• फ्रांस में वुली मैमथ के जितने हज़ार साल पुराने कंकाल की नीलामी करीब 4.15 करोड़ रुपए में हुई है-15 हज़ार साल
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 दिसम्बर 2017 को ओखी चक्रवात से प्रभावित राज्यों के लिए जितने करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की- 325 करोड़ रुपए
• जिस राज्य सरकार ने राज्यपाल की मंज़ूरी के बाद अधिसूचना जारी कर बताया है कि अब राज्य में 24x7 दुकानें खुली रह सकती हैं- महाराष्ट्र सरकार
• जिस देश की संसद ने 2040 तक देश के भीतर और विदेशी क्षेत्रों में तेल और प्राकृतिक गैस की खोज और उत्पादन पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून पास कर दिया है- फ्रांस
• नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड में जितने परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखी गईं- 32
• केंद्र सरकार ने जिस न्यायमूर्ति को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी ) का नया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है- न्यायमूर्ति उमेश दत्तात्रेय साल्वी
• म्यांमार ने अपने यहां रोहिन्न स्टेट के विकास के लिए हाल ही में जिस देश के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया- भारत
• अंतराराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली जिस स्थान पर बरकरार हैं- दूसरे
• एनजीटी ने पिछले आदेश में संशोधन करते हुए पहाड़ी क्षेत्रों में गंगा नदी के तट के जितने मीटर के दायरे मे निर्माण गतिविधियों पर पाबंदी लगायी है- 50
• जिस देश की सरकार ने 23 विश्वविद्यालयों के लिए पायलट छात्र वीजा योजना विस्तारित की है- ब्रिटेन
• जिस देश ने भारत को एक बढ़ती हुई वैश्विक शक्ति बताते हुए हाल ही में अपनी नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति जारी की है- अमेरिका
• हाल ही में जिस अभिनेता को पंजाब रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है- सोनू सूद