निर्देश (1-10) : नीचे दिए गए परिच्छेद में कुछ रिक्त स्थान छोड़ दिए गए हैं तथा उन्हें प्रश्न संख्या से दर्शाया गया है. ये संख्याएं परिच्छेद के नीचे मुद्रित हैं और प्रत्येक के सामने (a), (b), (c), (d) और (e) विकल्प दिए गए हैं. इनमें से कोई एक रिक्त स्थान को पूरे परिच्छेद के संदर्भ में उपयुक्त ढ़ंग से पूरा कर देता है. आपको उस विकल्प को ज्ञात करना है और उसका क्रमांक ही उत्तर के रूप में दर्शाना है. दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त का चयन करना है.
पहली गलती पर आँखें बुझ जाती हैं. पकड़ी न जाए, तो आँखों की (1) लौट आती है. सिर फिर तन जाता है. सब चलता है, सबका चल जाता है, तो हमारा क्यों नहीं-इस सवाल के आगे अपने (2) को खुद मजबूर कर देते हैं हम. पहले हम नैतिकता की राह पर चलकर सफल होने वाले व्यक्तित्वों की मिसालें दिया करते थे, और आज हम हर कीमत पर सफलता प्राप्त करने वालों (3) के गाते हैं. जो सच्चे थे, उन्हें हमने आदर्श का दर्जा देकर, किताबों में बंद कर दिया, उनके जमाने को ही अलग ठहरा दिया और अपने वक्त का रोना लेकर बैठ गए हैं. जिन्होंने सच्चाई के रास्तों पर चलकर मिसालें (4) कीं हालात उनके लिए भी मुश्किल ही थे. वे कर पाए, इसलिए आदर्श बने.
हमने छोटी-छोटी बातों का बतंगड़ बनाना और तुरंत (5) कर लेने को अपने जीने का तरीका बना लिया है. हमारे भीतर सके कोई आवाज अब हमें (6) करने से नहीं रोकती. जमीर मूर्छा में है.
कितनी लम्बी लड़ाई लड़ी है झूठ ने भी. वह सच होना चाहता है. सच की तरह, अपने नाम का (7) चाहता है. लेकिन अफसोस, कुरुक्षेत्र में धर्मराज की जुबान से निकला, तब भी झूठ काला था. आज इतने युगों के बाद, जाने किन-किन आड़ को लेकर घूमता है, फिर भी अपने रंग के कारण हर (8) में पहचान लिया जाता है. उसे आज भी झूठ ही कहा जाता है. यही एकमात्र राहत की बात है.
और एक बात, झूठ कभी छोटा नहीं होता. अगर आपने घर-परिवार या समाज में किसी छोटे-से झूठ को रोपे जाने से नहीं रोका है, तो उसकी विषबेल के बढ़ने में अपने (9) को भी याद रखिएगा. समाज की गति के लिए उसका हर बाशिंदा जिम्मेदार होता है. अगर (10) चाहिए, तो सच की बुहार से झूठ को हर कोने से निकाल फेंकिए. अंधेरा दूर भगाने का तरीका ही यही है, रोशनी को आमंत्रण.
Q1. (a) चमक
(b) दमक
(c) रौनक
(d) लालिमा
(e) रोशनी
Q2. (a) ईमान
(b) जमीर
(c) जहमत
(d) जुड़ाव
(e) जोश
Q3. (a) आख्यान
(b) वीरता
(c) प्रशंसा
(d) गीत
(e) उदाहरण
Q4. (a) स्थापना
(b) शुरूआत
(c) गढ़ना
(d) कायम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. (a) अलगौझा
(b) समझौता
(c) समझदारी
(d) भुलावा
(e) छलावा
Q6. (a) अच्छाई
(b) नकल
(c) गलती
(d) विनती
(e) प्रशंसा
Q7. (a) दिवस
(b) माह
(c) वर्ष
(d) आकार
(e) युग
Q8. (a) परिवेश
(b) रूप
(c) रंग
(d) उपस्थिति
(e) प्रकार
Q9. (a) दोष
(b) उत्साह
(c) परिश्रम
(d) अनदेखी
(e) उत्तरदायित्व
Q10. (a) उत्तर
(b) निदान
(c) समाधान
(d) बदलाव
(e) आमंत्रण
निर्देश (11-20) : नीचे दिए गए परिच्छेद में कुछ रिक्त स्थान छोड़ दिए गए हैं तथा उन्हें प्रश्न संख्या से दर्शाया गया है. ये संख्याएं परिच्छेद के नीचे मुद्रित हैं, और प्रत्येक के सामने (a), (b), (c), (d)और (e) विकल्प दिए गए हैं. इन पांचों में से कोई एक इस रिक्त स्थान को पूरे परिच्छेद के संदर्भ में उपयुक्त ढंग से पूरा कर देता है. आपको वह विकल्प ज्ञात करना है, और उसका क्रमांक ही उत्तर के रूप में दर्शाना है आपको दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त का चयन करना है.
