Reasoning Quiz

Directions (1-5): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और तीन कथन संख्या I, II और III दी गई हैं. आपको तय करना है कि कथन में उपलब्ध कौन से आंकड़े प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं. 


Q1. Y, P से किस प्रकार सम्बंधित है?
I.P, X की माता है, जो Y की इकलौती पुत्री है.
II. Q, Z का पिता है, जो Y की बहन है.
III. P के तीन बच्चे हैं जिनमें से केवल एक पुत्र है. 
(a) केवल I और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं.
(b) सभी I, II और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं.
(c) केवल II और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं.
(d) सभी I, II और III के बावजूद भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता है.
(e) केवल I और II प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं.


Q2.  निम्नलिखित A, B, C, D, E और F में से, प्रत्येक की भिन्न ऊँचाई है, सबसे छोटा है?
I. E, D से लम्बा है. B, F और E से लम्बा है.
II. A केवल एक व्यक्ति से छोटा है. F, D से लम्बा है.
III. E, F से लम्बा है.
(a) केवल I और II प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं.
(b) केवल I और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं.
(c) केवल II और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं.
(d) सभी I, II और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
(e) सभी I, II और III एक साथ भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं.
S2. Ans.(e)
Sol. All I, II and III even together are not sufficient to answer the question.

Q3. टाउन W से टाउन J किस दिशा में है?
I. टाउन R ,टाउन W के पश्चिम की ओर है तथा टाउन T के उत्तर में है.
II. टाउन Z , टाउन J के पूर्व में है तथा टाउन T के दक्षिण में है.
III. टाउन M ,टाउन J के उत्तर-पूर्व में है तथा टाउन Z के उत्तर में है.
(a) केवल III प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं.
(b) केवल II और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं..
(c) सभी I, II और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं.
(d)सभी I, II और III के बावजूद भी प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया जा सकता है.
(e) केवल I और II प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं.


Q4. सप्ताह के किस दिन मोहित नॉएडा जाता है?
(मान लें कि सप्ताह सोमवार से शुरू होता है.)
I. मोहित ने बुधवार को छुट्टी ली.
II. मोहित अपनी माता के अपने घर आने के बाद वाले दिन नॉएडा जाता है.
III. मोहित की मां न तो सोमवार न ही गुरुवार को मोहित के घर आती है. 
(a) केवल II और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं.
(b) केवल I और II प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं.
(c) केवल I और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं..
(d) सभी I, II और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं.
(e) सभी I, II और III के बावजूद भी प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया जा सकता है.
S4. Ans.(e)

Q5. किसी कूट भाषा में ‘go’ को किस प्रकार लिखा जा सकता है?
I. उसी कूट भाषा में ‘now or never again’ को ‘to  ka na sa’ लिखा जाता है.
II. ‘you come again now’ को ‘ja  ka ta sa’ लिखा जाता है.
III. ‘again go now or never’ को ‘na ho ka  sa to’ लिखा जाता है.
(a) केवल I और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं.
(b) केवल II और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं.
(c) केवल I और II प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं.
(d) सभी I, II और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं
S5. Ans.(a)
Sol. Only I and III are sufficient to answer the question.
Go=sa

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में दो निष्कर्ष दिए गए हैं, जिनके बाद पांच कथनों के सेट दिए गए हैं. आपको कथन के सही सेट का चयन करना होगा जो तार्किक तौर पर दिए गए निष्कर्ष को या तो निश्चित रूप से या संभावित रूप से संतुष्ट हैं. दिए गए कथनों को सत्य की समझिए भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न हों. 
Q6. निष्कर्ष: कुछ F,A हैं. कोई E, C नहीं है.
कथन:
(a)कुछ F, B हैं. सभी B, C है. कोई C, D नहीं है. सभी D, A हैं. कुछ D, E हैं.
(b)कुछ F, B हैं. सभी B, A हैं. कोई A, C नहीं है. सभी D, C हैं. कुछ C,E हैं.
(c)सभी A, F हैं. कोई F, C नहीं है. सभी B, C हैं. कुछ C, D है. सभी D,E हैं.
(d)कुछ A, E हैं. सभी E, F हैं. कोई F, C नहीं है. सभी D, C हैं. कुछ C, B हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. निष्कर्ष: कुछ B, E हैं. कुछ J, F हैं. 
कथन:
(a)सभी F, B हैं. कुछ B, C हैं. सभी C, D हैं. सभी D, E हैं. कुछ E, J हैं.
(b)कुछ F, B हैं. सभी B, C हैं. कुछ C, D हैं. सभी D, E हैं. कुछ E, J हैं.
(c)कुछ F, E है. सभी E, D हैं. कुछ D,B हैं. सभी B, C हैं. सभी C,J हैं.
(d)सभी F, E हैं. कुछ F, J हैं. सभी J, B हैं. कुछ B, D हैं. सभी D, C हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं.


Q8. निष्कर्ष: कुछ हवा प्रणाली है कुछ सड़क नियंत्रण है
कथन:
(a) सभी हवा नियंत्रण है. कुछ नियंत्रण प्रणाली है. सभी प्रणाली विचार है. कुछ विचार यातायात है. सभी यातायात सड़क है.
(b) सभी हवा सड़क है. कुछ हवा यातायात है. सभी यातायात नियंत्रण है. सभी नियंत्रण प्रणाली हैं. कुछ प्रणाली विचार हैं.
(c) कुछ हवा सड़क है. सभी सड़क विचार हैं. कुछ विचार यातायात हैं. सभी यातायात प्रणाली हैं. सभी प्रणाली नियंत्रण है.
(d) सभी हवा यातायात हैं. कुछ यातायात नियंत्रण हैं. सभी नियंत्रण प्रणाली हैं. कुछ प्रणाली विचार हैं. सभी विचार सड़क हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं.


