Directions (1-5): इस प्रश्न में दो निष्कर्ष दिए गए हैं जिनके नीचे चार कथनों के सेट दिए गए हैं. आपको कथनों के उस सेट का चयन करना है जो दिए गए निष्कर्षों को निश्चित रूप से या संभवत: संतुष्ट करता है. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों.
Q1. निष्कर्ष: कुछ आसमान हवा हैं. कुछ पेड़ हरे हैं.
कथन:
(a) कुछ आसमान पेड़ हैं. सभी पेड़ हरे हैं. कुछ हरे पानी हैं. सभी पानी हवा है.
(b) कुछ पानी हरे है. सभी हरे हवा हैं. कुछ हवा पेड़ हैं. सभी पेड़ आसमान हैं.
(c) सभी पानी हरे हैं. सभी हरे हवा हैं. कुछ हवा पेड़ है. सभी पेड़ आसमान है.
(d) कुछ हरे पेड़ हैं. सभी पेड़ हवा हैं. कुछ हवा पानी है. सभी पानी आसमान है.
(e) इनमें से कोई नहीं.
Q2. निष्कर्ष: कुछ पीले लाल हैं. कुछ नीले लाल हैं.
कथन:
(a) कुछ लाल पीले हैं. कुछ पीले नारंगी हैं. कुछ नारंगी गुलाबी हैं. कुछ गुलाबी नीले हैं.
(b) कुछ गुलाबी नीले हैं. कुछ लाल नीले हैं. कुछ लाल पीले हैं. कुछ पीले नारंगी हैं.
(c) कुछ पीले नीले हैं. कुछ लाल नीले हैं. कुछ लाल नारंगी हैं. कुछ नारंगी पीले हैं.
(d) कुछ नारंगी लाल हैं. कुछ लाल पीले हैं. कुछ पीले नीले हैं. कुछ नीले गुलाबी हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं.
Q3. निष्कर्ष: कुछ जानवर भालू नहीं हैं. कोई भालू जानवर नहीं है. सभी बिल्लियाँ हाथी हैं.
कथन:
(a) कुछ जानवर हाथी हैं. कोई हाथी भालू नहीं हैं. सभी भालू बिल्ली नहीं हैं. कोई बिल्ली कुत्ता नहीं है.
(b) कुछ जानवर हाथी हैं. सभी हाथी बिल्ली हैं. कोई बिल्ली भालू नहीं है. कुछ भालू कुत्ते हैं.
(c) कुछ बिल्ली हाथी हैं. कुछ हाथी जानवर हैं. कोई जानवर भालू नहीं हैं. कुछ भालू कुत्ते हैं.
(d) कुछ बिल्ली कुत्ते हैं. सभी कुत्ते हाथी हैं. कोई हाथी भालू नहीं है. कुछ भालू जानवर हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं.
Q4. निष्कर्ष: कुछ Q, T हैं. कुछ P, S नहीं हैं.
कथन:
(a) सभी P, Q हैं. कुछ P, T हैं. कोई T, S नहीं है. कुछ S, R हैं.
(b) सभी P, T हैं. कोई T, Q नहीं हैं. कुछ Q, R हैं. सभी R, S हैं.
(c) कुछ R, P हैं. सभी P, Q हैं. कोई Q, S नहीं हैं. कुछ S, T हैं.
(d) कुछ T, Q हैं. सभी Q, P हैं. कोई P, R नहीं हैं. कुछ R, S हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं.
Q5. निष्कर्ष: कुछ M, N हैं. कुछ L, N नहीं हैं.
कथन:
(a) सभी L, M हैं. कुछ L, N हैं. सभी N, O हैं. कोई O, P नहीं हैं.
(b) कुछ M, P हैं. सभी P, L हैं. कोई L, N नहीं है. सभी N, O हैं.
(c) कुछ N, L हैं. सभी L, M हैं. कोई M, P नहीं है. सभी P, O हैं.
