Current Affairs : 11-12-2017

•    वह भारतीय बैंक जिसने हाल ही में अपनी 1200 से ज्यादा शाखाओं के ब्रांच कोड और आईएफएससी कोड सहित कई चीजें बदलने की घोषणा की – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
•    भारत का वह धार्मिक पर्व जिसे यूनेस्को ने 'मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर' के रूप में मान्यता प्रदान की – कुंभ मेला
•    इन्हें हाल ही में यूएनएड्स के विशेष दूत के रूप में नियुक्त किया गया है - प्रोफेसर कुरैशा अब्दुल करीम
•    भारत और जिस देश के बीच हाल ही में स्वास्थ्य क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने हेतु समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुए हैं- क्यूबा
•    सशस्त्र सेना झंडा दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है- 07 दिसंबर

•    केंद्र सरकार ने वीरता पुरस्कार विजेता सशस्त्र बल कर्मियों को मिलने वाली राशि को जितने गुना बढ़ा दिया है- दोगुना
•    जिस देश की 'एविओर' एयरलाइंस को यूरोपीय संघ के आसमान में उड़ने से प्रतिबंधित कर दिया गया है- वेनेजुएला
•    डोप टेस्ट में फेल होने के बाद अफगानिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ मोहम्मद शहज़ाद को आईसीसी ने जितने साल के लिए बैन लगाया है- एक साल
•    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार जिस नदी की सफाई व घाटों के नवीनीकरण हेतु घरेलू कंपनियों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों और उद्योगपतियों ने 1,500 करोड़ रुपये खर्च करने की प्रतिबद्धता जताई है- गंगा
•    राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने हिमाचल प्रदेश के जिस शहरों में 1700 से अधिक होटलों, लॉज और ठहरने के स्थानों की जांच के लिए एक समिति का गठन किया- कुल्लू एवं मनाली
•    कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने जितने पुराने खातों को एक साथ मौजूदा यूनिवर्सल खाता संख्या (यूएएन) से जोड़ने की सुविधा शुरू की है- 10
•    सीबीडीटी ने आधार लिंक कराने की अंतिम तिथि बढ़ाकर की है – 31 मार्च 2018
•    वह स्थान जहां हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर का उद्घाटन किया – नई दिल्ली
•    वह देश जिसने हाल ही में समलैंगिक शादियों को अधिकारिक मान्यता दिए जाने हेतु पार्लियामेंट में विधेयक पारित किया – ऑस्ट्रेलिया
•    भारत के इतने राज्यों में हिन्दुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा दिए जाने हेतु तीन सदसीय समिति का गठन किया गया – आठ राज्य
•    वह दो खिलाड़ी जिन्होंने हाल ही में राष्ट्रीय खेल पर्यवेक्षक के पद से इस्तीफा दिया – सुशील कुमार और मैरी कॉम

•    भारत यात्रा पर आये लंदन के मेयर जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड पर कहा कि इसके लिए ब्रिटिश सरकार को माफी मांगनी चाहिए – सादिक खान

•    वह पत्रिका जिसने हाल ही में ‘मी टू अभियान’ की प्रतिभागी महिलाओं को पर्सन ऑफ़ द इयर-2017 चयनित किया है – टाइम मैगज़ीन

•    वह स्थान जिसे डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा इज़राइल की राजधानी के रूप में मान्यता दी गयी – यरुशलम

•    वह राजनेता जिनके द्वारा किया गया ट्वीट वर्ष 2017 का सबसे लोकप्रिय ट्वीट बना – बराक ओबामा

•    भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में रेपो रेट को जितने प्रतिशत पर बरकरार रखा है- 6%

•    जिस चक्रवात से प्रभावित व्यक्तियों हेतु ऑपरेशन सिनर्जी का शुभारंभ किया गया है- ओखी

•    केरल सरकार ने शराब पीने की उम्र 21 साल से बढ़ाकर जितने  साल कर दी है- 23 साल

