1. हाल ही में किस देश में सिनेमाघरों पर लगी रोक हटाई गई है?
सऊदी अरब में सिनेमाघरों पर लगी रोक हटाई गई है| सिनेमाघर पर 1970 के दशक में मुस्लिम कट्टरपंथी विचारधारा द्वारा सिनेमाघरों को सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान के लिए खतरा मानते हुए रोक लगाई गई थी|
2. हाल ही में हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स में ब्लैक रॉड के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स में ब्लैक रॉड के रूप में सारा क्लार्क को नियुक्त किया गया है| सारा इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला है| सारा वर्तमान में ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब में चैम्पियनशिप की निदेशक पद पर कार्यरत है| ब्लैक रॉड के कर्तव्यों में संसद के राज्य के उद्घाटन में रानी के
भाषा को सुनने के लिए सांसदों को बुलाने की जिम्मेदारी शामिल है| सारा क्लार्क को लेडी अशर ऑफ़ ब्लैक रॉड नाम से जाना जायेगा|
3. मरियम नवाज कौन है?
मरियम नवाज पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी है| हाल ही में मरियम नवाज को विश्व की 11 सर्वाधिक शक्तिशाली महिलाओं में शामिल किया गया है| इन्हें पाकिस्तान में नवाज की राजनितिक उत्तराधिकारी और राइट हैंड के रूप में जाना जाता है|
4. वीरेंद्र कुमार कौन है?
वीरेंद्र कुमार केरल के जदयू पार्टी के सांसद है| हाल ही में इन्होनें अपने पद से इस्तीफा दे दिया है| इन्होनें कहा कि यह नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू सदस्य नही रहना चाहते है, इसलिए इन्होनें अपने पद से इस्तीफा दिया है|
5. हाल ही में ला लिगा के मोस्ट गोल स्कोरर और बेस्ट प्लेयर पुरस्कार से किस खिलाडी को सम्मानित किया गया है?
ला लिगा के मोस्ट गोल स्कोरर और बेस्ट प्लेयर पुरस्कार से स्पेनिश फुटबॉल बार्सिलोना के लियोनेल मेसी को सम्मानित किया गया है| इन्हें यह पुरस्कार 2016-17 सीजन में सबसे ज्यादा 37 गोल करने के लिए दिया गया है|
6. हाल ही में फीफा क्लब वर्ल्ड कप का खिताब किसने जीता है?
फीफा क्लब वर्ल्ड कप का खिताब स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड ने जीता है| रियल मैड्रिड ने फीफा क्लब वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ब्राजीलियन क्लब ग्रेमियो को 1-0 से हराकर यह ख़िताब जीता है| रियल मैड्रिड की टीम पहली ऐसी टीम है, जिसने टूर्नामेंट में अपना खिताब बरकरार रखा है। रियल मैड्रिड ने चार साल में तीसरी बार फीफा क्लब वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। इससे पहले क्लब 2014 औैर 2016 में भी चैंपियन बना था। यह रियल मैड्रिड का साल 2017 का पांचवां खिताब है। इस साल उसे ला लिगा, चैंपियंस लीग, यूईएफए सुपर कप और स्पेनिश कप भी जीते हैं। यह क्लब के 115 साल के इतिहास में पहली बार है, जब उसने एक साल में पांच खिताब जीते है|
7. काका का संबंध किस खेल से है?
काका का संबंध फुटबॉल से है| काका ब्राज़ील फुटबॉल टीम की तरफ से खेलते है| काका 2002 में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली ब्राजील की टीम का हिस्सा थे। काका 2007 में प्लेयर ऑफ ईयर बनने वाले पहले ब्राजीलियन फुटबॉलर थे| हाल ही में इन्होनें फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की है|
8. बॉर्डर से ड्रग तस्करी रोकने के लिए अमेरिका और मैक्सिको के बीच सहमती कब बनी थी?
बॉर्डर से ड्रग तस्करी रोकने के लिए अमेरिका और मैक्सिको के बीच सहमती 16 दिसम्बर 1997 में बनी थी| इसके तहत दोनों देशों की सेनाओं को करीब 3200 किलोमीटर लंबी सीमा पर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाना था, जिससे तस्करी को रोका जा सके। अमेरिका और मैक्सिको ने 1999 में इसी घोषणापत्र के आधार पर समझौता भी किया था, लेकिन यह समझौता कामयाब नहीं रहा और बॉर्डर से ड्रग तस्करी नहीं रुकी थी।
9. हांगकांग, चीन के अधीन रहेगा ब्रिटेन ने इस बात पर सहमति कब जताई थी?
हांगकांग, चीन के अधीन रहेगा ब्रिटेन ने इस बात पर सहमति 21 दिसम्बर 1984 में जताई थी| ब्रिटेन की प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर और चीन में उनके समकक्ष झाओ जियांग ने साझा समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें इस बात पर फैसला हुआ था कि तेरह सालों के बाद हांगकांग चीन के अधीन होगा। दोनों मुल्कों के बीच हुई इस संधि के मुताबिक 1997 में हांगकांग में ब्रिटेन के 155 सालों का शासन समाप्त होना था। हांगकांग 19वीं सदी में हुए पहले ‘अफीम युद्ध’ के बाद ब्रिटिश शासन के अधीन चला गया था। नई संधि के बाद दोनों देशों में व्यापार और राजनयिक क्षेत्र में नए संबंधों की शुरुआत भी हुई थी।
10. राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है?
राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण दिवस प्रतिवर्ष 14 दिसम्बर को मनाया जाता है| यह दिवस विदुयत मंत्रालय के अंतर्गत ऊर्जा दक्षता और संरक्षण के महत्व के बारें में लोगों में जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है|
सऊदी अरब में सिनेमाघरों पर लगी रोक हटाई गई है| सिनेमाघर पर 1970 के दशक में मुस्लिम कट्टरपंथी विचारधारा द्वारा सिनेमाघरों को सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान के लिए खतरा मानते हुए रोक लगाई गई थी|
2. हाल ही में हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स में ब्लैक रॉड के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स में ब्लैक रॉड के रूप में सारा क्लार्क को नियुक्त किया गया है| सारा इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला है| सारा वर्तमान में ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब में चैम्पियनशिप की निदेशक पद पर कार्यरत है| ब्लैक रॉड के कर्तव्यों में संसद के राज्य के उद्घाटन में रानी के
भाषा को सुनने के लिए सांसदों को बुलाने की जिम्मेदारी शामिल है| सारा क्लार्क को लेडी अशर ऑफ़ ब्लैक रॉड नाम से जाना जायेगा|
3. मरियम नवाज कौन है?
मरियम नवाज पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी है| हाल ही में मरियम नवाज को विश्व की 11 सर्वाधिक शक्तिशाली महिलाओं में शामिल किया गया है| इन्हें पाकिस्तान में नवाज की राजनितिक उत्तराधिकारी और राइट हैंड के रूप में जाना जाता है|
4. वीरेंद्र कुमार कौन है?
वीरेंद्र कुमार केरल के जदयू पार्टी के सांसद है| हाल ही में इन्होनें अपने पद से इस्तीफा दे दिया है| इन्होनें कहा कि यह नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू सदस्य नही रहना चाहते है, इसलिए इन्होनें अपने पद से इस्तीफा दिया है|
5. हाल ही में ला लिगा के मोस्ट गोल स्कोरर और बेस्ट प्लेयर पुरस्कार से किस खिलाडी को सम्मानित किया गया है?
ला लिगा के मोस्ट गोल स्कोरर और बेस्ट प्लेयर पुरस्कार से स्पेनिश फुटबॉल बार्सिलोना के लियोनेल मेसी को सम्मानित किया गया है| इन्हें यह पुरस्कार 2016-17 सीजन में सबसे ज्यादा 37 गोल करने के लिए दिया गया है|
6. हाल ही में फीफा क्लब वर्ल्ड कप का खिताब किसने जीता है?
फीफा क्लब वर्ल्ड कप का खिताब स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड ने जीता है| रियल मैड्रिड ने फीफा क्लब वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ब्राजीलियन क्लब ग्रेमियो को 1-0 से हराकर यह ख़िताब जीता है| रियल मैड्रिड की टीम पहली ऐसी टीम है, जिसने टूर्नामेंट में अपना खिताब बरकरार रखा है। रियल मैड्रिड ने चार साल में तीसरी बार फीफा क्लब वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। इससे पहले क्लब 2014 औैर 2016 में भी चैंपियन बना था। यह रियल मैड्रिड का साल 2017 का पांचवां खिताब है। इस साल उसे ला लिगा, चैंपियंस लीग, यूईएफए सुपर कप और स्पेनिश कप भी जीते हैं। यह क्लब के 115 साल के इतिहास में पहली बार है, जब उसने एक साल में पांच खिताब जीते है|
7. काका का संबंध किस खेल से है?
काका का संबंध फुटबॉल से है| काका ब्राज़ील फुटबॉल टीम की तरफ से खेलते है| काका 2002 में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली ब्राजील की टीम का हिस्सा थे। काका 2007 में प्लेयर ऑफ ईयर बनने वाले पहले ब्राजीलियन फुटबॉलर थे| हाल ही में इन्होनें फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की है|
8. बॉर्डर से ड्रग तस्करी रोकने के लिए अमेरिका और मैक्सिको के बीच सहमती कब बनी थी?
बॉर्डर से ड्रग तस्करी रोकने के लिए अमेरिका और मैक्सिको के बीच सहमती 16 दिसम्बर 1997 में बनी थी| इसके तहत दोनों देशों की सेनाओं को करीब 3200 किलोमीटर लंबी सीमा पर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाना था, जिससे तस्करी को रोका जा सके। अमेरिका और मैक्सिको ने 1999 में इसी घोषणापत्र के आधार पर समझौता भी किया था, लेकिन यह समझौता कामयाब नहीं रहा और बॉर्डर से ड्रग तस्करी नहीं रुकी थी।
9. हांगकांग, चीन के अधीन रहेगा ब्रिटेन ने इस बात पर सहमति कब जताई थी?
हांगकांग, चीन के अधीन रहेगा ब्रिटेन ने इस बात पर सहमति 21 दिसम्बर 1984 में जताई थी| ब्रिटेन की प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर और चीन में उनके समकक्ष झाओ जियांग ने साझा समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें इस बात पर फैसला हुआ था कि तेरह सालों के बाद हांगकांग चीन के अधीन होगा। दोनों मुल्कों के बीच हुई इस संधि के मुताबिक 1997 में हांगकांग में ब्रिटेन के 155 सालों का शासन समाप्त होना था। हांगकांग 19वीं सदी में हुए पहले ‘अफीम युद्ध’ के बाद ब्रिटिश शासन के अधीन चला गया था। नई संधि के बाद दोनों देशों में व्यापार और राजनयिक क्षेत्र में नए संबंधों की शुरुआत भी हुई थी।
10. राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है?
राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण दिवस प्रतिवर्ष 14 दिसम्बर को मनाया जाता है| यह दिवस विदुयत मंत्रालय के अंतर्गत ऊर्जा दक्षता और संरक्षण के महत्व के बारें में लोगों में जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है|