Current Affairs : 04-12-2017

•    उस वर्चुअल करेंसी का नाम हाल ही में जिसकी एक मुद्रा की कीमत 10,000 डॉलर क पार हो गई – बिटकॉइन
•    हाल ही में कोलकाता और बांग्लादेश के बीच आरंभ की गयी रेल सेवा है - बंधन एक्सप्रेस
•    अमेरिकी नागरिकों पर इस देश की यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाया गया है – क्यूबा
•    राष्ट्रीय अभिलेखागार के महानिदेशक के रूप में जिसे नियुक्त किया गया- प्रीतम सिंह
•    एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में जिसे नियुक्त किया गया- प्रदीप सिंह खरोला

•    भारत सरकार द्वारा जिस देश के परिवहन मंत्रालय को करीब 18.5 करोड़ रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी- अफ़ग़ानिस्तान
•    जिस राज्य में 28 नवंबर 2017 को सौभाग्य योजना शुरू की गई है- मणिपुर
•    केंद्र सरकार ने जिस आईएएस अधिकारी को राष्ट्रीय मुनाफाखोरी-रोधी प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया है- बद्री नारायण शर्मा
•    भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर प्रतिस्पर्धा विरोधी रवैये के कारण जितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया- 52.24 करोड़ रुपये
•    विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत की मीराबाई चानू ने जिस पदक को जीता- स्वर्ण पदक
•    दिल्ली एवं ज़िला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने अपने पहले वार्षिक सम्मेलन में जिस भारतीय क्रिकेटर को 50 अंतर्राष्ट्रीय शतक बनाने के लिए सम्मानित किया- विराट कोहली
•    वह देश जिसके साथ भारत ने हाल ही में स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये – इटली
•    अमेरिका की वह यूनिवर्सिटी जिसने आकाशगंगा के ब्लैक होल के नजदीक तारे की खोज की घोषणा की - नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी
•    रेल मंत्रालय ने परियोजना स्वर्ण के तहत इस स्थान से पहली स्वर्ण राजधानी ट्रेन की शुरूआत की – नई दिल्ली
•    भारत की महिला खिलाड़ी जिसने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए कुल 194 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता - सैखोम मीराबाई चानू
•    भारत की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और जिस देश के रक्षामंत्री एन.ई. हेन ने हाल ही में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोनों देशों के अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा खतरों के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता जताई- सिंगापुर
•    केंद्र सरकार ने हाल ही में जिसे राष्ट्रीय मुनाफाखोरी-रोधी प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया- बद्री नारायण शर्मा
•    भारत और जिस देश के बीच शहरी परिवहन क्षेत्र में प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के क्षेत्र में सहमति बनी है और इसके लिए जल्द ही दोनों देशों के बीच सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे- ब्रिटेन
•    सीआईएससीई द्वारा जारी अधिसूचना में अब 12वीं परीक्षा पास करने के लिए पहले 40 प्रतिशत की अपेक्षा इतने प्रतिशत अंक लाना आवश्यक होगा – 35 प्रतिशत
•    सीआईएससीई द्वारा जारी अधिसूचना में अब 10वीं परीक्षा पास करने के लिए पहले 35 प्रतिशत की अपेक्षा इतने प्रतिशत अंक लाना आवश्यक होगा – 33 प्रतिशत
•    वह देश जिसने हाल ही में अमेरिका द्वारा उसपर प्रतिबंध के बावजूद भी अंतर्देशीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया – उत्तर कोरिया
•    वह देश जिसके रक्षामंत्री तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरने वाले पहले विदेशी बने – सिंगापुर
•    वह स्थान जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मेट्रो रेल का उद्घाटन किया – हैदराबाद
•    इन्हें हाल ही में नए केन्द्रीय जल संसाधन सचिव के रूप में चयनित किया गया - उपेन्द्र प्रसाद सिंह
•    अमेरिका में जितने मुस्लिम देशों हेतु नए वीजा मानदंड जारी किये गए हैं- छह
•    राष्ट्रपति ने हाल ही में राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जिस देश के प्रोफेसर हिरोशी मारुई को तीसरे प्रतिष्ठित आईसीसीआर भारतविद् पुरस्कार से सम्मानित किया है- जापान
•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद के नगोले और मियापुर के बीच जितने किलोमीटर लंबी मेट्रो रेल सेवा की शुरुआत की- 30
•    हाल ही में भारत के जिस खिलाड़ी ने 18वां विश्व स्नूकर खिताब जीता- पंकज आडवाणी
•    जिस बैडमिंटन खिलाड़ी को व्यक्तिगत खेल श्रेणियों में साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया है- किदांबी श्रीकांत
•    चीन का वह बैंक जिसने हाल ही में कर्ज अदायगी के मामले में अनिल अंबानी के खिलाफ मुंबई स्थित कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में याचिका दायर की – चाइना डेवलपमेंट बैंक
•    न्यूजर्सी के होबोकेन शहर के मेयर के रूप में इन्हें नियुक्त किया गया है – रविंदर भल्ला
•    हाल ही में जिस देश ने माउंट अगुंग ज्वालामुखी के पुनः सक्रिय होने के बाद रेड अलर्ट जारी किया है- इंडोनेशिया
•    जिस देश में 7वें विश्व सैन्य खेल आयोजित किये जाएंगे- चीन
•    भारत और जिस देश ने हाल ही में व्यापार, निवेश, ऊर्जा तथा सूचना प्रौद्योगिकी सहित अनेक क्षेत्रों में सहयोग और मजबूत बनाने का फैसला किया है- फिनलैंड
•    जिन्होंने अबू धाबी ग्रां प्री में जीत दर्ज की है- वाल्टेरी बोटास
•    भारत ने पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में कुल जितने पदक जीते हैं- 10
•    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जापान के प्रोफेसर को तीसरे प्रतिष्ठित आईसीसीआर भारतविद् पुरस्कार से सम्मानित किया, जापान के प्रोफेसर का नाम है- हिरोशी मारुई
•    जिस राज्य सरकार द्वारा बनाई गई बालू-पत्थर उत्खनन की नई नियमावली पर वहाँ के हाईकोर्ट ने रोक लगा दी- बिहार
•    भारत के जिस क्यू खिलाड़ी ने आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के फाइनल में खिताब जीता- पंकज आडवाणी
•    केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति पर दिया जाने वाला भत्ता जितने गुना बढ़ाकर 4,500 रुपये मासिक कर दिया- दो
•    बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने इंडिया इंटरनेशनल सीरिज के फाइनल में खिताब जीता, लक्ष्य का यह अंतरराष्ट्रीय खिताब है- तीसरा
•    वह वरिष्ठ नौकरशाह जिन्हें हाल ही में जी-20 वार्ता हेतु भारत का शेरपा चयनित किया गया – शक्तिकांत दास
•    वह देश जिसके साथ भारत ने हाल ही में नशीले पदार्थ एवं मानव तस्करी और आर्थिक अपराधों पर रोकथाम हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किये – रूस
•    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प हैदराबाद में इस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची - वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन
•    पाकिस्तान के कानून मंत्री जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दिया – जाहिद हामिद

