Q1. एक परीक्षा में रमन ने रोहित से 25 अंक कम अर्जित किये.रोहित ने सोनिया से 45 अधिक अंक प्राप्त किये.रोहन ने 75 अंक प्राप्त किये जो सोनिया से 10 अधिक है. रवि को प्राप्त अंत परीक्षा के अधिकतम अंकों से 50 अंक कम थे. यदि रवि ने रमन से 34 अंक अधिक प्राप्त किये तो उसने ने परीक्षा में कितने प्रतिशत अंक प्राप्त किये?
(a) 90%
(b) 70%
(c) 80%
(d) 60%
(e) 85%
Q2. A एक राशि का 25% B को देता है.B प्राप्त राशि में से 30% खाने पर खर्च करता है और शेष राशि में से B द्वारा बचत की गयी राशि और पुस्तक खरीदने में खर्च की गयी राशि का अनुपात 5:2 है. यदि B 460 रूपये में पुस्तक खरीदता है, तो A के पास प्रारंभ में कितनी राशि थी?
(a) 12600 रूपये
(b) 9200 रूपये
(c) 12000 रूपये
(d) 9000 रूपये
(e) 8000 रूपये
Q3. एक वस्तु को x रूपये में ख़रीदा जाता है और y रूपये में बेचा जाता है, जिससे 20% का लाभ प्राप्त होता है. यदि x का मान 15% कम होता और y का मान 76 रूपये कम होता, तो 30% लाभ प्राप्त होता. x का मान क्या था?
(a) 640 रूपये
(b) 400 रूपये
(c) 600 रूपये
(d) 800 रूपये
(e) 840 रूपये
Q4. उदय एक वस्तु को 25/2%. के लाभ पर बेचता है. यदि वह उस वस्तु को 22.50 रूपये अधिक पर बेचता तो उसे 25% का लाभ प्राप्त होता. वस्तु का लागत मूल्य प्राप्त कीजिये?
(a) 162 रूपये
(b) 140 रूपये
(c) 196 रूपये
(d) 180 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. श्री. उदय तीन अलग अगल योजनाओं A,B और C में क्रमश: 12%, 16% और 18% प्रतिवर्ष की ब्याज दर से कुल 65,000 रूपये की राशि निवेश करते है, और एक वर्ष में 10,180 रूपये का कुल ब्याज प्राप्त करते है.यदि योजना A में निवेश की गयी राशि योजना C में निवेश की गयी राशि की 72% है, तो योजना B में निवेश की गयी राशि कितनी है?
(a) 25000 रूपये
(b) 22000 रूपये
(c) 18000 रूपये
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q6. यदि 1000 रूपये की राशि को 5% की दर से निवेश किया जाता है और 10 वर्ष बाद, कुल ब्याज को मूलधन में जो दिया जाता है, तो शुरुआत से कितने वर्षो में वह राशि 2000 रूपये हो जाएगी?
(a) 50/3 वर्ष
(b) 65/4 वर्ष
(c) 16 वर्ष
(d) 11 वर्ष
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. राम रोहन और राज की वर्तमान आयु का अनुपात 3:4:5 है. यदि उनकी वर्तमान औसत आयु 28 वर्ष है. तो 5 वर्ष बाद राम और रोहन की आयु का योग कितना होगा?
(a) 45 वर्ष
(b) 55 वर्ष
(c) 52 वर्ष
(d) 59 वर्ष
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. एक व्यक्ति अपनी यात्रा का 1/3 साइकिल से 50 किमी/घंटा की गति से तय करता है, अगली 1/3 दुरी वह कार से 30 किमी/घंटा की गति से तय करता है और शेष दुरी वह 7 किमी/ घंटा की गति से तय करता है?
