Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
दस मित्र दो समानांतर रेखा में बैठे हैं, जिनमें प्रत्येक में पांच व्यक्ति इस प्रकार बैठे है कि प्रत्येक आसन्न बैठे व्यक्ति के मध्य समान दूरी स्थित है. रेखा 1 में – A, B, C, D, और E बैठे हैं (परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो) और इन सभी का मुख दक्षिण की ओर है. रेखा 2 में – P, Q, R, S और T बैठे हैं (परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो) और इन सभी का मुख उत्तर दिशा में है. इस प्रकार, बैठने की इस व्यवस्था में, एक रेखा में बैठे प्रत्येक व्यक्ति का मुख दूसरी रेखा में बैठे व्यक्ति के मुख की ओर है. यह सभी अलग-अलग बैंको जैसे, पीएनबी, बॉब, बीओआई, एसबीआई, आरबीआई, आईओबी, यूबीआई, सीबीआई, आईडीबीआई और सिडबी में कार्य करते है. परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
A, बॉब में कार्य करने वाले व्यक्ति के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है (इनमें से एक रेखा के अंतिम छोर पर बैठा है). A के निकटतम पडोसी का मुख T की ओर है, जोकि आरबीआई में कार्य करता है. केवल एक व्यक्ति T और Q के मध्य बैठा है, जोकि एसबीआई में कार्य करता है. Q रेखा के अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. E, पीएनबी में कार्य करता है और उसका मुख Q की ओर है. Q के निकटतम पडोसी का मुख बीओआई में कार्य करने वाले व्यक्ति की ओर है. यहाँ दो व्यक्ति, B और बीओआई में कार्य कर रहे व्यक्ति के मध्य बैठे है. R आईडीबीआई में कार्य करता है और उसका मुख B की ओर है. C के निकटतम पडोसी का मुख सिडबी में कार्य कर रहे व्यक्ति की ओर है. Q के निकटतम पडोसी का मुख आईओबी में कार्य कर रहे व्यक्ति की ओर नहीं है. P, यूबीआई में कार्य करता है.
Q1. पंक्ति के अंतिम छोर पर कौन बैठा है?
(a) B,C,R,S
(b) B,C,P,Q
(c) T,R,B,C
(d) T,R,E,A
(e) R,C,D,T
Q2. D किस बैंक में काम करता है?
(a) पीएनबी
(b) आरबीआई
(c) बॉब
(d) सीबीआई
(e) आईओबी
Q3. निम्नलिखित में से B किस व्यक्ति की ओर मुख करके बैठा है?
(a) P
(b) R
(c) Q
(d) S
(e) T
Q4. निम्नलिखित में से D के विषय में कौन सी सूचना सही नहीं है?
(a) D, B का आसन्न पड़ोसी है।
(b) D, E के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है।
(c) D, A के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है।
(d) D का मुख P की ओर है।
(e) D, सीबीआई में काम करता है।
Q5. BOI में कौन काम करता है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) P
(e) Q