Reasoning Quiz

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
एक अपार्टमेंट में, आठ कर्मचारी हैं अर्थात M, N, O, P, Q, R, S और T जो की एक दस मंजिला इमारत में रहते हैं जिसमे दो मंजिल खाली हैं. भूतल पहली मंजिल है और शीर्ष मंजिल दसवीं मंजिल है. वे आठ विभिन्न कंपनियों में कार्य करते हैं अर्थात HCL, LG, CP, CTS, CSC, TCS, Infy और HP.

वह व्यक्ति जो Infy में कार्य करता है वह CSC में कार्य करने वाले के ठीक ऊपर रहता है. दोनों खाली मंजिलों की संख्या सम संख्या है लेकिन दूसरी मंजिल नहीं. T पहली मंजिल पर नहीं रहता है. वह व्यक्ति जो CP में कार्य करता है वह विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है लेकिन O से नीचे जो HP में कार्य करता है. CP में कार्य करने वाले व्यक्ति और खाली मंजिल के मध्य दो मंजिलें हैं. Q खाली मंजिल के ठीक ऊपर वाली मंजिल पर रहता है. वह व्यक्ति जो CTS में कार्य करता है वह  सातवीं मंजिल पर रहता है.O के ठीक ऊपर की मंजिल खाली है. वह व्यक्ति जो HP में कार्य करता है वह विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है लेकिन सातवीं मंजिल के नीचे रहती है. R दूसरी मंजिल पर नहीं रहता है. T और N के मध्य केवल एक मंजिल है जिसमे N या तो सबसे नीचे वाली मंजिल पर या सबसे ऊपर वाली मंजिल पर रहता है. T, O के नीचे एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. M उस व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है जो TCS में कार्य करता है हा जो की खाली मंजिल के ऊपर रहता है. दोनों खाली मंजिलों के मध्य एक मंजिल है. P खाली मंजिल के ठीक ऊपर रहता है लेकिन आठवें मंजिल के नीचे नहीं. CTS और LG में कार्य करने वाले के मध्य दो मंजिलें हैं. वह व्यक्ति जो LG में कार्य करता है वह T के ठीक ऊपर रहता है.  

Q1. निम्नलिखित में से कौन चौथी मंजिल पर रहता है?
(a) P
(b) S
(c) R
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन CTS में कार्य करता है?
(a) M
(b) Q
(c) T
(d) S
(e) N

Q3. P और O के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) तीन
(b) दो
(c) पांच
(d) एक
(e) दो

Q4. यदि P, CTS से संबंधित है, R, CP से संबंधित है तो S निम्नलिखित में से किस कंपनी से संबंधित है?
(a) CSC
(b) HCL
(c) Infy
(d) TCS
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. T निम्नलिखित में से किस मंजिल पर रहता है?
(a) छठी
(b) तीसरी
(c) पांचवीं
(d) पहली
(e) इनमें से कोई नहीं


Solutions (1-5):


S1.Ans.(c)
Sol.

S2.Ans.(b)
Sol.

S3.Ans.(d)
Sol.

S4.Ans.(a)
Sol.

S5.Ans.(b)
Sol.

 Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:
इनपुट: monkey  29  cat 51 august parrot 88 rinse oil 31 24
चरण 1: 29 monkey cat 51 august parrot 88 rinse oil 31 24
चरण 2: 29 31 monkey cat 51 august parrot 88 rinse oil  24
चरण 3: 29 31 august monkey cat 51 parrot 88 rinse oil 24
चरण 4: 29 31 august oil monkey cat 51 parrot 88 rinse 24
चरण 5: 29 31 august oil 51 monkey cat parrot 88 rinse 24
चरण 6:29 31 august oil 51 cat monkey parrot 88 rinse 24
चरण 7: 29 31 august oil 51 cat monkey parrot rinse 88 24
चरण 8: 29 31 august oil 51 cat monkey parrot rinse 24 88
चरण 8 उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है.

इनपुट: Umbrella girl 11 tree 3 horse 57 umbrellaed 27 arise 62
Q6. चरण 4 में ‘girl’ के ठीक बाद क्या आएगा?
(a) horse
(b) 27
(c) arise
(d) tree
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. इस इनपुट में उपान्तिम चरण कौन सा है?
(a) छठा
(b) पांचवां
(c) पहला
(d) दूसरा
(e) आठवाँ

Q8. चरण 5 में ‘Tree’ के बाएं से तीसरे तत्व के दायें से दूसरा तत्व क्या है?
(a) 27
(b) girl
(c) horse
(d) 62
(e) arise

Q9. चरण ‘3 11 arise Umbrella umbrellaed 27 girl tree horse 57 62’ किस चरण से संबंधित है?
(a) चौथे
(b) तीसरे
(c) पांचवें
(d) सातवें
(e)इनमें से कोई नहीं

