Current Affairs : 01-01-2018

•    जिस देश में समुद्री कचरे को लेकर 'गार्बेज आपातकाल' घोषित किया गया है जिसके तहत कई लोकप्रिय बीच समेत करीब छह किलोमीटर के समुद्र तट पर आपातकाल लग गया- इंडोनेशिया
•    मिसाइल से मिसाइल नष्ट करने की स्वदेशी क्षमता हासिल करने वाला भारत जो देश बना- चौथा
•    जिसने रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) और उसकी सहयोगी कंपनियों की संपत्तियों के लिए अधिग्रहण की घोषणा की है- रिलायंस जियो
•    नेपाल ने माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई संयुक्त रूप से मापने की जिस देश की पेशकश खारिज की- भारत

•    जिस देश के पूर्व कप्तान ऐलिस्टर कुक ने एक टेस्ट में सर्वाधिक रनों की पारी खेलकर नाबाद रहने का 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है- इंग्लैंड

वर्ष 2017 के टॉप-50 घटनाक्रम


•    ताइवान ने पासपोर्ट पर गलती से ताइपेई के ताओयुआन इंटरनैशनल एयरपोर्ट के बजाय वॉशिंगटन डलेस इंटरनैशनल एयरपोर्ट की फोटो छपने के चलते जितने लाख पासपोर्ट रद्द कर दिए हैं- दो लाख
•    हरियाणा की निशानेबाज़ अनीसा सैयद ने राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में नया नैशनल रिकॉर्ड बनाते हुए महिला वर्ग के 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा का यह पदक जीता- स्वर्ण पदक

•    हाल ही में जिस देश की अदालत ने एक गगनचुंबी इमारत की नीलामी 84.2 मिलियन डॉलर में की है- चीन
•    भारत की मदद से वर्ष 2018 में वह देश जो एक स्वदेशी तेल रिफायनरी का निर्माण करेगा- मंगोलिया
•    वह राज्य जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने फाइबर ग्रिड परियोजना का उद्घाटन किया – आन्ध्र प्रदेश
•    “किलर्स ऑफ़ द फ्लावर मून” पुस्तक के लेखक हैं -  डेविड ग्रैन
•    अन्तराष्ट्रीय नागरिक विमानन दिवस मनाया जाता है – दिसंबर को
•    भारत और अफगानिस्तान के मध्य इन दो स्थानों को जोड़ते हुए दूसरा हवाई आर्थिक गलियारा आरंभ किया गया – काबुल और मुंबई
•    लोकसभा ने जीएसटी के तहत मोटर वाहनों पर टैक्स की दर इतना प्रतिशत करने हेतु विधेयक पारित कर दिया है – 25 प्रतिशत
•    वह परिवहन प्रणाली जिसे आरंभ करने के लिए अमेरिकी सुरक्षा मानकों का उपयोग किया जायेगा - पॉड टैक्सी
•    केंद्र सरकार ने जनवरी-मार्च तिमाही हेतु पीपीएफ और नैशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट जैसी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में जितने प्रतिशत की कटौती की है-0.2%
•    केंद्र सरकार ने पासपोर्ट आवेदन के लिए जितने वर्ष तक के बच्चों की होने वाली 10 उंगलियों की बायोमेट्रिक जांच से छूट दे दी है-वर्ष
•    भारत और विश्व बैंक ने जिस राज्य में क्लाइमेट रेजिलिएंट एग्रीकल्चर का समर्थन करने के लिए ऋण समझौता किया है- तमिलनाडु
•    दक्षिण अफ्रीका और निम्नलिखित में से जिस देश के बीच होने वाला 4 दिवसीय टेस्ट मैच नए नियमों के तहत खेला जाएगा- जिम्बाब्वे
•    नीति आयोग द्वारा आरंभ किये गये इस राष्ट्रव्यापी मिशन के तहत अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) की स्था पना के लिए 1500 स्कू लों का चयन किया गया है – अटल इनोवेशन मिशन
•    उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में निर्धन परिवारों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन दिए जाने हेतु यह योजना आरंभ की – प्रकाश है तो विकास है
•    वह देश जिसके साथ उत्तर प्रदेश सरकार ने कौशल विकास कार्यक्रम हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये – दक्षिण कोरिया

