Current Affairs :12-10-2017

1) पूर्व संचालित टीकाकरण अभियानों में छूट गए दो वर्ष से कम आयु के प्रत्येक बच्चे तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने तीव्र मिशन इंद्रधनुष (Intensified Mission Indradhanush – IMI) 8 अक्टूबर 2017 को शुरू किया। इस अभियान को कहाँ लाँच किया गया? – वडनगर (गुजरात)

विस्तार: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 अक्टूबर 2017 को अपने गृहनगर गुजरात के वडनगर (Vadnagar) में टीकाकरण से सम्बन्धित इन्द्रधनुष मिशन के नए तीव्र स्वरूप को लाँच किया। इस मिशन का मुख्य उद्देश्य पूर्व संचालित टीकाकरण अभियानों में छूट गए दो वर्ष से कम आयु के प्रत्येक बच्चे तथा गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण प्रदान कर उन्हें तमाम बचाव-योग्य बीमारियों से बचाना है।
 इस अभियान के विशेष चरण में देश के चुनिंदा जिलों और शहरों में पूर्ण टीकाकरण के द्वारा दिसम्बर 2018 तक देश के 90% बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के तहत लाने का प्रयास किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि 90% टीकाकरण हासिल करने का प्रारंभिक लक्ष्य वर्ष 2020 था लेकिन Intensified Mission Indradhanush के चलते इस समयसीमा को घटाया गया है।
…………………………………………………………………….
2) बिम्स्टेक (BIMSTEC) देशों की आपदा प्रबन्धन पर पहली बैठक 10 अक्टूबर 2017 को कहाँ शुरू हुई?  दिल्ली
विस्तार: बिम्स्टेक देशों की आपदा प्रबन्धन पर आयोजित पहली बैठक (First disaster management exercise) दिल्ली में 10 अक्टूबर 2017 से शुरू हुई। 13 अक्टूबर 2017 तक चलते वाली इस बैठक में बिम्स्टेक देशों में आपदाओं से सम्बधित जोखिमों को कम करने तथा आपदाओं का सामना मिलकर सहयोगपूर्ण तरीके से करने पर संगठन के देश अपने-अपने विचारों को साझा करेंगे।
 बिम्स्टेक (BIMSTEC) का अर्थ है – Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation तथा इसमें दक्षिण एवं दक्षिण पूर्व एशियाई देश शामिल हैं। ये देश हैं – बांग्लादेश, भारत, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैण्ड, भूटान और नेपाल।
…………………………………………………………………….
3) किस प्रमुख भारतीय टेलीकॉम कम्पनी ने अक्टूबर 2017 के दौरान अपना परिचालन (operations) बंद करने की आधिकारिक घोषणा की जिसके चलते कम्पनी में कार्यरत लगभग 5,000 कर्मचारियों की नौकरी का संकट पैदा हो गया है? – टाटा टेलीसर्विसेज़ लिमिटेड (Tata Teleservices Limited – TTSL)