राघव की माँ को लगा था (11) की एक पागल आंधी ने उसे भारत से उठा कर (12) में फेंक दिया हो. जिस एकमात्र बेटे के परिवार के बसने पर उसकी (13) सारी हसरतें टिकी थीं, उस लाड़ले ने एक ऐसा (14) सामने रख दिया था जो एक दुर्गम और अलंघ्य (15) की तरह माँ के सामने उपस्थित हो गया. फैसला भी ऐसा जो कम-से-कम भारत वर्ष की प्रकृति का तो बिल्कुल ही नहीं था. राघव ने दृढ़ता से कहा, ‘अब मुझसे शादी करना (16) नहीं होगा, माँ. घर-गृहस्थी में देने के लिए मेरे पास (17) टाइम नहीं है, न सिर्फ मेरे पास, बल्कि रंजना के पास भी नहीं. देख ही रही हो, हम दोनों के ही जॉब की (18) ऐसी है कि रात ग्यारह बजे तक हमें रत्ती भर फुर्सत नहीं मिलती. इसलिए हमने मिलकर तय किया है कि फिलहाल शादी के (19) में न बंधें.' माँ पर मानो घड़ों पानी पड़ गया. वो (20) लगी कि लिव-इन-रिलेशनशिप का भूत मेरे बेटे को ही लगना था!
Q11. (a) खुशी
(b) दुःख
(c) परिवर्तन
(d) आवेग
(e) विचार
Q12. (a) अमेरिका
(b) दिल्ली
(c) घर
(d) पाकिस्तान
(e) बाहर
Q13. (a) अत्यधिक
(b) बेपनाह
(c) असंख्य
(d) बहुत
(e) सारी
Q14. (a) अत्याचार
(b) व्यवहार
(c) कठिन
(d) काम
(e) फैसला
Q15. (a) राजमार्ग
(b) पर्वत
(c) निर्णय
(d) मार्ग
(e) हमानी
Q16. (a) संभव
(b) कैसे
(c) आखिर
(d) कोई
(e) चाहे
Q17. (a) कैसा
(b) रखा
(c) घर
(d) बिल्कुल
(e) कभी
Q18. (a) मस्ती
(b) संभावना
(c) ताकत
(d) चाहत
(e) मांग
Q19. (a) करार
(b) हसरत
(c) बंधन
(d) मंडप
(e) फेरे
Q20. (a) रोने
(b) सोचने
(c) डरने
(d) लिखने
(e) चाहने
Solution
S1Ans. (a) चमक
S2Ans. (b) जमीर
S3Ans. (d) गीत
S4Ans. (d) कायम
S5Ans. (b) समझौता
S6Ans. (c) गलती
S7Ans. (e) युग
S8Ans. (b) रूप
S9Ans. (a) दोष
S10A. (d) बदलाव
S11Ans. (d) आवेग
S12Ans. (a) अमेरिका
S13Ans. (d) बहुत
S14Ans. (e) फैसला
S15Ans. (b) पर्वत
S16Ans. (a) संभव
S17Ans. (d) बिल्कुल
S18Ans. (e) मांग
S19Ans. (c) बंधन
S20Ans. (b) सोचने