निर्देश (1-10): नीचे दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्न के उत्तर दीजिए|
एक गांव में अलगू चौधरी और जुम्मन शेष नामक दो मित्र रहते थे| दोनों की मित्रता गाढ़ी थी| जुम्मन शिक्षित था| अलगू धनवान| जुम्मन की एक बूढी मौसी विधवा थी| वह निःसंतान थी, पर थी मिलकियत वाली| उसने चारों ओर आँख उठा कर देखा, जुम्मन के सिवा कहीं उसका कोई अपना नज़र नहीं आया| मौसी ने जुम्मन के नाम अपनी मिलकियत रजिस्ट्री कर दी| जुम्मन ने वादा किया कि वह आजीवन मौसी को खाना-कपड़ा देगा| पर रजिस्ट्री होते ही जुम्मन ने रंग बदला| वह मौसी जो पहली सिर पर बैठी थी, अब वह पैरों तले कुचली जाने लगी| बूढी मौसी ने समझा कि वह सब जुम्मन की पत्नी की बदमाशी है| उसने जुम्मन से शिकायत की और जुम्मन चुप रहा|
तब मौसी का माथा ठनका| उसने जुम्मन को पंचायत की धमकी दी| बूढी मौसी हाथ में लकड़ी लिए आसपास के गाँवों, पंचों के पास दौड़ती रही| सबके सामने उसने दुःख के आंसू बहाए| अलगू इस झगड़े से अलग रहना चाहता था| पर बूढी मौसी उसे इस बीच घसीटना चाहती थी| अलगू ने मौसी से कहा, “जुम्मन मेरा मित्र है, “ उससे बिगाड़ नहीं कर सकता”| मौसी ने कहा, तो क्या बिगाड़ के डर से ईमान की बात न कहोगे?” इस ललकार को सुनकर अलगू के भीतर सोया हुआ धर्मज्ञान जाग पड़ा| उसने पंचायत में स्वीकृति दे दी| प्रश्न यह उठा कि पांच किसे बदा जाए| जुम्मन ने इस प्रश्न का निपटारा मौसी के हाथ ही छोड़ दिया| मौसी ने अलगू को पांच बदा| लोगों ने समझा, अब जुम्मन, की विजय निश्चित है| अलगू जुम्मन का मित्र है| उसका फैसला जुम्मन के पक्ष में होगा| पर, सरपंच के पद पर बैठते ही अलगू का उत्तरदायित्व ज्ञान जाग पड़ा| वह भूल गया कि जुम्मन उसका दोस्त है| उसने सत्य और न्याय का पक्ष लिया| उसका फैसला बूढी मौसी के पक्ष में हुआ| उसने फैसला किया-“खाला जान को माहवार खर्च दिया जाए| अगर जुम्मन को खर्च देना मंजूर न हो, तो हिब्बानामा रद्द किया जाए|”
1.किसकी मौसी विधवा थी?
(1)अलगू चौधरी की
(2)जुम्मन शेख की
(3)किसी की नहीं
(4)दोनों की
(5)इनमें से कोई नहीं
2.पंचायत में सम्मिलित होने की स्वीकृति किसने दी थी?
(1)जुम्मन ने
(2)अलगू ने
(3)मौसी ने
(4)जुम्मन की पत्नी ने
(5)इनमें से कोई नहीं
3. अलगू चौधरी और जुम्मन शेख______और एक ______रहते थे|
(1)पड़ोसी थे, घर में
(2)पड़ोसी थे, गांव में
(3)दो मित्र थे, गांव में
(4)दो दुश्मन थे, गांव में
(5)दो भाई थे, गांव में
4.निम्नलिखित में से निश्चित रूप से क्या सत्य है?
(1)अलगू और जुम्मन के बीच दुश्मनी थी
(2)जुम्मन मौसी का एक मात्र बेटा था
(3)मौसी मिलकियत वाली थी
(4)मौसी एक विवाहित महिला थी
(5)इनमें से कोई नहीं
5.तो क्या बिगाड़ के डर से ईमान की बात न कहोगे? यह किसने कहा था?
(1)अलगू
(2)जुम्मन
(3)मौसी
(4)पंच
(5)जुम्मन की पत्नी
निर्देश(6-10): निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द/वाक्यांश गद्यांश में मौटे अक्षरों में लिखे गए शब्द/
वाक्यांश का समानार्थी है|
6.माहवार:
(1)महावार
(2)मंगलवार
(3)बड़ा वार
(4)हर महीने
(5)इनमें से कोई नहीं
7.सिवा
(1)शिव
(2)अतिरेक
(3)रिश्तेदार
(4)अलावा
(5)पड़ोसी
8.मौसी ने अलगू को पंच बदा
(1)मौसी ने अलगू को पंच बनाया
(2)मौसी ने अलगू को पांच बाते सुनाई
(3)मौसी ने अलगू को पांच कमियां बतायीं
(4)मौसी ने पंच को अलगू की शिकायत की
(5)इनमें से कोई नहीं
9.उसे बिगाड़ नहीं कर सकता
(1)उससे झगड़ा नहीं कर सकता
(2)उससे सम्बन्ध ख़राब नहीं कर सकता
(3)उसकी किसी चीज़ को बिगाड़ नहीं सकता
(4)उसकी रजिस्ट्री छीन नहीं सकता
(5)इनमें से कोई नहीं
10. मिलकियत
(1)खेत
(2)घर
(3)संपत्ति
(4)दूकान
(5)धन
उत्तर1.2
2.2
3.3
4.3
5.3
6.4
7.4
8.1
9.2
10.1
2.2
3.3
4.3
5.3
6.4
7.4
8.1
9.2
10.1