•    वह पहली भारतीय महिला जिन्हें विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) का उपमहानिदेशक नियुक्त किया गया - सौम्या स्वामीनाथन

•    राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द हाल ही में जिस राज्य में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2017 का उद्घाटन किया- हरियाणा

•    रितु फोगाट ने अंडर-23  सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में जो पदक जीता- रजत पदक

•    हाल ही में आयोजित एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2017 के फाइनल में भारत ने इस देश की टीम को हराकर ख़िताब जीता – पाकिस्तान

•    वह भारतीय पुरुष एथलीट जिन्होंने हाल ही में एशियाई मैराथन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता – गोपी थोनाकल

•    इसरो द्वारा हाल ही में सूर्य का अध्ययन करने के लिए प्रस्तावित मिशन का नाम है – आदित्य एल-1

•    जो गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेकर दुनिया में सबसे तेज बॉलर बन गया- रविचंद्रन अश्विन

•    हाल ही में भारतीय संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया, समारोह का उद्घाटन जिसने किया- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 

•    विश्व के सबसे बडे वर्दीधारी युवा संगठन, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) ने स्थापना दिवस मनाया, यह एनसीसी का जिस नम्बर का स्थापना दिवस है- 69वां

•    जिस केन्द्रीय मंत्री ने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की- के जे अल्फांस

•    जिस राज्य सरकार ने हाल ही में 12 साल या उससे कम उम्र की लड़कियों के साथ बलात्कार के दोषियों को फांसी की सजा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी- मध्य प्रदेश

•    बांग्लादेश ने शरणार्थी रोहिंग्या मुसलमानों की वापसी के लिए जिस देश के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया हैं- म्यांमार

•    वह भारतीय पोत जिसने ऐतिहासिक हिंद महासागर अभियान के रास्ते को खोजा है- सागरध्वनि

•    दिल्ली विश्वविद्यालय के जिस कॉलेज का नाम बदलकर 'वंदे मातरम महाविद्यालय' किया गया है- दयाल सिंह ईवनिंग कॉलेज
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 23 September 2024| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..