(d) सभी O, L हैं. कोई O, M नही है. सभी N, M हैं. कुछ N, P हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं.
Q6. D, A से किस प्रकार संबंधित है?
I. A, B की मान है. B, C का पति है. D, C की पुत्री है.
II. B, A का पुत्र है और वह Cसे विवाहित है. C, D की माँ है.
III. A, B की माँ है. B, C से विवाहित है. C, D की माँ है.
(a) केवल I और II
(b) केवल I और III
(c) केवल I और या तो II या III
(d) तीन में से कोई दो
(e) केवल I
Q7. A के सन्दर्भ में B किस दिशा में है?
I. Z के सन्दर्भ में A उत्तर दिशा में है. Z, X से उत्तर पश्चिम दिशा में है. B, X के सन्दर्भ में पश्चिम दिशा में है.
II. Z, A से दक्षिण दिशा की ओर है. X, Z से दक्षिण पश्चिम दिशा की ओर है. B, X से पूर्व दिशा की ओर है.
III. X, Z से पूर्व दिशा की ओर है. B, X से दक्षिण दिशा की ओर है. A, Z से उत्तर पश्चिम दिशा की ओर है.
(a) केवल I और II
(b) केवल I और III
(c) तीन में से कोई दो
(d) सभी I, II और III
(e) तीनो कथनों में दी गई जानकारी के साथ भी इस प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता.
Q8. एक कूट भाषा में “you” का कूट क्या है?
I. उस कूट भषा में ‘fly in the sky’ को ‘so sx ut lu’ लिखा जाता है.
II. उस कूट भषा में ‘ as much you fly’ को ‘tz sx nv ot’ लिखा जाता है
III. उस कूट भषा में ‘ much light weight air’ को ‘ ot tm nv cx’ और ‘as far as possible’ को ‘ tz ma bt tz’ लिखा जाता है.
(a) केवल I और II या II और III
(b) केवल I और III
(c) केवल II और III
(d) सभी I, II और III आवश्यक हैं
(e) तीनो कथनों में दी गई जानकारी के साथ भी इस प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता
Q9. B के सन्दर्भ में A किस दिशा में है?
I. A, M के पूर्व में है जो की N के दक्षिण में है.
II. A, R के उत्तर पूर्व में है.
III. M, R के उत्तर में है, जो B के पश्चिम में है.
(a) केवल I और II
(b) केवल III
(c) तीन में से कोई तीन
(d) सभी I, II और III आवश्यक हैं
(e) तीनो कथनों में दी गई जानकारी के साथ भी इस प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता.
Q10. छ: व्यक्ति P, Q, R, S, T और V, एक छ: मंजिला इमारत पर रहते हैं और प्रत्येक व्यक्ति अलग-अलग मंज़िल पर रहता है, इसकी मंजिलों की संख्या एक से छ: तक है (सबसे नीचे वाली अर्थात भूतल की संख्या 1 है, इसके ऊपर की मंजिल की संख्या 2 और इसी प्रकार सबसे ऊपर वाली मंजिल की संख्या 6 है). सबसे ऊपर वाली मंज़िल पर कौन रहता है?
I. R और Q की मंज़िल के मध्य केवल एक मंज़िल है.
II. T किस सम संख्या वाली मंज़िल पर नहीं रहता है. Q एक सम संख्या वाली मंज़िल पर रहता है. Q सबसे ऊपर वाली मंज़िल पर नहीं रहता है.
III. S एक विषम संख्या वाली मंज़िल पर रहता है. S और P की मंज़िल के मध्य दो मंजिले हैं. T, R की मंज़िल के ठीक ऊपर वाली मंज़िल पर रहता है.
(a) केवल I और II या II और III
(b) केवल I और III
(c) केवल II और III
(d) सभी I, II और III आवश्यक है
(e) तीनो कथनों में दी गई जानकारी के साथ भी इस प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता.