•    आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग में विराट कोहली जिस स्थान पर हैं- दूसरे

•    हाल ही में जिस ओलंपिक पदक विजेता ने पहलवानी के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है- सुशील कुमार

•    यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची में ताजमहल जिस स्थान पर है- दूसरे

•    भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर ने शोध के बाद यह साबित किया है कि बड़ी नदियां सूखने के बाद भी सिंधु घाटी सभ्यता जितने हजार साल तक जिंदा रही- तीन हजार साल

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 दिसंबर 2017 को डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर का जिस शहर में उद्घाटन किया- नई दिल्ली
•    वह भुगतान आधारित मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर जिसने अगले कुछ वर्षों में देश में एक लाख एटीएम खोलने की घोषणा की – पेटीएम
•    चीन ने पाकिस्तान के साथ मिलकर बनाई जा रही इस परियोजना में उसे दी जा रही आर्थिक सहायता बंद करने का निर्णय लिया – चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा
•    जमीन से हवा में मार करने वाली वह सुपरसोनिक मिसाइल जिसका भारत द्वारा सफल परीक्षण किया गया – आकाश
•    जलवायु परिवर्तन के समाधान के संबंध में भारत द्वारा इस अंतरराष्ट्रीय संगठन की पहल की गई थी जिसका मुख्यालय गुरुग्राम में बनाया गया है - अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन
•    वह समूह जिससे अलग होकर संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब ने नया आर्थिक समूह बनाने की घोषणा की - खाड़ी सहयोग परिषद
•    राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 04 दिसंबर 2017 को उत्तर प्रदेश के जिस जिले को शामिल किया गया है- शामली
•    अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने जितने मुस्लिम देशों के ख़िलाफ़ यात्रा प्रतिबंध के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के फ़ैसले का समर्थन किया है- 6
•    जिस शहर में 6वां अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन हाट शुरू हुआ- गुवाहाटी
•    भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने हाल ही में बैंकाक में सम्पन्न इंडोर आर्चरी वर्ल्डकप स्टेज-टू चैम्पियनशिप में जो पदक जीता- कांस्य पदक
•    जिस शहर में आयुष और तंदुरूस्ती पर पहले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘आरोग्य 2017’ का आयोजन किया गया- नई दिल्ली
•    अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने डोपिंग मामले में वर्ष 2018 में दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में होने वाले विंटर ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने से जिस देश को प्रतिबंधित कर दिया है- रूस
•    जिस देश के शोधकर्ताओं ने 'कैंसर मेटास्टेसिस' से संबंधित दवा विकसित करने की हाल ही में घोषणा की- भारत
•    केंद्र सरकार ने हाल ही में 'सार्वजनिक ऋण प्रबंधन' की ताजा रिपोर्ट जारी की. यह रिपोर्ट जिस समय हेतु जारी की गई- जुलाई-सितंबर 2017
•    22वें एएचडब्यूपी सम्मेलन का जिस शहर में शुभारंभ हुआ- नई दिल्ली
•    वह राज्य जिसने तीन तलाक सम्बन्धी विधेयक के मसौदे पर सहमति जताने वाला पहला राज्य बन गया है- उत्तर प्रदेश
•    वह देश जिसने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) वैश्विक शरणार्थी समझौते से अलग होने की घोषणा की है- अमेरिका
•    भारतीय नौसेना दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है- 04 दिसंबर
•    हाल ही में जिस देश के गेताक्यू बेशा ने पुणे अंतर्राष्ट्रीय मैराथन जीती है- इथियोपिया
•    भारत और जिस देश ने पर्यावरण अनुकूल शहरी गतिशीलता परियोजना के वित्तीय सहायता हेतु 200 मिलियन यूरो और 4 परियोजनाओं के अनुदान के रुप में 11 मिलियन यूरो का समझौता किया- जर्मनी
•    जनता दल यूनाइडेट के बागी सांसद जिनकी राज्यसभा सदस्यता समाप्त कर दी गयी – शरद यादव
•    वह राज्य सरकार जिसने अनुबंध आधार की नियुक्तियों में साक्षात्कार प्रणाली समाप्त करने की घोषणा की – हरियाणा
•    बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता जिनका मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया – शशि कपूर
•    अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के इस निर्णय को मंजूरी प्रदान की – छह देशों पर यात्रा प्रतिबन्ध
•    फॉरेन पॉलिसी मैगजीन में प्रकाशित वर्ष 2017 के 50 अग्रणी वैश्विक विचारकों की लिस्ट में इस भारतीय-अमरीकी को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ – कमला हैरिस
•    संयुक्त राष्ट्र के राजनीतिक मामलों के अंडरसेकेट्री जनरल जो हाल ही में प्योंगयांग पहुंचे - जैफरी फैल्टमैन
•    वह राज्य जिसके मुख्यमंत्री ने हाल ही में लक्षद्वीप एवं अन्य राज्यों में चक्रवात से प्रभावित लोगों की मदद के लिये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में पांच करोड़ रुपये का योगदान दिया – उत्तर प्रदेश
•    अमेरिका और जिस देश की वायु सेना ने हाल ही में अपना सबसे बड़ा संयुक्त अभ्यास शुरू कर दिया है- दक्षिण कोरिया
•    राष्ट्रीय कृषि शिक्षा दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है- 03 दिसंबर
•    वर्ष 2018 में होने वाले अंडर-19 विश्व कप हेतु चुनी गई 16 सदस्यीय भारतीय टीम का कप्तान जिसे चुना गया है- पृथ्वी शॉ
•    जिस राज्य ने ऐतिहासिक इमारतों, किलों और महलों को वायुमार्ग से जोड़ने हेतु पैलेस ऑन विंग्स सेवा शुरू करने की योजना बनाई है- राजस्थान
•   भारत में भगोड़ा घोषित हो चुके इस कारोबारी की भारत प्रत्यर्पण संबंधी सुनवाई ब्रिटेन में आरंभ की गयी – विजय माल्या