Q10. चरण 3 में 57 और arise के मध्य कितने तत्व हैं?
(a) 4
(b) 7
(c) 5
(d) 6
(e) 8

Directions (6-10):
This input output arrangement is done with the help of following some points:
(i) Firstly, it arranges all prime number in increasing order
(ii) After arranging all prime number in a sequence, then that word who starts with vowel arranges in ascending order of alphabetical series
(iii)After Vowel starting word, All odd number arranges in increasing order
(iv) After odd number, All consonant starting word arranges in alphabetical order
(v)At last, Even number is placed in increasing order
INPUT: Umbrella girl 11 tree 3 horse 57 umbrellaed 27 arise 62
Step 1: 3 Umbrella girl 11 tree horse 57 umbrellaed 27 arise 62
Step 2: 3 11 Umbrella girl tree horse 57 umbrellaed 27 arise 62
Step 3: 3 11 arise Umbrella girl tree horse 57 umbrellaed 27 62
Step 4: 3 11 arise Umbrella umbrellaed girl tree horse 57 27 62
Step 5: 3 11 arise Umbrella umbrellaed 27 girl tree horse 57 62
Step 6: 3 11 arise Umbrella umbrellaed 27 57 girl tree horse 62
Step 7: 3 11 arise Umbrella umbrellaed 27 57 girl horse tree 62

S6.Ans.(d)
Sol.

S7.Ans.(a)
Sol.

S8.Ans.(b)
Sol.

S9.Ans.(c)
Sol.

S10.Ans.(a)
Sol.

Directions (11 – 15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में चार कथन दिए गए हैं जिनके नीचे चार निष्कर्ष I, II, III और IV दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों का अध्यान कीजिये और निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.

Q11. कथन: कोई A, B नहीं है. कोई B, M नहीं है. कुछ D, M हैं. कोई A, D नहीं हैं.
निष्कर्ष:
(i) कुछ M जो D हैं वो B हो सकते हैं
(ii) कुछ A, B नहीं हैं
(iii) कुछ D, B नहीं हैं
(a) केवल (i) अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल (i) और (ii) अनुसरण नहीं करते है
(c) केवल (ii) और (iii) अनुसरण नहीं करते है
(d) केवल (iii) अनुसरण नहीं करता है
(e) केवल (ii) अनुसरण नहीं करता है
S11.Ans.(a)
Sol. 

Q12. 
कथन: कुछ P, Q हैं. कोई Q, R नहीं हैं. सभी P और Q, S हैं.
निष्कर्ष:
(i) कुछ P, S नहीं हैं
(ii) सभी P, R हैं
(iii) सभी R, S हो सकते हैं
(a) केवल (i) अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल (i) और (ii) अनुसरण नहीं करते है
(c) केवल (ii) और (iii) अनुसरण नहीं करते है
(d) केवल (iii) अनुसरण नहीं करता है
(e) केवल (ii) अनुसरण नहीं करता है

S12.Ans.(b)
Sol. 

Q13.
कथन: कोई J, K नहीं है. कुछ K, L हैं. सभी L, M हैं
निष्कर्ष:
(i) कुछ K, J हैं
(ii) कुछ L, J नहीं हैं
(iii) कुछ M, J नहीं हैं
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) केवल (i) और (ii) अनुसरण नहीं करते है
(c) केवल (ii) और (iii) अनुसरण नहीं करते है
(d) केवल (iii) अनुसरण नहीं करता है
(e) केवल (ii) अनुसरण नहीं करता है

S13.Ans.(a)
Sol.   

Q14. 
कथन: कुछ W, X हैं. कुछ Y, X हैं. सभी X और Y, Z हैं. कुछ Y, A हैं.
निष्कर्ष:
(i) कुछ A, W हो सकते हैं
(ii) कुछ A, Z नहीं हैं
(iii) कोई W, A नहीं हैं
(a) केवल (i) अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल (i) और (ii) अनुसरण नहीं करते है
(c) केवल (ii) और (iii) अनुसरण नहीं करते है
(d) केवल (iii) अनुसरण नहीं करता है
(e) केवल (ii) अनुसरण नहीं करता है

S14.Ans.(c)
Sol. 

Q15.
कथन: कुछ E, F हैं. कुछ F, G हैं. कोई G, H नहीं हैं. सभी E, I हैं
निष्कर्ष:
(i)कुछ F, H हैं.
(ii)कुछ F, H हो सकते हैं.
(iii)सभी E, H हो सकते हैं.
(a) केवल (i) अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल (i) और (ii) अनुसरण नहीं करते है
(c) केवल (ii) और (iii) अनुसरण नहीं करते है
(d) केवल (iii) अनुसरण नहीं करता है
(e) केवल (ii) अनुसरण नहीं करता है

S15.Ans.(a)
Sol. 

ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 26 August| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..