Quant Quiz

Directions (1-5): निम्नलिखित तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें.


कुल उत्पादन लाखों में है और I1और I2  वस्तुओं के दो अलग मॉडल हैं.

Q1. वर्ष 2009 में सभी छह कंपनियों द्वारा बेची गई वस्तुओं की कुल संख्या कितनी है ?
(a) 107.48 लाख
(b) 109.76 लाख
(c) 113.32 लाख
(d) 115.8 लाख
(e) 160 लाख

Q2. वर्ष 2009 और 2010 में कंपनी द्वारा बेची गई I1 वस्तुओं की कुल संख्या कितनी है ?
(a) 28.8 लाख
(b) 30.6 लाख
(c) 31 लाख
(d) 32.4 लाख
(e) 36 लाख

Q3. वर्ष 2010 में कंपनी द्वारा बेची गई वस्तुओं का प्रतिशत वर्ष 2010 में कंपनी  द्वारा बेची गई वस्तुओं के प्रतिशत का कितना प्रतिशत है ?
(a) 48%
(b) 96%
(c) 120%
(d) 140%
(e) 71.42%

Q4. वर्ष 2009 और 2010 में कंपनी D ना बेचीं गयी I2 वस्तुओं की कुल संख्या कितनी है ?
(a) 12.2 लाख
(b) 21 लाख
(c) 33.2 लाख
(d) 36.4 लाख
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. वर्ष 2010 में कंपनी द्वारा बेची गई I1 वस्तुओं की संख्या वर्ष 2009 में कंपनी द्वारा बेची गईI1 वस्तुओं की संख्या का कितना प्रतिशत है ? (अनुमानित मान) 
(a) 336%
(b) 240%
(c) 180%
(d) 112.5%
(e) 29.76%

Directions (6-7दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े और दिए गये प्रश्नों का उत्तर दें.
Q6. एक बॉक्स में लाल, 3 पीली और हरी गेंद हैंयदि दो गेंदों को यादृच्छिक रूप से निकाला जाता है,तो दोनों के लाल रंग के होने की क्या प्रायिकता है ?
(a) 3/11
(b) 1/2
(c) 4/15
(d) 1/7
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. यदि पिछले प्रश्न में दिए गए बॉक्स में से दो गेंदों को यादृच्छिक रूप से निकाला जाता हैतो उनमें से कम से कम एक के पीले रंग के होने की क्या प्रायिकता है ?
(a) 22/91
(b) 27/55
(c) 1/456
(d) 7/11
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. एक बैग में नीली गेंदें और पीली गेंद हैंअगर दो गेंदों को यादृच्छिक रूप से चुना जाता हैतो किसी के भी पीले रंग की ना होने की क्या प्रायिकता है ?
(a) 5/33
(b) 5/22
(c) 7/22
(d) 7/33
(e) 7/66

Q9. एक पासे को दो बार फेंका जाता हैदोनों बार से 7 का योग प्राप्त होने की क्या प्रयिकता है ?
(a) 5/18
(b) 1/18
(c) 1/9
(d) 1/6
(e) 5/36

Q10. शब्द PUMPKIN के अक्षरों को इस प्रकार व्यवस्थित किया जाता है कि सभी स्वर एक साथ आते हैइस प्रकार की व्यवस्था बनाने के तरीकों की कुल संख्या ज्ञात कीजिये.
(a) 360
(b) 5040
(c) 720
(d) 1440
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (10-15): इनमें से प्रत्येक प्रश्न में तीन कथन दिए गये है. आपको प्रश्न और कथन को पढ़ना है और निर्णय करना है कि दिए गये किस कथन की जानकारी उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.

Q11. एक बेलनाकार टैंक की क्षमता कितनी है ?
I. आधार की त्रिज्या इसकी ऊंचाई की आधी है
II. आधार का क्षेत्रफल 616 वर्ग मीटर है.
III. बेलनाकार टैंक की ऊंचाई 28 मीटर है.
(a) I और II केवल
(b) II और III केवल
(c) I और III केवल
(d) I, II और III सभी
(e) तीनों में से कोई दो

Q12. ट्रेन की गति क्या है ?
I. ट्रेन एक सिग्नल पोल को 18 सेकंड में पार करती है.
II. ट्रेन समान लंबाई के एक प्लेटफार्म को 36 सेकंड में पार करती है.
III. ट्रेन की लंबाई 300 मीटर है.
(a) I और III केवल
(b) II और III केवल
(c) I और II केवल
(d) III और या तो I या II केवल
(e) तीनों में से कोई दो

Q13. कंपनी ‘X’ की कर्मचारी क्षमता कितनी है ?
I. पुरुष और महिला कर्मचारी का क्रमशः अनुपात 2: 3 हैं.
II. अधिकारी कर्मचारियों में से 80% पुरुष हैं.
III. अधिकारियों की कुल संख्या 132 है.
(a) I और III केवल
(b) II और या तो III या I केवल
(c) I, II और III सभी
(d) तीनों में से कोई दो
(e) तीनों कथनों में दी गयी जानकारी के साथ भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता है.

Q14. दो अंकीय संख्या क्या है ?
I. संख्या के अंकों आपस में बदल कर प्राप्त संख्या वास्तविक संख्या से अधिक है.
II. अंकों का योग है.
III. अंकों के बीच का अंतर है.
(a) I और III केवल
(b) I और II केवल
(c) II और III केवल
(d) I, II और III सभी
(e) तीनों कथनों में दी गयी जानकारी के साथ भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता है.

Q15. कितने वस्तुएं बेचीं गयी थी ?
I. कुल अर्जित लाभ 1,596 रु. है
II. प्रति वस्तु लागत मूल्य 632 रुपये है
III. प्रति वस्तु विक्रय मूल्य 765 रुपये है
(a) II और III केवल
(b) I और II केवल
(c) I, II और III सभी
(d) तीनों में से कोई दो
(e) तीनों कथनों में दी गयी जानकारी के साथ भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता है.



Solutions















































































































































S13. Ans(e)
Sol. तीनों कथनों में दी गयी जानकारी के साथ भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता है..


S14. Ans(b)
Sol. Let the two digit number be 10x + y.

From statement I,
 10y + x = 10x + y + 9
 9 (y - x) = 9
 y - x = 1 ...(i)
From statement II,
x + y = 7 ...(ii)
From statement III,
x - y = l or y - x = l ...(iii)
From statements I and II,
The number obtained = 34
From statements II and III,
Numbers = 34 or 43
Hence, we get no unique answer.

S15. Ans(c)
Sol. From statements II and III

Profit on each article = 765 – 632 = 133
From statements I, II and III

Number of articles sold = 1596/133 = 12
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 10 December 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..