Current Affairs : 20-12-2017

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी शिखर धवन वनडे मैचों में 4000 रन बनाने वाले भारत के दूसरे सबसे तेज बल्‍लेबाज बन गए हैं. यह उपलब्दी उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ विशाखापट्टनम के वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए स्टेडियम में हुए मैच के दौरान हासिल की. धवन ने इस मैच में वनडे क्रिकेट में अपने चार हजार रन पूरे किए. धवन ने इस मैच में 85 गेंदों में 13 चौके और दो छक्कों की मदद से 100 रन बनाते हुए अपनी टीम को मैच जिताने में भी मदद की. इसके साथ ही भारत ने श्रीलंका को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से मात दी.

अमेरिकी नियामकों ने 14 दिसम्बर 2017 को नेट न्यूट्रैलिटी कानून को वापस ले लिया है, जिसमें इंटरनेट सेवा प्रदाताओं के लिए सभी तरह की सामग्री को समान रूप से उपलब्ध कराना अनिवार्य था. फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन (एफसीसी) ने रिपब्लिकन द्वारा नियुक्त भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अजित पई के प्रस्ताव को वोटिंग में 3-2 से स्वीकार कर लिया. आलोचकों का कहना है कि यह कदम इंटरनेट यूजर्स के हितों के खिलाफ है और बड़ी कॉरपोरेट कंपनियों का पक्ष लेता है.
गुजरात विधान सभा चुनावों में 18 दिसम्बर 2017 को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लगातार छठी बार जीत दर्ज की है. गुजरात विधानसभा चुनाव की कुल 182 सीटों में से बीजेपी को 99 जबकि कांग्रेस को 77 सीटें हासिल हुई हैं. इनके अलावा 1 सीट एनसीपी, 2 बीटीपी और 3 निर्दलीय के खाते में गई हैं. बीजेपी को चुनाव में 49.1% और कांग्रेस को 41.4% वोट मिले. गौरतलब है कि यह बीजेपी की राज्य में लगातार छठी जीत है. गुजरात में बीजेपी पार्टी बीते 22 सालों से सत्ता में है.
दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार वापसी की. एक अन्य ओलंपिक पदक विजेता, साक्षी मलिक, जिन्होंने 2016 रियो गेम्स में कांस्य जीता, ने भी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता. साक्षी ने 62 किग्रा महिला फ्रीस्टाइल वर्ग के फाइनल में 13-2 के स्कोर के साथ न्यूजीलैंड की तायला तुअहिन फोर्ड को हरा कर भारत के लिए एक और स्वर्ण पदक जीता.
भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खत्म हुई तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में करियर के तीसरे दोहरे शतक के दम पर आईसीसी की एकदिवसीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो पायदान के सुधार के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गये. यह पहली बार है जब रोहित शर्मा ने रैंकिंग में 800 अंकों का आंकड़ा पार किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की. श्रृंखला के बाद रोहित शर्मा के 816 अंक हैं.
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 23 September 2024| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..