•    हाल ही में जिस देश के खिलाड़ी जेम्स ऐंडरसन ने बतौर तेज़ गेंदबाज़ सर्वाधिक टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड बना दिया है- इंग्लैंड
•    जिस देश में आसियान-इंडिया प्रवासी भारतीय दिवस जनवरी 2018 में आयोजित किया जाएगा- सिंगापुर
•    जिस देश ने अमेरिका का अनुसरण करते हुए इजरायल का अपना दूतावास यरुशलम में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है- ग्वाटेमाला
•    जिस राज्य सरकार ने रायगढ़ किले हेतु 17 सदस्यीय विकास प्राधिकरण स्थापित किया है- महाराष्ट्र
•    जिस भाषा की फिल्मों के जाने-माने अभिनेता पार्थ मुखोपाध्याय का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया- बांग्ला
•    हाल ही में यह शहर देश का पहला ऐसा शहर बन गया है जिसे अपनी ब्रांड पहचान और लोगो मिल गया है- बेंगलुरु
•    वह देश जिसने हाल ही में दक्षिण क्षेत्रीय बैडमिंटन का ख़िताब जीता है – भारत
•    वह मंत्रालय जिसका नाम बदलकर हाल ही में शिक्षा मंत्रालय रखा गया है - मानव संसाधन मंत्रालय
•    इन्हें हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है - मोहम्मद अल जोंडी
•    वह स्थान जहां भारत की पहली लोकल वातानुकूलित ट्रेन का संचालन आरंभ किया गया – मुंबई
•    नासा का स्पेस टेलिस्कोप जिसके द्वारा हमारे सौरमंडल जितना ही बड़ा एक और सौरमंडल खोजा गया – केपलर
•    वह नेता जिसे दूसरी बार गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया – विजय रूपाणी
•    ब्रिटेन के सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स ऐंड बिज़नेस रिसर्च (सीईबीआर) कंसल्टेंसी के अनुसार, वह देश जो 2018 में यूके और फ्रांस को पछाड़कर डॉलर में विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा- भारत
•    भारतीय टीम आईसीसी टी-20 रैंकिंग में श्रीलंका पर क्लीनस्वीप के बाद 121 रैंकिंग पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान से जितने स्थान पर पहुंच गई है- दूसरे
•    योग गुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने छत्तीसगढ़ में खाद्य एवं हर्बल इकाई लगाने के लिए राज्य सरकार के साथ जितने करोड़ रुपये का समझौता किया है- 671
•    भारतीय मुक्केबाज़ी दल ने कज़ाकिस्तान के कारागंडा में आयोजित गालिम ज्हार्यलगापोव टूर्नामेंट में कुल जितने पदक जीते- पदक
•    पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आज़म ने चैरिटी टी-10 मैच में शाहिद अफरीदी फाउंडेशन ग्रीन टीम से खेलते हुए जितने गेंदों पर क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज़ शतक जड़ दिया- 26
•    जिस देश द्वारा विकसित दुनिया के सबसे बड़े एम्फीबियस एयरक्राफ्ट (पानी और ज़मीन पर लैंडिंग-टेकऑफ करने में सक्षम) AG600 ने 24 दिसम्बर 2017 को अपनी पहली उड़ान भरी- चीन
•    वह राज्य जिसमें मृदा स्वास्थ्य कार्ड एप्प योजना शुरू की गई है – राजस्थान
•    इन्हें हाल ही में ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स के महासचिव के रूप में नियुक्त किया गया है - पंकज घीया
•    गोवा में भारतीय तटरक्षक बल द्वारा इस अपतटीय निगरानी जहाज का हाल ही में जलावतरण किया गया – सुजय


वर्ष 2017 के टॉप-50 घटनाक्रम


ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 10 December 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..