Current Affairs : 27-12-2017

1) नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation – DGCA) ने दिसम्बर 2017 के दौरान किस भारत निर्मित विमान को वाणिज्यिक उड़ानों  (commercial flights) हेतु अनुमति प्रदान की है जिसके चलते यह विमान वाणिज्यिक उड़ानों के लिए स्वीकृति प्राप्त करने वाला पहला भारत निर्मित विमान बन गया है? – डॉर्नियर 228 (Dornier 228)
विस्तार: भारत में नागरिक विमानन क्षेत्र की नियामक संस्था नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Ltd – HAL) द्वारा निर्मित विमान डॉर्नियर 228 (Dornier 228) को देश में वाणिज्यिक उड़ानों की अनुमति प्रदान कर
दी। इसके चलते यह 19-सीटों वाला विमान वाणिज्यिक उड़ानों की अनुमति हासिल करने वाला पहला स्वदेश निर्मित विमान बन गया है।
 उल्लेखनीय है कि हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने दिसम्बर 2017 के दौरान कानपुर हवाईअड्डे में डॉर्नियर 228 विमान की परीक्षण उड़ानों को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया है। इसके बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने उसे यह अनुमति प्रदान की है। HAL का 60 के दशक से कानपुर में “मालवाहक विमान विभाग” (transport aircraft division) परिचालन कर रहा है। अब इस विमान को देश की एयरलाइन्स को विमान सेवाओं के संचालन के लिए बेच सकेगा तथा केन्द्र सरकार की महात्वाकांक्षी क्षेत्रीय विमानन योजना “उड़ान” में अपनी भूमिका निभा सकेगा।
………………………………………………………………
2) भारत के उस पहले स्वदेशी उच्च शुद्धता वाले स्वर्ण रिफरेंस स्टैण्डर्ड (high purity gold reference standard) का क्या नाम है जिसे मुम्बई स्थित इण्डिया गवर्नमेण्ट मिंट (IGM) द्वारा 23 दिसम्बर 2017 को लाँच किया गया? – बीएनडी-4201 (BND-4201)
विस्तार: बीएनडी-4201 (जिसका पूरा अर्थ है भारतीय निर्देशक द्रव्य – 4201) भारत में तैयार किए गए पहले उच्च शुद्धता वाले स्वर्ण रिफरेंस स्टैण्डर्ड को दिया गया नाम है जिससे शुद्ध स्वर्ण की पहचान की जा सकेगी। यह स्टैण्डर्ड “9999” शुद्धता वाले स्वर्ण (यानि 99.99% शुद्ध) की पहचान के लिए तैयार किया गया है। अभी तक इस श्रेणी के स्वर्ण की पहचान के लिए विदेशी स्टैण्डर्ड इस्तेमाल में लाए जाते थे।
 BND-4201 को मुम्बई स्थित इण्डिया गवर्नमेण्ट मिंट (India Government Mint – IGM) द्वारा 23 दिसम्बर 2017 को लाँच किया गया। इस पहले स्वदेशी स्वर्ण स्टैण्डर्ड को इण्डिया गवर्नमेण्ट मिंट ने भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (BARC) के तहत आने वाली संस्था National Centre for Compositional Characterisation of Materials (हैदराबाद) और वैज्ञानिक एवं औद्यौगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) की नई दिल्ली (New Delhi) स्थित राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला (National Physical Laboratory – NPL) के सहयोग से विकसित किया है।
………………………………………………………………
3) केन्द्र सरकार द्वारा 25 दिसम्बर 2017 को लाँच किए गए उस नए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (new online platform) का क्या नाम है जिसकी मदद से केन्द्रीय कर्मचारियों (Central govt. employees) को अपनी सेवा से सम्बन्धित तमाम सुविधाएं आसानी से हासिल हो सकेंगी? – इलेक्ट्रॉनिक-ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेण्ट सिस्टम (electronic-Human Resource Management System – e-HRMS)

