निर्देश (1-5): दी गयी सूचना के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें :
टेबल II ग्रेड के अनुसार छात्रों के विभिन्न श्रेणी के अनुसार अंकों के रेंज को दर्शाता है। उदाहरण के लिए ,जिस छात्र ने 95 अंक प्राप्त किया है उसे उस विषय में A+ प्राप्त होगा
नोट: यह अंक किसी भी विषय में किसी भी छात्र द्वारा प्राप्त पूर्णांक है।
1.यदि पूजा ने न्यूनतम संभव अंक प्राप्त किया हैं, तो पूजा के अंक का प्रतिशत क्या हैं?
(a) 70%
(b) 75%
(c) 60%
(d) 80%
(e) 65%
2. Employment Law के विषय के दस छात्रों के द्वारा प्राप्त न्यूनतम संभव अंक ज्ञात करें ?
(a) 659
(b) 750
(c) 650
(d) 656
(e) इनमे से कोई नही
3. निम्नलिखित में से कौन से अंक विशाखा के द्वारा पांचो विषयों में एक साथ प्राप्त नही किये गयें हैं ?
(a) 420
(b) 375
(c) 360
(d) (a) और (b) दोनों
(e) इसमें से कोई नही
4. सभी पांच विषयों में प्राप्त कुल अंकों में कितने छात्रों के अंक 450 से कम है ?
(a) 1
(b) 0
(c) 10
(d) 8
(e) तय नही किया जा सकता है
5. यदि दिवयांशु को ऋतू से ज्यादा अंक प्राप्त होतें है निम्नलिखित में से कौन से अंक दिव्यांशु के द्वारा प्राप्त नही किये गयें है ?
(a) 345
(b) 350
(c) 355
(d) 348
(e) इनमे से कोई नही
निर्देश (6-10): दिए गए ग्राफ का अध्ययन सावधानी पूर्वक करें और दिए गये प्रश्नों के उत्तर दें :
6.यदि वस्तु D की बिक्री की मात्रा 50% बढ़ जाती है और उसकी कीमत 10% घट जाती है तो वस्तु D क मूल्य क्या है ?
(a) 675
(b) 6750
(c) 67550
(d) 67500
(e) इनमे से कोई नही
7. वस्तु A, B और C का लगभग ,औसत मूल्य प्रति किलोग्राम क्या होगा ?
(a) 9.50
(b) 8
(c) 7.50
(d) 9
(e) 11.66
8. वस्तु E और F के कुल बिक्री की मात्रा का अनुपात क्या होगा ?
(a) 15 : 14
(b) 3 : 2
(c) 5 : 7
(d) 7 : 5
(e) इनमे से कोई नही
(e) इनमे से कोई नही
9. वस्तु C के बिक्री की मात्रा ,वस्तु E की बिक्री की मात्रा के लगभग कितने प्रतिशत है ?
(a) 111%
(b) 85%
(c) 90%
(d) 87.5%
(e) इनमे से कोई नही
(e) इनमे से कोई नही
10. यदि वस्तु A की कीमत के साथ-साथ उसकी बिक्री की मात्रा में भी 20 % की बढ़ोतरी की जाती है,तो वस्तु A की बिक्री की मात्रा क्या होगी ?
(a) 48500
(b) 49000
(c) 42000
(d) 50400
(e) इनमे से कोई नही
(e) इनमे से कोई नही
उत्तर :-
- b
- a
- c
- c
- e
- d
- e
- a
- c
- d