Directions (11-15): नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G, और H एक आठ मंजिला इमारत में रहते हैं. सबसे नीचे वाली मंज़िल अर्थात भूतल की संख्या 1 है और उससे अगली मंज़िल की संख्या 2 है और उसी प्रकार आगे. उन सबको विभिन्न रंग पसंद है अर्थात क्रीम, लाल, बैंगनी, गुलाबी, सफेद, नीला, पीला और नारंगी लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
B और G के मध्य तीन मंजिलें हैं. B एक विषम संख्या वाली मंज़िल पर रहता है और G के किसी एक ऊपर वाली मंज़िल पर रहता है. B और D के मध्य दो मंजिलें हैं, और D को गुलाबी रंग पसंद है. D, G के ठीक ऊपर नहीं रहता. G को पीला रंग पसंद है. B और H के म्ध्य केवल एक मंज़िल है. H, गुलाबी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक नीचे नहीं रहता है. H और सफ़ेद रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य दो मंजिलें हैं. A और E के मध्य तीन से अधिक मंजिले हैं, E को नारंगी रंग पसंद है. E और C के मध्य एक मंज़िल है. H को बैंगनी रंग पसंद नहीं है. लाल रंग और नीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल एक व्यक्ति रहता है. H को लाल और नीला रंग पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे लाल रंग पसंद है वह C की मंज़िल के ठीक ऊपर या ठीक नीचे वाली मंज़िल पर नहीं रहता है.
Q11. निम्नलिखित में से कौन सबसे ऊपर वाली मंज़िल पर रहता है?
(a) B
(b) E
(c) G
(d) D
(e) C
Q12. निम्नलिखित में से किसे सफ़ेद रंग पसंद है?
(a) E
(b) F
(c) B
(d) A
(e) H
Q13. A को निम्नलिखित में से कौन सा रंग पसंद है?
(a) नीला
(b) बैंगनी
(c) क्रीम
(d) लाल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से किसे क्रीम रंग पसंद है?
(a) B
(b) C
(c) H
(d) E
(e) G
Q15. B को निम्नलिखित में से कौन सा रंग पसंद है?
(a) क्रीम
(b) बैंगनी
(c) नीला
(d) लाल
(e) इनमें से कोई नहीं
S11. Ans. (d)
S12. Ans. (b)
S13. Ans. (d)
S14. Ans. (c)
S15. Ans.(c)
Q1. निष्कर्ष: कुछ आसमान हवा हैं. कुछ पेड़ हरे हैं.
कथन:
(a) कुछ आसमान पेड़ हैं. सभी पेड़ हरे हैं. कुछ हरे पानी हैं. सभी पानी हवा है.
(b) कुछ पानी हरे है. सभी हरे हवा हैं. कुछ हवा पेड़ हैं. सभी पेड़ आसमान हैं.
(c) सभी पानी हरे हैं. सभी हरे हवा हैं. कुछ हवा पेड़ है. सभी पेड़ आसमान है.
(d) कुछ हरे पेड़ हैं. सभी पेड़ हवा हैं. कुछ हवा पानी है. सभी पानी आसमान है.
(e) इनमें से कोई नहीं.
S1. Ans. (d)
Sol.
Q2. निष्कर्ष: कुछ पीले लाल हैं. कुछ नीले लाल हैं.
कथन:
(a) कुछ लाल पीले हैं. कुछ पीले नारंगी हैं. कुछ नारंगी गुलाबी हैं. कुछ गुलाबी नीले हैं.
(b) कुछ गुलाबी नीले हैं. कुछ लाल नीले हैं. कुछ लाल पीले हैं. कुछ पीले नारंगी हैं.
(c) कुछ पीले नीले हैं. कुछ लाल नीले हैं. कुछ लाल नारंगी हैं. कुछ नारंगी पीले हैं.
(d) कुछ नारंगी लाल हैं. कुछ लाल पीले हैं. कुछ पीले नीले हैं. कुछ नीले गुलाबी हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं.