Q9. निष्कर्ष: कुछ आदमी गुड़िया नहीं है. कुछ खिलौने आदमी हैं.
कथन:
(a) सभी खिलौने लड़के हैं. कुछ लड़के बच्चे हैं. कोई बच्चा आदमी नहीं है. सभी आदमी लड़की हैं. सभी लड़की गुड़िया हैं.
(b) कुछ खिलौने आदमी हैं. सभी आदमी गुड़िया हैं. कोई गुड़िया लड़की नहीं है. सभी लड़के लड़की हैं. कुछ लड़की बच्चे हैं.
(c) कुछ खिलौने बच्चे हैं. सभी बच्चे आदमी हैं. कुछ आदमी लड़की हैं. कोई लड़की गुड़िया नहीं है. सभी लड़के गुड़िया हैं.
(d) कुछ खिलौने लड़की हैं. सभी लड़की गुड़िया हैं. कोई गुड़िया बच्चा नहीं है. सभी लड़के बच्चे हैं. कुछ बच्चे आदमी हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं.


Q10. निष्कर्ष: कुछ लाल सफेद है. कुछ पीले लाल हैं.
कथन:
(a) सभी सफेद काले हैं. सभी काले लाल हैं. कुछ लाल बैंगनी हैं. सभी बैंगनी पीले हैं. कुछ पीले हरे हैं.
(b) सभी सफेद बैंगनी है. कुछ बैंगनी लाल है. सभी लाल काले हैं. कुछ काले पीले हैं. सभी पीले हरे हैं.
(c) सभी सफेद हरे हैं. कुछ हरे लाल हैं. सभी लाल काले हैं. कुछ काले बैंगनी हैं. सभी बैंगनी पीले हैं.
(d) सभी सफेद पीले हैं. कुछ पीले लाल हैं. सभी लाल काले हैं. कुछ काले बैंगनी हैं. सभी बैंगनी हरे हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं.


Directions (11 – 15): नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए.
दस व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H, I और J आयताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं और सभी भिन्न रंग अर्थात लाल, नीला, सफेद, काला, हरा, पीला, भूरा, नारंगी, बैंगनी और गुलाबी रंग पसंद करते हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो. वे सभी आयताकार मेज के चारों ओर इस तरीके से बैठे हैं कि  जिनमें से चार कोनों पर बैठे हैं, दो प्रत्येक लम्बी भुजा पर बैठे हैं तथा एक प्रत्येक छोटी भुजा पर बैठा है, लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो. उनमें से कुछ केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं जबकि शेष केंद्र की ओर मुख किए हुए नहीं बैठे हैं. एक साथ बैठे दो से अधिक मित्र एक ही दिशा की ओर मुख किए हुए नहीं बैठे हैं. 
E, D के ठीक बायीं ओर बैठा है तथा C का निकटतम पड़ोसी नहीं है. A और E का मुख एक ही दिशा की ओर है. जो लाल रंग पसंद करता है वह उस व्यक्ति के ठीक बाईं ओर बैठा है जो पीला रंग पसंद करता है. D और G विकर्ण रूप से बैठे हैं और विपरीत दिशाओं की ओर मुख किए हुए हैं. उनमें से पांच समान दिशा की ओर मुख किए हुए है. H को पीला और बैंगनी पसंद नहीं है. जिसे नारंगी रंग पसंद है वह I के ठीक दाएं ओर बैठा है, जिसे बैंगनी रंग पसंद है. जो पीला रंग पसंद करता है वह C के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है. कोने पर बैठे चारों में से केवल दो बाहर की ओर मुख किए हुए हैं. H और D क्रमशः J के ठीक बाएं और बाएँ से तीसरे स्थान पर बैठे हैं. A छोटी भुजाओं में से एक पर तथा F के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. D को भूरा रंग पसंद है तथा हरा रंग पसंद करने वाले के बाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है.  J गुलाबी रंग पसंद करने वाले के ठीक दाएं ओर बैठा है. E को नीला रंग पसंद है तथा काला रंग पसंद करने वाले के बाएँ ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है. I, A, B या F का निकटतम पड़ोसी नहीं है, लेकिन C के ठीक दाएं ओर बैठा है, जिसका मुख केंद्र की ओर नहीं है. कोनों पर बैठे चार मित्रों में से एक I है. I का मुख केंद्र की ओर है.  

11. निम्नलिखित में से कौन B के दाएं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है? 
(a) जिसे भूरा रंग पसंद है
(b) E
(c) जिसे कला रंग पसंद है
(d) I
(e) इनमें से को नहीं

12. A के सन्दर्भ में H की स्थिति क्या है?
(a) ठीक दाएं ओर                      
(b)  दाएं से दूसरा
(c) दाएं से चौथा 
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

13. A को निम्नलिखित में से कौन सा रंग पसंद है?
(a) हरा
(b) गुलाबी
(c) पीला 
(d) लाल
(e) इनमें से कोई नहीं

14. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को सफ़ेद रंग पसंद है?
(a)A                                     
(b) C                                      
(c) H    
(d) J  
(e) इनमें से कोई नहीं

15. निम्नलिखित में से कौन पीला रंग पसंद करने वाले के बाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) जिसे नारंगी रंग पसंद है.    
(b) जिसे बैंगनी रंग पसंद है.            
(c) B    
(d) F                                                    
(e) जिसे नीला रंग पसंद है.


S11. Ans.(b)

S12. Ans.(b)

S13. Ans.(b)

S14. Ans.(c)

S15. Ans.(b)

ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 10 December 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..