विस्तार: इलेक्ट्रॉनिक-ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेण्ट सिस्टम (e-HRMS) केन्द्र सरकार द्वारा लाँच किए गए उस नए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का नाम है जो केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए तैयार किया गया है तथा जिसकी मदद से वे अपने अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के अलावा अपनी सेवा से सम्बन्धित तमाम सुविधाओं को बेहद आसानी से हासिल कर सकेंगे।
 इस प्लेटफॉर्म को केन्द्रीय मंत्री (राज्य) जितेन्द्र सिंह द्वारा 25 दिसम्बर 2017 को गुड गवर्नेंस दिवस (Good Governance Day) के अवसर पर लाँच किया गया। इसका प्रयोग कर केन्द्रीय कर्मचारी अपनी सेवा पंजिका (service book) से सम्बन्धित तमाम विवरण जैसे अवकाशों का ब्यौरा, जीपीएफ (GPF), वेतन, आदि की जानकारी तो हासिल कर ही सकेंगे लेकिन इसके अलावा वे तमाम क्लेम/भरपायी, ऋण, अवकाश भुगतान, LTC से सम्बन्धित एडवांस, आदि की समस्त जानकारी भी हासिल कर सकेंगे।
 इस प्लेटफॉर्म की एक और खासियत यह होगी कि कर्मचारियों को अपने विवरण को अपडेट करने के लिए किसी अन्य पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा तथा एक लॉग-इन (Login) हासिल कर वे इसे स्वयं अपडेट कर सकेंगे।
………………………………………………………………
4) भारत के पेशेवर मुक्केबाज विजेन्दर सिंह (Vijender Singh) ने 23 दिसम्बर 2017 को किस मुक्केबाज को पराजित कर अपने करियर का लगातार दसवाँ मुकाबला जीतने में सफलता हासिल की? – अर्नेस्ट अमुज़ू (Ernest Amuzu)
विस्तार: भारत के स्टार मुक्केबाज विजेन्दर सिंह (Vijender Singh) ने पेशेवर मुक्केबाजी (pro boxing) में अपना शानदार सफर जारी रखते हुए 23 दिसम्बर 2017 को हुए मुकाबले में अफ्रीकी चैम्पियन घाना (Ghana) के अर्नेस्ट अमुज़ू (Ernest Amuzu) को दस दौर के मुकाबले में अंकों के आधार पर हराकर अपने करियर की लगातार दसवीं जीत हासिल की तथा अपने दो खिताबों – डब्ल्यूबीओ ओरियन्टल (WBO Oriental) चैम्पियन और एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट (Asia Pacific Super middleweight) चैम्पियन की रक्षा भी की। इस जीत के साथ विजेन्दर अपने करियर के सभी दस मुकाबले जीत चुके हैं।
 यह मुकाबला जयपुर (Jaipur) के खचाखच भरे सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में आयोजित किया गया था। उल्लेखनीय है कि इस मुकाबले से पूर्व वेस्ट अफ्रीकन बॉक्सिंग यूनियन मिडिलवेट चैम्पियन (West African Boxing Union Middleweight champion) अमुज़ू का 25 मुकाबलों में से 23 जीतने का रिकॉर्ड था जिसमें से 21 जीतें नॉक-आउट पद्धति से हासिल हुई थीं।
………………………………………………………………
5) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 26 दिसम्बर 2017 को किस रिकॉर्ड स्तर के ऊपर पहली बार बंद होने में सफल रहा? – 34,000 अंक
विस्तार: 26 दिसम्बर 2017 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक पहली बार 34,000 अंकों के स्तर के ऊपर बंद होने में सफल रहा। कई क्षेत्रों में उछाल के चलते सेंसेक्स दिन के अंत में 34,010.61 अंकों पर बंद होने में सफल हुआ जबकि दिन में इसने 34,061.88 अंकों का उच्चतम स्तर भी छुआ था। सभी सेक्टोरल सूचकांकों (sectoral indices) में उछाल दर्ज किया गया।
………………………………………………………………
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 10 December 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..