प्रत्येक ट्रेन में ऑक्सीजन सिलिंडर रखना अनिवार्य: सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश इसलिए दिया ताकि श्वसन से संबंधित दिक्कतों के मरीजों को सफर में परेशानी न हो तथा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें तुरंत सहायता दी जा सके. रेलवे को अपनी सभी ट्रेनों में ऑक्सीजन सिलेंडर रखने को कहा गया है. यदि किसी यात्री को कोई चिकित्सीय दिक्कत होती है तो उसे टिकट कलेक्टर या अटेंडेंट को बताना होगा.
प्रदूषण की वजह से भारत में सबसे अधिक मौतें: रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में प्रदूषण से 90 लाख लोगों की मौत हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ये मौंतें टीबी, मलेरिया और एड्स से होने वाली कुल मौतों से अधिक है. भारत के बाद प्रदूषण से होने वाली मौतों की संख्या में चीन दूसरे स्थान पर आता है. वहां पर वर्ष 2015 में 18 लाख लोगों की मौत हुई है.
आयकर विभाग ने करदाताओं के लिए ऑनलाइन चैट की सेवा शुरू की
करदाताओं के सवालों के जवाब के लिए विभाग के एक्सपर्ट्स और स्वतंत्र टैक्स प्रैक्टिशनर्स की टीम बनाई गई है. यह इस दिशा में पहली ऐसी पहल है जो देश में करदाताओं की सेवाओं को और बेहतर बनाएगा. आयकर विभाग की वेबसाइट www.incometaxindia.gov.in के मुख्य पेज पर इसके लिए लाइव चैट ऑनलाइन ‘askyourquery’ आइकन डाला गया है.
शादिया बसिसो डब्ल्यूडब्ल्यूई में शामिल होने वाली पहली अरब महिला बनीं
शादिया ने दुबई में हुए मुकाबले में डब्ल्यूडब्ल्यूई को प्रभावित किया तथा वे जनवरी 2018 से अमेरिका स्थित ओरलैंडो में अपनी ट्रेनिंग आरंभ करेंगी. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे काफी लंबे समय से डब्ल्यूडब्ल्यूई को फॉलो करती हैं तथा अरब की महिलाओं के लिए रोल मॉडल बनकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं.
गूगल भारतीयों का प्रथम वरीयता ब्रांड: सर्वेक्षण
यह सर्वे न्यूयॉर्क स्थित वैश्विक संचार कंपनी कॉन एंड वोल्फ ने किया. सर्वेक्षण के अनुसार सोनी, यूट्यूब, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज बेंज और ब्रिटिश एयरवेज शीर्ष 10 में शामिल अन्य ब्रांड हैं. वैश्विक स्तर पर अमेजन को सबसे भरोसेमंद ब्रांड माना गया है. इसके बाद एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और पेपल आदि को स्थान दिया गया है.