S2. Ans. (b)
Sol.
कथन:
(a) कुछ जानवर हाथी हैं. कोई हाथी भालू नहीं हैं. सभी भालू बिल्ली नहीं हैं. कोई बिल्ली कुत्ता नहीं है.
(b) कुछ जानवर हाथी हैं. सभी हाथी बिल्ली हैं. कोई बिल्ली भालू नहीं है. कुछ भालू कुत्ते हैं.
(c) कुछ बिल्ली हाथी हैं. कुछ हाथी जानवर हैं. कोई जानवर भालू नहीं हैं. कुछ भालू कुत्ते हैं.
(d) कुछ बिल्ली कुत्ते हैं. सभी कुत्ते हाथी हैं. कोई हाथी भालू नहीं है. कुछ भालू जानवर हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं.
S3. Ans. (e)
Sol. None of these.
कथन:
(a) सभी P, Q हैं. कुछ P, T हैं. कोई T, S नहीं है. कुछ S, R हैं.
(b) सभी P, T हैं. कोई T, Q नहीं हैं. कुछ Q, R हैं. सभी R, S हैं.
(c) कुछ R, P हैं. सभी P, Q हैं. कोई Q, S नहीं हैं. कुछ S, T हैं.
(d) कुछ T, Q हैं. सभी Q, P हैं. कोई P, R नहीं हैं. कुछ R, S हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं.
S4. Ans. (a)
Sol.
कथन:
(a) सभी L, M हैं. कुछ L, N हैं. सभी N, O हैं. कोई O, P नहीं हैं.
(b) कुछ M, P हैं. सभी P, L हैं. कोई L, N नहीं है. सभी N, O हैं.
(c) कुछ N, L हैं. सभी L, M हैं. कोई M, P नहीं है. सभी P, O हैं.
(d) सभी O, L हैं. कोई O, M नही है. सभी N, M हैं. कुछ N, P हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं.
S5. Ans. (d)
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और उसके नीचे I, II, III तीन कथन दिए गए हैं. आपको निर्धारित करना है कि कौन सा कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है और आपको उसी अनुसार उत्तर का चयन करना है.Q6. D, A से किस प्रकार संबंधित है?
I. A, B की मान है. B, C का पति है. D, C की पुत्री है.
II. B, A का पुत्र है और वह Cसे विवाहित है. C, D की माँ है.
III. A, B की माँ है. B, C से विवाहित है. C, D की माँ है.
(a) केवल I और II
(b) केवल I और III
(c) केवल I और या तो II या III
(d) तीन में से कोई दो
(e) केवल I
S6. Ans.(e)
Sol.
I. Z के सन्दर्भ में A उत्तर दिशा में है. Z, X से उत्तर पश्चिम दिशा में है. B, X के सन्दर्भ में पश्चिम दिशा में है.
II. Z, A से दक्षिण दिशा की ओर है. X, Z से दक्षिण पश्चिम दिशा की ओर है. B, X से पूर्व दिशा की ओर है.
III. X, Z से पूर्व दिशा की ओर है. B, X से दक्षिण दिशा की ओर है. A, Z से उत्तर पश्चिम दिशा की ओर है.
(a) केवल I और II
(b) केवल I और III
(c) तीन में से कोई दो
(d) सभी I, II और III
(e) तीनो कथनों में दी गई जानकारी के साथ भी इस प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता.
S7. Ans.(e)
Sol. Question cannot be answered even with the information in all three statements.
