These are the latest pattern of coding-decoding questions. In these questions we are applying following concept:-
1 H # U J 9 B $ R 2 K * E L 8 G P A % T 3 C M V @ 7 D O S = 6 Z
Q11. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसी कितने चिन्ह हैं, जिसके ठीक बाद एक वोवेल है और ठीक आगे एक संख्या नहीं है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(e) 5
S11. Ans. (b)
Sol. There is only two such arrangement of symbol in the given series.
(a) 8
(b) P
(c) T
(d) 3
(e) इनमें से कोई नहीं
S12. Ans. (b)
Sol. P is in the middle of given condition.
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
S13. Ans. (a)
Sol. There is no such arrangement of symbol in the given series.
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
S14. Ans. (a)
Sol. There is no such arrangement of Vowel in the given series.
# 1 UB J $ K R * ?
(a) 8EP
(b) EKL
(c) GLP
(d) 8EG
(e) इनमें से कोई नहीं
S15. Ans. (d)
Sol. The first, 2nd, 3rd element of each group is fourth element to the right of the respective element of the previous group as given in sequence. Hence 8EG will be next.