Q1. छ: व्यक्ति एक होटल में लंच करने जाते है.उनमे से पांच द्वारा अपने खाने पर 32 रूपये प्रति व्यक्ति खर्च किये जाते है जबकि छठा व्यक्ति, छ: व्यक्तियों द्वारा खर्च की गयी औसत राशि से 80 रूपये अधिक खर्च करता है.उनके द्वारा खर्च की गयी कुल राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 192 रूपये
(b) 240रूपये
(c) 288रूपये
(d) 336रूपये
Q2. 1925 वर्ग सेमी क्षेत्रफल वाले,एक अर्धवृत की परिधि एक आयत की चौड़ाई के बराबर है.यदि आयत की लंबाई 48 सेंटीमीटर भुजा वाले वर्ग के परिमाप के बराबर है, तो आयत का परिमाप ज्ञात कीजिये ?
(a) 734 सेमी
(b) 754 सेमी
(c) 745 सेमी
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e)इनमे से कोई नहीं
Q3. A और B क्रमश: 52,500 रूपये और 75,000 रूपये के निवेश के साथ एक व्यवसाय में प्रवेश करते है. वर्ष के अंत में वह लाभ का 50% आपस में बांटते है और शेष को उनकी पूंजी के अनुपात में बांटते है. यदि उन्होंने पूरे लाभ को पूंजी अनूपात में बांटा होता तो, A को 2,250रूपये कम प्राप्त होते.कुल लाभ की राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 46,000 रूपये
(b) 51,000रूपये
(c) 49000रूपये
(d) 51650 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. आठ क्रमागत विषम संख्याओं का योग656 है.और चार क्रमागतसम संख्याओं का औसत 87 है. सबसेछोटी विषम संख्या और दूसरी सबसे बड़ी सम संख्या का योग ज्ञात कीजिये ?
(a) 165
(b) 175
(c) 163
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. P और Q एक कार्य को 8 दिनों में पूरा कर सकते है, O और P एक साथ कार्य करते हुए समान कार्य को 12 दिनों में पूरा कर सकते है और O और Q एक साथ कार्य करते हुए समान कार्य को 16 दिनों में पूरा कर सकते है. O, P और Q एक साथ कार्य करते हुए समान कार्य को कितने समय में पूरा करेंगे?
(a) 3 9/13
(b) 7 5/13
(c) 7 5/12
(d) 3 5/12
(e) इनमे से कोई नहीं
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (Q.6-10):निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?
Q6. 8, 7, 11, 12, 14, 17, 17, 22, ?
(a) 27
(b) 20
(c) 22
(d) 24
(e) 25
Q7. 11, 29, 83, 245, 731, ?
(a) 2193
(b) 2189
(c) 2139
(d) 2389
(e) 2219
Q8. 3, 8, 20, 46, 100, 210, ?
(a) 436
(b) 438
(c) 416
(d) 432
(e) 430
Q9. 5, 7, 17, 55, 225, 1131, ?
(a) 6973
(b) 6379
(c) 7639
(d) 7369
(e) 6793
Q10. 1, 5, 14, 30, 55, 91, ?
(a) 128
(b) 140
(c) 135
(d) 138
(e) 142
Directions (Q.11-15): इनमें से प्रत्येक प्रश्न में, दो समीकरण (I) और (II) दिए गये है. आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और उत्तर देना है:-
(a) यदि x>y
(b) यदि x≥y
(c) यदि x<y
(d) यदि x ≤y
(e) यदि x = y या यदि x' और 'y' के बीच कोई संबंध नहीं है.