I. उस कूट भषा में ‘fly in the sky’ को ‘so sx ut lu’ लिखा जाता है.
II. उस कूट भषा में ‘ as much you fly’ को ‘tz sx nv ot’ लिखा जाता है
III. उस कूट भषा में ‘ much light weight air’ को ‘ ot tm nv cx’ और ‘as far as possible’ को ‘ tz ma bt tz’ लिखा जाता है.
(a) केवल I और II या II और III
(b) केवल I और III
(c) केवल II और III
(d) सभी I, II और III आवश्यक हैं
(e) तीनो कथनों में दी गई जानकारी के साथ भी इस प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता
S8. Ans.(d)
Sol. All I, II & III are necessary
I. A, M के पूर्व में है जो की N के दक्षिण में है.
II. A, R के उत्तर पूर्व में है.
III. M, R के उत्तर में है, जो B के पश्चिम में है.
(a) केवल I और II
(b) केवल III
(c) तीन में से कोई तीन
(d) सभी I, II और III आवश्यक हैं
(e) तीनो कथनों में दी गई जानकारी के साथ भी इस प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता.
S9. Ans.(e)
Sol. Question cannot be answered even with the information in all three statements.
I. R और Q की मंज़िल के मध्य केवल एक मंज़िल है.
II. T किस सम संख्या वाली मंज़िल पर नहीं रहता है. Q एक सम संख्या वाली मंज़िल पर रहता है. Q सबसे ऊपर वाली मंज़िल पर नहीं रहता है.
III. S एक विषम संख्या वाली मंज़िल पर रहता है. S और P की मंज़िल के मध्य दो मंजिले हैं. T, R की मंज़िल के ठीक ऊपर वाली मंज़िल पर रहता है.
(a) केवल I और II या II और III
(b) केवल I और III
(c) केवल II और III
(d) सभी I, II और III आवश्यक है
(e) तीनो कथनों में दी गई जानकारी के साथ भी इस प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता.
S10. Ans.(c)
Sol. From II and III, P is on the top floor.
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G, और H एक आठ मंजिला इमारत में रहते हैं. सबसे नीचे वाली मंज़िल अर्थात भूतल की संख्या 1 है और उससे अगली मंज़िल की संख्या 2 है और उसी प्रकार आगे. उन सबको विभिन्न रंग पसंद है अर्थात क्रीम, लाल, बैंगनी, गुलाबी, सफेद, नीला, पीला और नारंगी लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
B और G के मध्य तीन मंजिलें हैं. B एक विषम संख्या वाली मंज़िल पर रहता है और G के किसी एक ऊपर वाली मंज़िल पर रहता है. B और D के मध्य दो मंजिलें हैं, और D को गुलाबी रंग पसंद है. D, G के ठीक ऊपर नहीं रहता. G को पीला रंग पसंद है. B और H के म्ध्य केवल एक मंज़िल है. H, गुलाबी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक नीचे नहीं रहता है. H और सफ़ेद रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य दो मंजिलें हैं. A और E के मध्य तीन से अधिक मंजिले हैं, E को नारंगी रंग पसंद है. E और C के मध्य एक मंज़िल है. H को बैंगनी रंग पसंद नहीं है. लाल रंग और नीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल एक व्यक्ति रहता है. H को लाल और नीला रंग पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे लाल रंग पसंद है वह C की मंज़िल के ठीक ऊपर या ठीक नीचे वाली मंज़िल पर नहीं रहता है.
Q11. निम्नलिखित में से कौन सबसे ऊपर वाली मंज़िल पर रहता है?
(a) B
(b) E
(c) G
(d) D
(e) C
Q12. निम्नलिखित में से किसे सफ़ेद रंग पसंद है?
(a) E
(b) F
(c) B
(d) A
(e) H
Q13. A को निम्नलिखित में से कौन सा रंग पसंद है?
(a) नीला
(b) बैंगनी
(c) क्रीम
(d) लाल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से किसे क्रीम रंग पसंद है?
(a) B
(b) C
(c) H
(d) E
(e) G
Q15. B को निम्नलिखित में से कौन सा रंग पसंद है?
(a) क्रीम
(b) बैंगनी
(c) नीला
(d) लाल
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions (11-15):
S11. Ans. (d)
Sol..
S12. Ans. (b)
Sol.
S13. Ans. (d)
Sol.
S14. Ans. (c)
Sol.
S15. Ans.(c)
Sol.