(a) 14.2 किमी/घंटा
(b) 15.29 किमी/घंटा
(c) 18.2 किमी/घंटा
(d) 12.8 किमी/घंटा
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. A और B एक कार्य को क्रमश: 30 दिन और 45 दिन में पूरा कर सकते है. वह एक साथ कार्य करना शुरू करते है. तीन दिन तक कार्य करने के बाद A कार्य छोड़ देता है और एक अन्य व्यक्ति C, B के साथ शामिल हो जाता है. यदि B और C दोनों शेष कार्य को 25/2 दिनों में पूरा कर सकते है तो अकेले कार्य करते हुए C को कार्य पूरा करने में कितना समय लगेगा?
(a) 713 दिन
(b) 45/2 दिन
(c) 45 दिन
(d) 25 दिन
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. कितने प्रकार से शब्द ‘JHAKKASS’ के अक्षरों को व्यवस्थित किया जा सकता है, कि सभी स्वर एक साथ व्यवस्थित हो?
(a) 3540
(b) 6720
(c) 1260
(d) 1820
(e) इनमे से कोई नहीं
(a) 90%
(b) 70%
(c) 80%
(d) 60%
(e) 85%
Q2. A एक राशि का 25% B को देता है.B प्राप्त राशि में से 30% खाने पर खर्च करता है और शेष राशि में से B द्वारा बचत की गयी राशि और पुस्तक खरीदने में खर्च की गयी राशि का अनुपात 5:2 है. यदि B 460 रूपये में पुस्तक खरीदता है, तो A के पास प्रारंभ में कितनी राशि थी?
(a) 12600 रूपये
(b) 9200 रूपये
(c) 12000 रूपये
(d) 9000 रूपये
(e) 8000 रूपये
Q3. एक वस्तु को x रूपये में ख़रीदा जाता है और y रूपये में बेचा जाता है, जिससे 20% का लाभ प्राप्त होता है. यदि x का मान 15% कम होता और y का मान 76 रूपये कम होता, तो 30% लाभ प्राप्त होता. x का मान क्या था?
(a) 640 रूपये
(b) 400 रूपये
(c) 600 रूपये
(d) 800 रूपये
(e) 840 रूपये
Q4. उदय एक वस्तु को 25/2%. के लाभ पर बेचता है. यदि वह उस वस्तु को 22.50 रूपये अधिक पर बेचता तो उसे 25% का लाभ प्राप्त होता. वस्तु का लागत मूल्य प्राप्त कीजिये?
(a) 162 रूपये
(b) 140 रूपये
(c) 196 रूपये
(d) 180 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. श्री. उदय तीन अलग अगल योजनाओं A,B और C में क्रमश: 12%, 16% और 18% प्रतिवर्ष की ब्याज दर से कुल 65,000 रूपये की राशि निवेश करते है, और एक वर्ष में 10,180 रूपये का कुल ब्याज प्राप्त करते है.यदि योजना A में निवेश की गयी राशि योजना C में निवेश की गयी राशि की 72% है, तो योजना B में निवेश की गयी राशि कितनी है?
(a) 25000 रूपये
(b) 22000 रूपये
(c) 18000 रूपये
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q6. यदि 1000 रूपये की राशि को 5% की दर से निवेश किया जाता है और 10 वर्ष बाद, कुल ब्याज को मूलधन में जो दिया जाता है, तो शुरुआत से कितने वर्षो में वह राशि 2000 रूपये हो जाएगी?
(a) 50/3 वर्ष
(b) 65/4 वर्ष
(c) 16 वर्ष
(d) 11 वर्ष
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. राम रोहन और राज की वर्तमान आयु का अनुपात 3:4:5 है. यदि उनकी वर्तमान औसत आयु 28 वर्ष है. तो 5 वर्ष बाद राम और रोहन की आयु का योग कितना होगा?
(a) 45 वर्ष
(b) 55 वर्ष
(c) 52 वर्ष
(d) 59 वर्ष
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. एक व्यक्ति अपनी यात्रा का 1/3 साइकिल से 50 किमी/घंटा की गति से तय करता है, अगली 1/3 दुरी वह कार से 30 किमी/घंटा की गति से तय करता है और शेष दुरी वह 7 किमी/ घंटा की गति से तय करता है?