विस्तार: टाटा टेलीसर्विसेज़ लिमिटेड (TTSL), जोकि बेहद विविधीकृत समूह टाटा सन्स (Tata Sons) का टेलीकॉम व्यवसाय है, अपना परिचालन बंद कर रहा है। कम्पनी ने 10 अक्टूबर 2017 को आधिकारिक तौर पर इसकी स्वीकारोक्ति की। इस कम्पनी का सर्वप्रमुख उपक्रम टाटा डोकोमो (Tata DoCoMo) है जबकि इसके अलावा इसके नियंत्रण में आने वाले अन्य उपक्रम हैं – टी24 मोबाइल (T24 Mobile), वायरलेस टाटा टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Wireless Tata Telecom Infrastructure Limited) और वर्जिन मोबाइल इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड (Virgin Mobile India Pvt. Limited)।
 टाटा टेलीसर्विसेज़ लिमिटेड को बंद करने का निर्णय टाटा समूह द्वारा अपने 149 वर्षों के अस्तित्व में इतने कर्मचारियों को प्रभावित करने वाला सबसे बड़ा निर्णय माना जा रहा है।
 वैसे कम्पनी ने अपने लगभग 5,000 कर्मचारियों को बाहर करने के लिए कई विकल्प पहले से ही शुरू किए थे जैसे 3 से 6 माह के नोटिस, कम्पनी छोड़ने वालों के लिए severance पैकेज, तथा वरिष्ठ कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS), आदि। इसके अलावा कम्पनी अपने बहुत थोड़े से चुनिंदा कर्मचारियों को समूह की दूसरी कम्पनियों में भी भेजने पर भी काम कर रही है।
…………………………………………………………………….
4) कौन सा देश 9 अक्टूबर 2017 को 2018 के फीफा फुटबॉल विश्व कप (2018 FIFA World Cup) के मुख्य चरण के लिए क्वालीफाई कर यह उपलब्धि हासिल करने वाला अब तक का सबसे छोटा देश बन गया? – आइसलैण्ड (Iceland)
विस्तार: आइसलैण्ड (Iceland) फीफा विश्व कप के मुख्य दौर के लिए क्वालीफाई करने वाला अब तक का सबसे छोटा देश बन गया जब 9 अक्टूबर 2017 को उसने कोसोवो (Kosovo) को 2-0 से हराया तथा अपने ग्रुप में सबसे ऊपर रहा। यह पहला मौका है जब आइसलैण्ड ने इस प्रतिष्ठित फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल चरण के लिए क्वालीफाई किया है। अब वह 2018 के फीफा विश्व कप में खेलेगा जिसका आयोजन रूस (Russia) में किया जायेगा।
 उल्लेखनीय है कि मात्र 3 लाख 34 हजार जनसंख्या वाले आइसलैण्ड में पंजीकृत फुटबॉल खिलाड़ियों की संख्या लगभग 20 हजार है। वर्ष 2016 की यूएफा यूरोपीय चैम्पियनशिप (UEFA European Championship) में भाग लेना आइसलैण्ड की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि थी तथा इसमें उसने इंग्लैण्ड सरीखी टीम को हराकर अंतिम-आठ चरण (quarter-finals) में जगह बनाने में सफलता हासिल की थी।
…………………………………………………………………….
5) फेसबुक (Facebook) के भारत व दक्षिण-एशिया क्षेत्र के प्रबन्ध निदेशक (Managing Director) पद से 10 अक्टूबर 2017 को इस्तीफा देने वाले अधिकारी का क्या नाम है? – उमंग बेदी (Umang Bedi)
विस्तार: दिग्गज सोशल मीडिया कम्पनी फेसबुक (Facebook) के भारत व दक्षिण-एशिया क्षेत्र के प्रबन्ध निदेशक (MD) पद पर तैनात उमंग बेदी (Umang Bedi) ने 10 अक्टूबर 2017 को यह पद छोड़ने की घोषणा कर दी। उन्होंने जुलाई 2016 में ही फेसबुक में यह पद संभाला था तथा उससे पूर्व वे एडोब सिस्टम्स इंक. (Adobe Systems Inc.) में दक्षिण एशिया के प्रबन्ध निदेशक थे। फेसबुक में इस पद पर रहते हुए उनके पास फेसबुक के व्यवसाय को दक्षिण एशिया क्षेत्र में विस्तारित करने की अहम जिम्मेदारी थी।
 फेसबुक अब जब तक बेदी के उत्तराधिकारी का चयन करेगी तब तक उनकी जिम्मेदारी संदीप भूषण (Sandeep Bhushan) निभायेंगे जो फेसबुक दक्षिण एशिया में कंज़्यूमर एण्ड मीडिया (consumer and media) के निदेशक (Director) हैं।
…………………………………………………………………….
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 23 September 2024| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..