•   वह नियामक बोर्ड जिसने हाल ही में कैंसर के इलाज वाली बायोसिमिलर दवा ट्रैस्टिजमाब को मार्केटिंग अप्रूवल दिया - अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन

•   वह देश जिसने हाल ही में महत्वाकांक्षी चाबहार परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया – ईरान

•   वह स्थान जहां भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगाया गया है - वायनाड (केरल)

•   इन्होने हाल ही में ब्राजीलियन फॉर्मूला-1 ग्रांप्री रेस जीती – सेबेस्टियन वेटल

•   भारत का वह राज्य जहां होर्नबिल महोत्सव का आयोजन किया गया – नागालैंड

•   वह विदेशी शहर जहां हाल ही में नमामि गंगे रोड शो का आयोजन किया गया – लंदन

•   भारतीय अभिनेत्री जिसे  भारत के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) सद्भावना दूत नियुक्त किया गया है -दीया मिर्जा

•   जिस समुदाय को पांच प्रतिशत आरक्षण देने संबंधी बिल आंध्र प्रदेश विधानसभा में पारित हुआ है- कापू

•   भारत के वरिष्ठ शीतकालीन ओलिंपियन शिवा केशवन ने जिस देश के एल्टेनबर्ग में एशियाई ल्यूज चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता- जर्मनी

•   आयुध कारखाना बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में जिसे नियुक्त किया गया- सुनील कुमार चौरसिया

•   केन्द्रीय जल एवं विद्युत अनुसंधान केंद्र (सीडब्ल्यूपीआरएस) जिस शहर में स्थित है- पुणे

भारतीय मुक्केबाजी की राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के पद से जिसने इस्तीफा दे दिया है- मैरीकॉम

इन्हें हाल ही में इनफ़ोसिस का सीईओ बनाया गया – सलिल पारेख

वह कैब सेवा प्रदाता कंपनी जिसने घोषणा की कि वह साइकल रेंटल सर्विस शुरू करेगी – ओला
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 10 December 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..