भारतीय मूल की श्री सैनी ने मिस इंडिया-यूएसए 2017 का खिताब जीता
भारतीय मूल की श्री सैनी ने वर्ष 2017 का मिस इंडिया-यूएसए खिताब जीत लिया है. श्री सैनी ने कहा कि वह मानव तस्करी को खत्म करना चाहती हैं और समाज में भावनात्मक अनुकूलता को बढ़ावा देते हुए इसी दिशा में काम करना चाहती हैं.मिस इंडिया-यूएसए 2017 सौंदर्य प्रतियोगिता में कनेक्टिकट की 22 वर्षीय मेडिकल छात्रा प्राची सिंह को उपविजेता घोषित किया गया, जबकि नार्थ केरोलिना कती फरीना तीसरे स्थान पर रहीं.
केंद्रीय मंत्रिमडल ने स्वास्थ्य और औषधि के क्षेत्र में भारत तथा इटली के बीच सहयोग संबंधी सहमति-ज्ञापन को मंजूरी दी
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 20 दिसम्बर 2017 को स्वास्थ्य और औषधि के क्षेत्र में भारत तथा इटली के बीच सहयोग संबंधी सहमति-ज्ञापन को पूर्व प्रभाव से मंजूरी दे दी. यह बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई. सहमति-ज्ञापन पर नई दिल्ली में 29 नवंबर 2017 को हस्ताक्षर किए गए.इस सहमति-ज्ञापन के क्रियान्वयन का जायजा लेने और समझौते के तहत अन्य विवरणों हेतु एक संयुक्त कार्य समूह स्थापित किया जाएगा.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वड़ोदरा में भारत के पहले राष्ट्रीय रेल तथा परिवहन विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 20 दिसम्बर 2017 को मानव संसाधनों में कुशलता तथा क्षमता सृजन के लिए वड़ोदरा में देश का पहला राष्ट्रीय रेल तथा परिवहन विश्वविद्यालय (एनआरटीयू) स्थापित करने की स्वीकृत दे दी है. यह बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई.यह विश्वविद्यालय यूसीजी की नोवो श्रेणी (मानित विश्वविद्यालय संस्थान) नियमन, 2016 के अंतर्गत मानित विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित होगा.केंद्र सरकार अप्रैल 2018 तक सभी स्वीकृतियां देने तथा जुलाई-2018 में पहला शैक्षिक सत्र शुरू करने की दिशा में काम कर रही है.
विदेश मंत्रालय ने ‘समीप’ कार्यक्रम की शुरुआत की
विदेश मामलों के मंत्रालय ने एक नए कार्यक्रम ‘समीप’ (छात्र और विदेश मंत्रालय के सहभागिता कार्यक्रम) का शुभारंभ किया है, ताकि भारतीय छात्रों को दुनिया में भारत की जगह और इसकी वैश्विक महत्वाकांक्षाओं की समझ बढ़े और साथ ही कूटनीति को एक कैरियर विकल्प के रूप देखने के लिए तैयार किया जा सके. यह विदेश मंत्रालय द्वारा पूरे देश के छात्रों के लिए भारत की विदेश नीति और उसकी विश्वव्यापी कार्यप्रणाली को समझाने के लिए एक "आउटरीच" मिशन है.
बर्मिंघम 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करेगा
इंग्लैंड का शहर बर्मिंघम वर्ष 2022 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करेगा. राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) ने इसकी पुष्टि की. हर चार साल में होने वाले इन खेलों में ब्रिटिश राष्ट्रमंडल से जुड़े देश हिस्सा लेते हैं. इससे पहले वर्ष 2015 में खेलों की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका के शहर डरबन को मिली थी,लेकिन वित्तीय कारणों डरबन से खेलों की मेजबानी छीन ली गई थी. ब्रिटेन में आखिरी बार वर्ष 2014 में ग्लास्गो में इनका आयोजन किया गया था. राष्ट्रमंडल खेल वर्ष 2018 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में किया जाएगा.