भारत और रूस के मध्य संयुक्त सैन्य अभ्यास: इंद्र-2017
इस अभ्यास में भारतीय थलसेना से 350, वायुसेना के 80 सैनिक, दो आईएल 76 विमान तथा और नौसेना से एक-एक फ्रिगेट और कोरवेट शामिल होंगे जबकि रूस की ओर से इस अभ्यास में करीब 1000 सैनिक भाग लेंगे.
पंजाब मंत्रिमंडल ने आर्थिक वृद्धि को गति देने हेतु नई औद्योगिक नीति को मंजूरी दी
राज्य में स्टार्ट-अप संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु 100 करोड़ रुपये के कोष का गठन, कौशल विविद्यालय का गठन और उद्योग केंद्रित कौशल विकास केंद्र की स्थापना इस नीति की अन्य प्रमुख विशेषताएं हैं.
सऊदी अरब में पहली बार महिला खेल संघ की अध्यक्ष बनी
राजकुमारी रीमा पुरुष और महिला खेलों से जुड़े संघ की अध्यक्षता करने वाली पहली महिला हैं. सऊदी अरब में महिलाओं को सर्वाजनिक जगहों पर खेलने की पाबंदी है. महिलाओं के लिए बने निजी खेल परिसरों को भी धार्मिक रूढ़िवादियों का विरोध झेलना पड़ता है.
भारतीय शांतिरक्षकों को सूडान में यूएन मेडल से सम्मानित किया गया
दक्षिणी सूडान में तैनात 50 भारतीय शांतिरक्षकों को संघर्ष से प्रभावित देश में स्थायी शांति के प्रयासों के लिए उनकी सेवाओं हेतु यह सम्मान दिया गया. दक्षिण सूडान में भारतीय शांतिरक्षकों को शांति कायम करने के कारण उन्हें संयुक्त राष्ट्र पदक से सम्मानित किया गया.
अमेरिकी लेखक जॉर्ज सांडर्स ने मैन बुकर पुरस्कार जीता
जॉर्ज सांडर्स की यह पुस्तक अब्राहम लिंकन की अपने बेटे की मौत के बाद के दुख और उसकी क़ब्र पर उनकी यात्रा को बयान करती है. जॉर्ज सांडर्स को उनकी पुस्तक 'लिंकन इन द बार्डो' के लिए वर्ष 2017 के मैन बुकर पुरस्कार हेतु चयनित किया गया.