(a) 14.2 किमी/घंटा
(b) 15.29 किमी/घंटा
(c) 18.2 किमी/घंटा
(d) 12.8 किमी/घंटा
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. A और B एक कार्य को क्रमश: 30 दिन और 45 दिन में पूरा कर सकते है. वह एक साथ कार्य करना शुरू करते है. तीन दिन तक कार्य करने के बाद A कार्य छोड़ देता है और एक अन्य व्यक्ति C, B के साथ शामिल हो जाता है. यदि B और C दोनों शेष कार्य को 25/2 दिनों में पूरा कर सकते है तो अकेले कार्य करते हुए C को कार्य पूरा करने में कितना समय लगेगा?
(a) 713 दिन
(b) 45/2 दिन
(c) 45 दिन
(d) 25 दिन
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. कितने प्रकार से शब्द ‘JHAKKASS’ के अक्षरों को व्यवस्थित किया जा सकता है, कि सभी स्वर एक साथ व्यवस्थित हो?
(a) 3540
(b) 6720
(c) 1260
(d) 1820
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15): दिए गए पाइ चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गये प्रश्नों का उत्तर दें.
Q11. वर्ष 2016 में निर्मित यामाहा बाइक की संख्या वर्ष 2017 में निर्मित हीरो बाइक की संख्या का कितनी प्रतिशत है?
(a) 73.74%
(b) 66.67%
(c) 54.35%
(d) 81%
(e) 82.25%
Q12. वर्ष 2016 में निर्मित सुजुकी और टीवीएस कंपनियों की कुल बाइक की संख्या और वर्ष 2017 में समान कंपनियों की निर्मित कुल बाइक की संख्या के बीच का कितना अंतर है?
(a) 2.5 लाख
(b) 2 लाख
(c) 1.05 लाख
(d) 4.5 लाख
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. वर्ष 2017 में निर्मित कंपनी बजाज की बाइक की कुल संख्या का वर्ष 2016 में समान कंपनी की बाइक की कुल संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 3 : 2
(b) 2 : 3
(c) 5 : 2
(d) 9 : 5
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. वर्ष 2016 में हीरो, सुजूकी और बजाज कंपनियों की बाइक की कुल संख्या वर्ष 2017 में निर्मित समान कंपनियों की बाइक की कुल संख्या से कितना प्रतिशत कम या अधिक है? (लगभग)
(a) 20%
(b) 16%
(c) 25%
(d) 30%
(e) 44%
Q15. 2017 में निर्मित टीवीएस कंपनी की कुल बाइक वर्ष 2016 में समान कंपनी की कुल बाइक का कितना प्रतिशत है? (लगभग)
(a) 135%
(b) 145%
(c) 155%
(d) 165%
(e) 125%
(a) 73.74%
(b) 66.67%
(c) 54.35%
(d) 81%
(e) 82.25%
Q12. वर्ष 2016 में निर्मित सुजुकी और टीवीएस कंपनियों की कुल बाइक की संख्या और वर्ष 2017 में समान कंपनियों की निर्मित कुल बाइक की संख्या के बीच का कितना अंतर है?
(a) 2.5 लाख
(b) 2 लाख
(c) 1.05 लाख
(d) 4.5 लाख
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. वर्ष 2017 में निर्मित कंपनी बजाज की बाइक की कुल संख्या का वर्ष 2016 में समान कंपनी की बाइक की कुल संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 3 : 2
(b) 2 : 3
(c) 5 : 2
(d) 9 : 5
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. वर्ष 2016 में हीरो, सुजूकी और बजाज कंपनियों की बाइक की कुल संख्या वर्ष 2017 में निर्मित समान कंपनियों की बाइक की कुल संख्या से कितना प्रतिशत कम या अधिक है? (लगभग)
(a) 20%
(b) 16%
(c) 25%
(d) 30%
(e) 44%
Q15. 2017 में निर्मित टीवीएस कंपनी की कुल बाइक वर्ष 2016 में समान कंपनी की कुल बाइक का कितना प्रतिशत है? (लगभग)
(a) 135%
(b) 145%
(c) 155%
(d) 165%
(e) 125%