Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
यहाँ दस व्यक्ति A, B, C, D, E, P, Q, R, S और T है जोकि दो समानांतर रेखाओ में बैठे है, प्रत्येक रेखा में छ: चेयर है. A, B, C, D, और E पहली रेखा में बैठे है जिसका मुख दक्षिण दिशा की ओर है और P,Q,R,S और T दूसरी रेखा में बैठे है जिसका मुख उत्तर दिशा की ओर है. इनमे सभी को अलग-अलग कार पसंद है अर्थात I10, स्कॉर्पियो, होंडा सिटी, सफारी, फेरारी, ऑडी, ऑल्टो, डिजायर, बीएमडब्ल्यू और मारुति.
वह वयक्ति जिसे फेरारी पसंद है, P के विपरीत बैठा है. वह व्यक्ति जिसे I10 पसंद है, T के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. C रेखा के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. एक सीट P और Q के पास खाली है. वह व्यक्ति जो स्कार्पियो पसंद करता है दूसरी रेखा के दायें अंत से बायें दुसरे स्थान पर बैठा है. A का मुख खाली सीट की ओर है और D का मुख Q की ओर है. यहाँ S और Q के बीच तीन सीट है जिसका मुख हौंडा सिटी पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर नहीं है. T का मुख ऑडी पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर है जो अंतिम छोर पर बैठा है. E, खाली सीट के ठीक दायें बैठा है. R का मुख खाली सीट की ओर है, जोकि A के दायें से दुसरे स्थान पर स्थित है. वह व्यक्ति जो हौंडा सिटी पसंद करता है, स्कॉर्पियो पसंद करने वाले व्यक्ति के बायें से चौथे स्थान पर बैठे व्यक्ति की ओर मुख करके बैठा है. यहाँ फेरारी और हौंडा सिटी पसंद करने वाले व्यक्तियों के बीच एक सीट है. वह व्यक्ति जिसे बीएमडब्ल्यू पसंद है, डिजायर पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है. वह व्यक्ति जिसे डिजायर पसंद है B के पास बैठा है. वह व्यक्ति जिसे आल्टो पसंद है, खाली सीट के साथ बैठे व्यक्ति की ओर मुख करके बैठा है. वह व्यक्ति जिसे सफारी पसंद है, फेरारी पसंद करने वाले व्यक्ति के साथ बैठे व्यक्ति की ओर मुख करके बैठा है.
Q1. निम्नलिखित में से किसे ऑडी पसंद है?
(a)C
(b) E
(c) R
(d) S
(e) B
Q2. निम्नलिखित में से किसका मुख फेरारी पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर है?
(a) A
(b) P
(c) Q
(d) T
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. यदि D का संबंध I10 से है, B का संबंध खाली सीट से है तो R का संबंध किस कार से होगा?
(a) होंडा सिटी
(b) ऑडी
(c) बीएमडब्ल्यू
(d)मारुती
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन बीएमडब्ल्यू पसंद करने वाले व्यक्ति के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) A
(b) C
(c) R
(d) S
(e) B
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य सही है?
(a) A का मुख आल्टो पसनद करने वाले व्यक्ति की ओर है
(b) E खाली सीट के साथ बैठा है
(c) T को स्कार्पियो पसंद है
(d) R, P का पडोसी नहीं है
(e) सभी सही है
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा चिन्ह प्रश्नवाचक चिह्न(?) के स्थान पर प्रयुक्त होगा, दिए गए समीकरण में B< Z साथ ही साथ C < Y को निश्चित रूप से सत्य है, बनाने के क्रम में?
B ≤ C ? Z < X < Y
(a) ≤
(b) >
(c) <
(d) ≥
(e) या तो ≤ या <
S6. Ans.(c)
Sol.
Sol.
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा चिन्ह प्रश्नवाचक चिह्न(?) के स्थान पर प्रयुक्त होगा क्रमशः(समान क्रम में बायें से दायें) दिए गए समीकरण P<S निश्चित रूप से गलत है साथ ही साथ Q < T निश्चित रूप से सत्य है, बनाने के क्रम में?
P _ Q _ R _ S _ T
(a) =, =, ≥, ≥
(b) >, ≥, =, >
(c) >, <, =, ≤
(d) >, =, =, ≥
(e) >, =, ≥, >
S7. Ans.(c)
Sol.
Sol.
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण सत्य नहीं है यदि समीकरण ‘ P≤Q<R=S निश्चित रूप से सत्य है?
(a) S>P
(b) P<R
(c) S>Q
(d) P>S
(e) इनमे से कोई नहीं
S8. Ans.(d)
Sol.
Sol.
Directions (9-10): निम्नलिखित प्रश्न में, चिन्ह @, #, $, ⋆ और © का प्रयोग विभिन्न अर्थो में किया गया है जिसकी व्याख्या नीचे दी गयी है:
‘A @ B’ का अर्थ है ’A, B से न तो छोटा है न ही बराबर ह’.
‘A # B’ का अर्थ है ’A, B से बड़ा नहीं है’.
‘A $ B’ का अर्थ है ‘A, B से न तो बड़ा है न ही बराबर है’.
‘A ⋆ B’ का अर्थ है ‘A, B से न तो बड़ा है न ही छोटा है.
‘A © B’ का अर्थ है ‘A, B से छोटा नहीं है’.
उपरोक्त दिए गए कथन को सत्य मानते हुए, आपको निर्धारित करना है कि कौन सा निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है और इसी के अनुसार आपको उत्तर देना है.
Q9. कथन: U @ V, V # W, W⋆ X, X © Y
निष्कर्ष:
I. U $ W
II. Y # W
III. Y © V
(a) कोई भी सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) केवल या तो II या III सत्य है
(e) सभी सत्य है
S9. Ans.(c)
Sol.
I. U $ W (False)
II. Y # W (True)
III. Y © V (False)
Sol.
I. U $ W (False)
II. Y # W (True)
III. Y © V (False)
Q10. कथन: A # B, B $ C, C © X, X @ Y
निष्कर्ष:
I. Y $ A
II. A # Y
III. A $ C
(a) केवल I और III सत्य है
(b) केवल या तो I या II सत्य है
(c) केवल II and III सत्य है
(d) केवल III और या तो I या II सत्य है
(e) इनमे से कोई नहीं
S10. Ans.(d)