Solutions (1-7):
Directions (Q8-12): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान होगा?
Q13. नौ संख्या का औसत M है. और इनमें से तीन का औसत P है. यदि शेष संख्या का औसत N है. तो निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण सत्य है
(a) M = N + P
(b) 2M = N + P.
(c) 3M = 2N + P
(d) 3M = 2P + N
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14.एक वर्ष के पहले तीन महीने के दौरान एक परिवार का औसत मासिक व्यय 2400 रूपये है, अगले चार महीनों के दौरान 2800 रूपये और अंतिम 5 महीनों में 3500 रूपये है. यदि वर्ष के दौरान कुल बचत 4200 रूपये थी. वार्षिक आय का पांचवां हिस्सा ज्ञात कीजिये?
(a) 7200 रूपये
(b) 7400 रूपये
(c) 7550 रूपये
(d) 7880 रूपये
(e) 8020 रूपये
Q15. एक निश्चित छात्रावास में 30 छात्र के लिए एक भोजनालय है. यदि छात्रों की संख्या में 10 की वृद्धि हुई थी. भोजनालय में व्यय 40 रूपये प्रति माह बढ़ जाता है, जबकि प्रति छात्र औसत व्यय 2 रूपये कम हो जाता है. मूल मासिक खर्च ज्ञात करें?
(a) 188 रूपये
(b) 250 रूपये
(c) 360 रूपये
(d) 390 रूपये
(e) 300 रूपये