निर्देश (1-5): निम्नलिखित ग्राफ को ध्यानपूर्वक पढ़े और दिए गये प्रश्नों का उत्तर दें:-
लगातार तीन वर्षों में विभिन्न कंपनियों द्वारा टायर का उत्पादन (लाख में)
Q1. वर्ष 2002 में 6 कंपनियों के औसत उत्पादन और 2003 में समान कंपनियों के औसत उत्पादन के बीच का अंतर ज्ञात कीजिये
(a) 3.3 लाख
(b) 5 लाख
(c) 5.5 लाख
(d) 4.5 लाख
(e) 4 लाख
Q2. वर्ष 2003 से 2004 तक कंपनी C द्वारा उत्पादन में आई प्रतिशत गिरावट कितनी है?
Q3. निम्नलिखित में से किस कंपनी ने 2002 से 2004 तक न्यूनतम प्रतिशत वृद्धि दर्ज की थी?
(a) A
(b) D
(c) E
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. 2002 में कंपनी A और 2003 में कंपनी E का कुल उत्पादन वर्ष 2003 में कंपनी C के कुल उत्पादन का कितना प्रतिशत है?
(a) 111.23 %
(b) 80.95 %
(c) 121.87 %
(d) 119.75 %
(e) 123.07 %
Q5. निम्नलिखित में से किस कंपनी का तीन वर्षों का औसत उत्पादन अधिकतम है?
(a) A
(b) दोनों C और D
(c) E
(d) F
(e) B
निर्देश(6-10): निम्नलिखित ग्राफ को ध्यानपूर्वक पढ़े और दिए गये प्रश्नों का उत्तर दें:
नोएडा में कपड़ा उत्पादन (मीटर में)
Q6. मार्च से अप्रैल तक नोएडा में कपड़ा उत्पादन में अनुमानित वृद्धि कितनी है?
(a) 13.25%
(b) 12.75%
(c) 13.04%
(d) 12.95%
(e) 13.50%
Q7. जनवरी से फरवरी तक नायलॉन में प्रतिशत के उत्पादन कमी ज्ञात कीजिये?
(a) 21.92%
(b) 22.95 %
(c) 23.95%
(d) 21.32%
(e) 22.22%
Q8. चार महीनों में पॉलिएस्टर के उत्पादन का समान समय में नायलॉन के उत्पादन से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 8 : 5
(b) 3 : 7
(c) 7 : 5
(d) 3 : 2
(e) 9 : 7
Q9. जनवरी, फरवरी और अप्रैल में नायलॉन का औसत उत्पादन कितना है?
(a) 3050
(b) 3200
(c) 3800
(d) 3425
(e) 3400
Q10. किस महीनें में पिछले महीने की तुलना में कपास के उत्पादन में प्रतिशत ( वृद्धि / कमी) अधिकतम थी?
(a) फरवरी
(b) मार्च
(c) अप्रैल
(d) या तो फरवरी या अप्रैल
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
निर्देश (11-15): निम्नलिखित प्रश्न में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान आएगा?
Q11. 935.81 का 12.13% + 25.85 का 1498% = ?
(a) 510
(b) 500
(c) 495
(d) 480
(e) 475
Q12. 21.0091 – 6.085 + 13.24 = (3.5 + ?) × 2
(a) 24.5
(b) 15.5
(c) 6.5
(d) 20.5
(e) 10.5
Q13. ∛65×23.93-31.04= ?
(a) 98
(b) 102
(c) 65
(d) 79
(e) 35
Q14. (15.96)2+ 285 का 75%= ?
(a) 435
(b) 485
(c) 440
(d) 420
(e) 470
(a) 1/2
(b) 20/49
(c) 9/17
(d) 18/25
(e) 4/7
उत्तर
S8. Ans.(c)
Sol. Polyester = (10000 – 5600) + (10000 – 6000) + (9200 – 5600) + (10400 – 5600)
= 16800 m.
Nylon = (5600 – 2000) + (6000 – 3200) + (5600 – 3200) + (5600 – 2400)
= 12000 m
Ratio = 7 : 5
S9. Ans.(b)
Sol. Production of Nylon in Jan = 3600
Production of Nylon in Feb = 2800
Production of Nylon in April = 3200
Average = 9600/3=3200 mt.
S10. Ans.(a)
Sol. In Feb, increment = 1200/2000×100=60%
In march, increment = 0%
In April decrement = 800/3200×100=25%